Top 5 Crazy Ai Tools: Ai आपके साथ नहीं होगा तो आप बहुत हैं पीछे हो जाओगे, जी हां AI सिखना बहुत ही Important है, आने वाले सालों मे Ai जैसे-जैसे एडवांस होगा वैसे-वैसे हमें उसकी जरूरत पड़ेगी।
अगर हम Ai का नॉलेज नहीं रखते हैं तो हम कंपटीशन से काफी पीछे हो जाएंगे, तो इन Top 5 Crazy Ai tool के बारे में आपका नॉलेज होना चाहिए।
Contents
Norton Genie Ai tool
Top 5 Crazy Ai Tools के लिस्ट मे नंबर पहले पर Ai टूल है जिसका नाम Norton Genie यह ai टूल आपको स्कैम से बचाएगा हम जानते हैं जैसे कि हमारे मोबाइल फोन पर अलग-अलग प्रकार के स्कैम लिंक जैसे आते रहते हैं तो इस वेबसाइट के मदद से हम उसे लिंक को कॉपी करके इस वेबसाइट में पेस्ट करने से यह वेबसाइट हमें बताता है कि यह स्कैम है या फिर नहीं है ऐसे में Ai tool हमारी यह मदद करता है।
दोस्तों हम बता दे कि यह ऐप है लेकिन यह हमारे इंडिया में उपलब्ध नहीं है लेकिन हमें इसे उसे करना है तो इसके वेबसाइट पर जाकर हम इसे अपने कामों में ला सकते हैं और स्कैम से बच सकते हैं।
Claude Ai Tool
Top 5 Crazy Ai Tools के लिस्ट के दूसरे नंबर पर Ai टूल है जिसका नाम Claude AI यह AI basically एक सिंपल सा Ai टूल है जिसकी मदद से हम बड़े से बड़े डॉक्यूमेंट को इस Ai के मदद से Analysis करके हमें यह बताता है कि इसमें क्या लिखा है और खुशी की बात यह है कि इस Ai टूल में 2023 तक का डाटा उपलब्ध है और इसमें Prompt लिखने की करैक्टर 7000 तक है Chat GPT के मुकाबले यह Ai टूल फ्री है Chat GPT 2021 किसका दाता उपलब्ध है।
वन ऑफ़ द बिगेस्ट स्किल्स जो दुनिया भर में सभी कंपनियां देख रहे हैं वह है प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग कोर्स अगर आपको Ai के साथ बात करना आ गया तो आप जीत गए, आपकी दुनिया बदल जायेगी।
तो दोस्तों हम आपको बता दें कि प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग कोर्स एक अच्छी स्किल्स कोर्स मानी जा रही है कंपनियों की नजर में, Google पर यह कोर्स बिल्कुल फ्री है।
OnePlus AI Music Studio
Top 5 Crazy Ai Tools के लिस्ट में OnePlus AI Music Studio है, जो क्रिएटिव Musician और Artists लोगों के लिए हैं इस स्टूडियो में आप म्यूजिक क्रिएट कर पाओगे सिर्फ म्यूजिक ही नहीं वह वीडियो भी Create कर पाओगे जो आपको चाहिए सिर्फ आपको Text देना है कि आपको कैसा म्यूजिक चाहिए Rap या Classic, Pop इत्यादि जैसी म्यूजिक चाहिए वैसा म्यूजिक क्रिएट करके यह Ai टूल दे देगा तो यह टूल आपको काफी मदद कर सकता है।
Microsoft Designer Ai
दोस्तों आपको नए-नए इमेज जनरेट करना है आपकी जो इमेजिनेशन है आप इमेजिनेशन में जो सोच रहे हैं वह रियलिटी में आपको क्रिएट करना है तो आप कर पाओगे Microsoft Designer के साथ, Top 5 Crazy Ai Tools के लिस्ट का यह Ai टूल आपके लिए ही है
यह ai tool एस्पेशली डिजाइनर के लिए है आप इसे पोस्टर Ad Campaign उसके लिए art work बनाने है तो बना पाओगे कुछ भी बनाने के लिए अगर आपको क्रिएटिव इमेज बनानी है तो यह टूल आपकी मदद कर सकता है और यह बिल्कुल फ्री भी है
GPT Zero Ai (in the list of Top 5 Crazy Ai Tools)
दोस्तों बहुत सारी वीडियो text article लोग Ai की मदद से सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं तो आपको पता लगाना है कि यह Text article human ने लिखा है कि Ai ने लिखा हुआ है तो उसके लिए भी एक टूल है GPT Zero जो की Top 5 Crazy Ai Tools के लिस्ट में पांचवे नंबर पर है।
जो भी आपको लग रहा है कि यह आर्टिकल ह्यूमन ने नहीं लिखा है तो वह आर्टिकल आप इस वेबसाइट में डालिए यह टुल आपको डिटेल में बता देगा ai ने लिखा या ह्यूमन ने लिखा है और आपको स्नैपशॉट भी दे देगा और प्रोबेबिलिटी भी बताया कि कितना परसेंटेज चांसेस है।
यह बेबसाइट उन लोगों के लिए मदद कार होगी जो ब्लॉगिंग करते हैं और आर्टिकल अपने Writer से लिखवाते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी।
इसे भी पढ़ें: