2024 की Upcoming Blockbuster Movies जाने क्या है बजट और कब होगी रिलीज

2023 में आने वाली कई Blockbuster Movies देखी ही होगी जैसे – Jawan, Pathan, Animal, Dunki, Sam Bahadur और Salaar इत्यादि।

तो दिल थाम के बैठिए क्योंकि 2024 भी 2023 से फिल्मों के मामले में कहीं कम नहीं है।

2024 की Upcoming Blockbuster Movies

2024 की भी Upcoming Blockbuster Movies Merry Christmas, Fighter, Kalki, Pushpa 3 और Singham again जैसी और भी कई Blockbuster Movies को लेकर आ रहा है

और अगर आप भी कहीं Hollywood Movies को देखना पसंद करते हैं तो उससे भी जुड़ी फिल्में जैसे Dead Pool-3, Joker: Folie a Deax, Dune: Part 2, Madame Web जैसी Action, Romance, Drama and Comedy से भरी हुई और कई फिल्में 2024 में रिलीज होगी।

Pushpa 2 Movie

तो बात करते हैं सबसे पहले Pushpa 2 Movie की जो 15 अगस्त 2024 को थियेटरों में धमाल मचाएगी

फिल्म में खूब सारे Actions, Emotions आदि देखने को मिलेगा और फिर से हमे वहीं Allu Arjun और Rashmika Mandhana की कमाल की जोड़ी देखने को मिलेगी

और इसका Teaser भी 7 April 2023 को Release हो चुका है, जिसमें दिखाया गया है की पुष्पा तिरुपति जेल से फरार हो चुका है और उसके पीछे की एक स्पेशल पुलिस फोर्स के टीम को लगाया गया है

फिर कुछ दिन बाद खबर आता है कि जंगल से एक शर्ट मिला है जिस पर आठ गोलियां का निशान है और कुछ नेताओं का बयान है कि क्या कोई गोलियों से भी बच सकता है

हालांकि यह पुष्टि नहीं है कि वह शर्ट पुष्पा का ही है लेकिन फिर भी मीडिया में यह बात फैल गई है की पुष्पा मारा गया है तथा यह भी बताया जा रहा है की पुष्पा जापान मलेशिया या फिर चीन में भी हो सकता है

इसके विरोध में लोग कहीं आग लगाते हैं तो कहीं तोड़फोड़ करते हैं ऐसा इसलिए की पुष्पा ने लोगों की खूब मदद की थी और वह लोगों का हीरो बन चुका है लोग बताते हैं कि पुष्पा ने किसी के बेटे के कैंसर का इलाज कराया है तो किसी के बेटी की शादी और किसी के लिए तो घर तक बनवा कर दिया है।

फिर कुछ दिन बाद एक खबर आती है जिसमें एक वीडियो को दिखाया गया है इस वीडियो में पुष्पा एक बाघ के साथ दिखता है बिल्कुल वही Pushpa Movie के अंदाज में अपनी दाढ़ी से हाथ फेरते हुए और इस पर एक काफी शानदार डायलॉग भी है अगर जंगल में कोई जानवर दो कदम पीछे ले तो समझो शेर आया है लेकिन जब शेर ही दो कदम पीछे ले तो समझो पुष्पा आया है और यहीं पर मूवी का टीजर का End हो गया है।

Pushpa 2 Movie के Director Sukumar है जो की Pushpa Movie के डायरेक्टर थे और वही प्रोड्यूसर भी है।

Kalki 2898 AD

अब दूसरे नंबर पर बात करते हैं Blockbuster Movie Kalki 2898 AD की जो की 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघर में अपनी ताबड़तोड़ एक्शन के साथ रिलीज होगी आपको यह भी पता होगा कि इस मूवी का टीजर रिलीज हो चुका है जिसमें सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण की जोड़ी देखने को मिली है

और इस मूवी का सबसे बड़ी खासियत की बात कर तो इसमें सबसे पौराणिक और सबसे आधुनिक साइंस का उसे किया गया है जिसमें कहीं हनुमान जी की मूर्ति तो कहीं शिवजी का त्रिशूल और एक पुरानी किला फिर महल के अंदर शंकर जी के शिवलिंग को भी दिखाया गया है

जो कि यह सब सनातन धर्म से जुड़ी है इस मूवी के नाम किरदार और पूरी टीचर से यह बात साफ जाहिर है यह मूवी पूरी तरह से पौराणिक कथाओं पर आधारित है तथा इस टीजर में एक बूढ़ा है जो इंग्लिश बोलते हुए नजर आ रहा है इससे यह बात स्पष्ट है कि इसमें कुछ अदर कंट्री की किरदार भी देखने को मिलेंगे

इस मूवी की सबसे बड़ी बात यही है कि इसमें हॉलीवुड के पुराने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी आपको देखने को मिलेंगे।

इस मूवी के डायरेक्टर नागाश्मी प्रोड्यूसर श्री अश्विनी डेट हैं जो की विजयंती मूवी कंपनी के फाउंडर और प्रोड्यूसर भी हैं तथा इसके लेखक स्वयं इस मूवी के डायरेक्टर नाग अश्विनी ही है और इस मूवी के बजट की बात करें तो 600 करोड़ की है।

इसे भी पढ़ें – Hrithik Roshan की Fighter Movie कब होगा रिलीज क्या है बजट

Indian 2 Movie

अब बात करतें हैं Indian 2 Movie की जो 3 नवंबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होगी जिसके Director S. Shankar Producer Subhaskaran, Allijarah, Udhaynidhi Stalin हैं तथा Story S. Shankar के द्वारा ही दिए गए हैं तथा इसको A Sreekar Prashad के द्वारा एडिटेड किया गया है तथा इसके Music के कार्यकर्ता Anirudh Ravichandar हैं। इसका Teaser भी रिलीज हो चुका है जिसको काफी लोग पसंद कर रहे हैं तथा इसमें आपको Hero के रूप में Kamal Haasan देखने को मिलेंगे। इसकी Production Companies Lyca Productions और Red Gaint Movies है और इसका Budget 250 करोड़ का है।

Leave a comment

xiaomi अपना धाकड़ फोन mix flip बाजार मे उतारने वाला है, क्या है खास बाते हुंडई भारत में मेगा IPO के सलाह के लिए जेपी मॉर्गन और सिटी ग्रुप को किया नियुक्त Jadeja के परिवार मे War क्यो Guru Randhawa की नई फिल्म का Trailer हुआ रिलीज़ Super Star रजनीकांत के इस फिल्म में कपिल देव की Entry वरुण धवन की नई फिल्म Baby John का Teaser हुआ Release Misti पार्ट 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रेलर देखकार लग रहा है डर गोविंदा के घर जल्द ही बजने वाली है सहनाई…… आखिर किसकी अब भारत का UPI इन देशों में भी होगा शुरू, जानें कौन कौन देश है शामिल इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने बनाया दोहरा शतक Heeramandi: The Diamond Bazaar का आया First look Aakhir Palaayan Kab Tak फिल्म का जबरदस्त Teaser रिलीज कर दिया गया है। Sobhita Dhulipala ने इस हॉलीवुड मूवी से किया अपना डेब्यू बॉबी देओल ने अपने Birthday पर किया नए Movie का पोस्टर जारी दिल दहला देने वाली अजय देवगन की यह Horror Movie कब हो सकती है रिलीज… राम मंदिर पर बनाया जा रहा है यह बॉलीवुड का मूवी, शामिल होंगे ये सितारे Fighter Movie के रिलीज़ होने से पहले ही लगा बड़ा झटका किस फिल्म को मिलेगा 2024 का Oscar Award अंडर-19 विश्व कप में भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया पॉन स्टार्स’ सेलिब्रिटी रिक हैरिसन के बेटे एडम हैरिसन निर्धन हो गया