1st Time Credit Card के लिए कैसे अप्लाई करें, क्या Students को भी मिल सकता है Best Credit Card

अगर आप भी 1st Time Credit Card लेने की सोंच रहें है या फिर आप स्टूडेंट है या आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर कर के थक चुके है और आपको भी क्रेडिट कार्ड नहीं मिल रहा है तो इस आर्टिकल में हम आपको 1st Time Credit card लेने के कई ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आपको आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल जायेगा।

दरअसल क्रेडिट कार्ड केवल बैंक ही क्रेडिट स्कोर के बेस पर प्रोवाइड करते हैं, जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है उनको क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाता है और जिनका क्रेडिट स्कोर खराब होता है या फिर होता ही नहीं है उनको क्रेडिट मिलने का कम ही चांस होता है। लेकिन हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की क्रेडिट स्कोर ख़राब या कम होने के बाद भी कैसे क्रेडिट कार्ड लेना है।

यह भी पढ़ें : फ्री में क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करें।

1st time Credit Card on Salary or ITR

1st time Credit Card यानी की पहली बार क्रेडिट कार्ड लेने का सबसे आसान तरीका है की सैलरी स्लिप या ITR दिखा कर इसके लिए अप्लाई करना, अगर आपका सैलरी 25000 या उससे अधिक है तो बहुत ऐसे बैंक है जो आपको इतने सैलरी पर आसानी से क्रेडिट कार्ड दे देते है।

ऐसे में अप्लाई करने के दो तरीके होतें है या तो आप बैंक जाकर फॉर्म फिल-अप कर सकते हैं जो की एक बहुत ही जटिल प्रक्रिया है और दूसरा तरीका यह है की जिस बैंक का आपको क्रेडिट कार्ड चाहिए आप उस उसके वेबसाइट या App से अप्लाई कर सकते इसमें आपके वेरिफिकेशन और KYC वीडियो कॉल के माद्यम से किया जाता है, उसके बाद अगर आप एलिजिबल होते है तो बैंक आपको कुछ ही दिनों के अंदर क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करा देती है।

अगर ऐसे भी आपको नहीं मिल पाता है तो निचे के और तरीकों को देख सकते है, इसमें आपके ज्यादा चान्सेस है की आपको भी क्रेडिट कार्ड मिल जाये।

Add on Credit Card

यदि आपके Family Member में यानि की आपके माता, पिता, भाई या बहन किसी के पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको भी क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल सकता है, लगभग सभी बैंक Add On Credit Card का ऑप्शन प्रदान करते हैं, इस विकल्प के माध्यम से आप अप्लाई कर सकते है।

जैसे की अगर आपके पिताजी का क्रेडिट लिमिट 50000 है और आप Add On Credit Card 20000 के लिए अप्लाई करते हैं तो आपके पिताजी का क्रेडिट लिमिट अब 30000 ही रह जायेगा।

Add on Credit Card के माध्यम से 1st Time Credit Card अप्लाई करने पर आपको कार्ड तो मिल जायेगा, लेकिन आपका Credit Score नहीं बन पायेगा, इसमें अगर आप पेमेंट बाउंस करते हैं तो इसमें आपके Family Member के क्रेडिट स्कोर पर प्रभाव पड़ता है।

Pre-Approved Credit Card

बहुत कम ही ऐसे बैंक हैं जो Pre-Approved Credit Card आपको प्रदान करते हैं, जैसे की SBI, HDFC और भी कुछ बैंक है जिनमें ये सुविधा उपलब्ध हैं। इसमें बैंक आपके लेनदेन के आधार पर विचार करती हैं की आपको क्रेडिट कार्ड देना है की नहीं, अगर आप ज्यादा पैसों का लेनदेन करते हैं तो आपको 1st time Credit Card मिलने का मौका अधिक हो जाता है।

1st Time Credit Card On F.D

आप अगर ऊपर बताये गए सभी प्रक्रिया द्वारा अप्लाई करके देख चुके है फिर भी आपको क्रेडिट कार्ड नहीं मिल रहा है तो यह लास्ट और बेस्ट ऑप्शन है इस प्रक्रिया द्वारा आपको क्रेडिट कार्ड मिलना ही मिलना है। कई बैंक आपको Fixed Deposit (F.D) पर क्रेडिट कार्ड आसानी से दे देते है।

उसके लिए आपको कुछ पैसे Fix Deposit करना होता है, जिसपे आपको कुछ % का व्याज भी प्रदान करती हैं और बैंक आपके दिए गए पैसे के अनुशार ही आपका लिमिट तय करती हैं।

इसे भी पढ़ें:

Leave a comment

xiaomi अपना धाकड़ फोन mix flip बाजार मे उतारने वाला है, क्या है खास बाते हुंडई भारत में मेगा IPO के सलाह के लिए जेपी मॉर्गन और सिटी ग्रुप को किया नियुक्त Jadeja के परिवार मे War क्यो Guru Randhawa की नई फिल्म का Trailer हुआ रिलीज़ Super Star रजनीकांत के इस फिल्म में कपिल देव की Entry वरुण धवन की नई फिल्म Baby John का Teaser हुआ Release Misti पार्ट 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रेलर देखकार लग रहा है डर गोविंदा के घर जल्द ही बजने वाली है सहनाई…… आखिर किसकी अब भारत का UPI इन देशों में भी होगा शुरू, जानें कौन कौन देश है शामिल इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने बनाया दोहरा शतक Heeramandi: The Diamond Bazaar का आया First look Aakhir Palaayan Kab Tak फिल्म का जबरदस्त Teaser रिलीज कर दिया गया है। Sobhita Dhulipala ने इस हॉलीवुड मूवी से किया अपना डेब्यू बॉबी देओल ने अपने Birthday पर किया नए Movie का पोस्टर जारी दिल दहला देने वाली अजय देवगन की यह Horror Movie कब हो सकती है रिलीज… राम मंदिर पर बनाया जा रहा है यह बॉलीवुड का मूवी, शामिल होंगे ये सितारे Fighter Movie के रिलीज़ होने से पहले ही लगा बड़ा झटका किस फिल्म को मिलेगा 2024 का Oscar Award अंडर-19 विश्व कप में भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया पॉन स्टार्स’ सेलिब्रिटी रिक हैरिसन के बेटे एडम हैरिसन निर्धन हो गया