नए साल 2024 के शुरुआती में सिनेमा घरों में धमाका लाने के लिए कौन-कौन फिल्में आ रही है जनवरी मे एक से एक बढ़कर फिल्मों की लरीयां लगने वाली है
Contents
The Diplomat
जॉन अब्राहम की यह फिल्म हाई ऑक्टेन ड्रामा मूवी होने वाली है जिसे शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है फिल्म में जॉन अब्राहम, सादिया , जगजीत साधु , और कुमद मिश्रा, शारीब हासमी दिखने वाले हैं
इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक इंडियन Diplomat के रोल में दिखाई देंगे यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित होगी फिल्म में हमें एक इंडियन डिप्लोमेट की कहानी को देखनी होगी जो एक इंडियन लड़की को पाकिस्तान से निकलकर वापस इंडिया लाता है यह फिल्म 11 जनवरी 2024 को सिनेमाघर में आयेंगी
Hanuman
यह फिल्म एक सुपर हीरो फिल्म होने वाली है इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज है क्योंकि यह फिल्म हनुमान जी की शक्तियों पर आधारित है
इस फिल्म के लीड रोल में Teja Sajja, Amritha Aiyer, Varalaxmi Sarathkumar, Vinay Rai जैसे कमाल के एक्टर विलन के रोल मे इस फिल्म में होंगे
इस Movie को Prasanth Varma डायरेक्ट कर रहे हैं यह मूवी उनके करियर का पहला सुपर हीरो मूवी होने वाला है यह मूवी सिनेमाघर में 12 जनवरी 2024 को आने वाली है
Merry Christmas
यह एक रोमांटिक थ्रिलर मूवी होने वाली है इसमें लिड रोल में विजय सेतुपति एवं कैटरीना कैफ दिखाई देंगे
यह फिल्म हिंदी और तमिल में रिलीज होने वाली है इस फिल्म का डायरेक्ट श्री राम राघवन द्वारा किया गया है यह फिल्म एक रात में घटने वाली उजागर करने वाली है यह यह फिल्म सिनेमा घर में 12 जनवरी 2024 को देखने को मिलेगी
Lal Salaam
यह मूवी एक स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी होने वाली है यह फिल्म क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमेंगी जिसमें लीड रोल में रजनीकांत विष्णु विशाल है पोंगल के शुभ अवसर पर आने वाली है और यह फिल्म मुख्ता चार भाषाओं में रिलीज होने वाले हिंदी तमिल कन्नड़ और मलयालम भाषा में आएगी
इस मूवी को डायरेक्ट ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है 12 जनवरी 2024 के मौके पर आएगी
Captain Miller
कैप्टन मिलर भारतीय तमिल भाषा के एक्शन एडवेंचर फिल्म होने वाली है यह फिल्म धनुष के करियर का सबसे बड़े फिल्म होगी यह pen इंडिया मूवी होने वाली है इस मूवी का डायरेक्ट अरुण माथेश्वरण द्वारा किया गया है यह मूवी पोंगल के शुभ अवसर पर 12 जनवरी 2024 के मौके पर आएगी
Saindhav
यह फिल्म एक पेन इंडिया एक्शन ड्रामा फिल्म है जिससे शैलेश कोलनो ने डायरेक्ट किया है इस मूवी में लीड रोल में वेंकटेश डगुपति नवाजुद्दीन सिद्दीकी आर्य श्रद्धा सारनाथ अच्छे-अच्छे एक्टर है इस फिल्म का ट्रेलर कमल को देखने को फैंस को मिला है जिसमें हाई ऑक्टेन एक्शन था यह मूवी 13 जनवरी 2024 को रिलीज होगी
Main Atal hoon
यह फिल्म हिंदी भाषा के जीवनी आधारित फिल्म होगी जो कि अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर आधारित होगी जो इंडिया के प्राइम मिनिस्टर रह चुके हैं इस फिल्म के में लीड में पंकज त्रिपाठी इस फिल्म को डायरेक्ट रवि जाधव द्वारा की गई हैया फिल्म सिनेमाघर में 19 जनवरी 2024 को रिलीज होगी
Thangalaan
थंगालान भारतीय तमिल भाषा के एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी जो Pa. Ranjith द्वारा डायरेक्ट किया गया है इस मूवी का ट्रेलर फैंस को पागल कर दिया है जिसे बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इस फिल्म के लीड रोल में विक्रम मालविका मोहन और भी अच्छे-अच्छे एक्टर है यह फिल्म 26 जनवरी 2024 के मौके पर सिनेमाघर में आने वाली है
Fighter
बॉलीवुड के ग्रीक God रितिक रोशन के एक्शन फिल्म है जिसमें अनिल कपूर दीपिका पादुकोण एयर फोर्स के लीड रोल में दिखेंगे यह फिल्मसिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट किया गया है जो की पठान जैसी बड़ी-बड़ी फिलमो को डायरेक्ट कर चुके हैं Fighter Movie 25 जनवरी 2024 के मौके पर सिनेमाघर में आने वाली है
Malaikottai Vaalibani
मलाइकोट्टई वालिबन एक भारतीय मलयालम भाषा की पीरियड एक्शन फिल्म हैं जिसके लीड रोल में मोहनलाल सोनाली कुलकर्णी हरीश पैरोडी और भी अच्छे-अच्छे एक्टर हैं इस फिल्म को डायरेक्ट लियो जोश पलेसरी कर रहे हैं यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघर में देखने को मिलेगी