Captain Miller Trailer : साउथ सिनेमा इंडस्ट्रीज के सुपरस्टार धनुषका कैप्टन मिलर मूवी का ट्रेलर यूट्यूब पर बीते शनिवार के रात्रि में आया और धनुष खूंखार डाकू के रोल मे नजर आए।
Contents
Captain Miller Trailer
साउथ सुपरस्टार धनुष के अपकमिंग मच अवटेड मूवी Captain Miller का दमदार टेलर GoldMines YouTube चैनल पर बीते शनिवार रात्रि में आया इस टेलर मे एक्टर धनुष खतरनाक रोल में नजर आए उनका नया लुक लोगों का रोगटे खडे कर दिया कैप्टन मिलर मूवी में जो नया लुक धनुष का आया है उसे जमकर लोगों ने तारीफ किया और बोला यह मुवी भी सुपरहिट होगी।
धनुष का Action Seen और डायलक छा गया
कैप्टन मिलर में धनुष ने अपना लुक एवं स्टाइल से लोगों का अपने ओर ध्यान खिचा है धनुष का लुक में लंबे बाल एवं घने दाढ़ी होने के कारण उनका लुक बहुत ही खूंखार दिखाई दे रहा है 2.55sec के ट्रेलर में धनुष ने अकेले ही अंग्रेजों के खिलाफ लड़ रहे हैं धनुष कभी गोलियों का बौछार कर रहे हैं।
दुश्मनों के ऊपर तो कभी तेज तलवार धारों से मौत के घाट उतार रहे हैं अपने दुश्मनों का, टेलर में उनका खूंखार लुक इन्ही कारणो से प्रतीत हो रहा है ट्रेलर में साफ दिखाई दे रहा है की धनुष एक गांव को अंग्रेजी शासन हुकूमत से बचा रहे हैं इस दौरान वह मोस्ट वायलेंस मैन के तौर पर एक खूंखार के जैसे उनका लुक दिखाई दे रहा है टेलर का शुरुआत कुछ इन शब्दों से होता है अंग्रेजों के नजर में है तो मैं एक डकैत हूं।
Captain Miller मे धनुष का डायलक और Face Expression लोगो को बहुत पंसद आया
Captain Miller मे धनुष एक डायलक बोलते हैं “तूने शैतान के बारे में सुना ही होगा वह शैतान मैं ही हूं जिसे लोग प्यार से बोलते हैं captain Miller जिसके बाद धडा धड गोलियों की बरसात होने लगती है उनके डायलॉग डिलीवरी एवं उनके एक्शन से उनके फैंस में इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज छाया हुआ है।
लोग बोले मैं दाग देना चाहूंगा उस एडिटर को जिसने “कैप्टन मिलर ” का ट्रेलर कट किया है लोगों का कहना है की 2024 का बेस्ट टेलर कट कैप्टन मिलर हो सकता है मीडिया रिपोर्ट और लोगों का कहना है कि जब धनुष अंग्रेजी शासन हुकूमत से लड़ रहे हैं तो उन्हें RRR जैसी बिग बजट मूवी का feel आ रहा है।
टेलर में बहुत ज्यादा ही वाइलेंस है कुछ ब्रिटिश सैनिकों को धनुष खंभे से बांधकर उन्हें बम सहित फोड़ देते हैं इसी वाइलेस के करण सेंसर बोर्ड ने लास्ट क्लाइमैक्स में का 5 मिनट का लमसम कुछ seen को कट करने के आदेश दिए हैं जिन में बहुत ज्यादा वायलेंस है गाली गलौज तथा कथित ऐसा सेंसर बोर्ड का मानना है।
बकी इस ट्रेलर में धनुस looks so good Different different अवतार और सिर्फ अवतार हि नही हर अवतार में उनका Face expression कमाल का दिखाई दे रहा है टेलर 2 मिनट खत्म होने के बाद 14 सेकंड तक उनके डिफरेंट डिफरेंट फेस एक्सप्रेशन एवं लुक को दिखाया जा रहा है ।
Captain Miller के Casting
कैप्टन मिलर के कास्टिंग डिजाइन की बात करें तो लीड रोल में धनुष शिवा राजकुमार प्रियंका मोहन सुंदीप कृष्णा नशार और भी बड़े-बड़े एक्टर इस फिल्म में होंगे।
Captain Miller इस दिन हो रिलीज
धनुष का फिल्म कैप्टन मिलर का निर्देशन अरुण माथेश्वरण और सत्य ज्योति फिल्म के द्वारा निर्मित किया जा रहा है यह फिल्म एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी।
सेंट्रल बोर्ड आफ फिल्म सर्टिफिकेसन यानी सेन्सर बोर्ड से फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिल चुका है यह फिल्म हिंदी के अलावा कई साउथ भाषाओं में आईमैक्स एवं 2Dदोनों प्रारूप में दुनिया भर में 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघर में आएगी।
Read More :