Skoda Enyaq iV Electric Car: 60 लाख की Electric कार देगी Top कंपनियों को टक्कर, जानें क्या है Best फीचर्स

Skoda Enyaq iV Electric Car: दरअसल स्कोडा ने पिछले 2 सालों में ही 1 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेचीं है, उसी कड़ी में स्कोडा 2024 में अपनी एक इलेक्ट्रिक कार लांच करेगी जिसका नाम Skoda Enyaq iV है। यह कंपनी अंतरास्ट्रीय बाजार में इस कार की 5 वेरिएंट लेन वाली है। इस कार आपको कई सारे फीचर्स, 360-degree Camera और ADAS तकनीकी के साथ आने वाली है।

Skoda Enyaq iV Specifications

Skoda Auto के इस कार में काफी अच्छे अच्छे फीचर्स देखने को मिलते है, इसके साथ-साथ इसमें सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा गया है, इस कार में आपको 3 बैटरी ऑप्शन देखने को मिलेगा, इस कर आपको 13 इंच टचस्क्रीन दिया हुआ है जो की कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर से लैश है, इसमें आपको आटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा।

FeatureDetails
Variants50, 60, 80, 80X, vRS (Intl.)
Battery Options52kWh, 58kWh, 77kWh (Intl.)
Drivetrain OptionsRWD (52kWh, 58kWh), AWD (77kWh)
Range (77kWh)Up to 510km
Charging Time (125kW)38 mins (5-80%)
Infotainment13″ touchscreen, connected tech
Additional FeaturesHead-up display, panoramic sunroof, massage seats, tri-zone climate control
Safety FeaturesUp to nine airbags, 360-degree-camera, adaptive cruise control, blind spot detection
RivalsKia EV6, Hyundai Ioniq 5, BMW i4

Skoda Enyaq iV Cabin

Skoda Enyaq iV में आपको इंटेरेअर लुक काफी शानदार देखने को मिलेगा इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमें ड्राइवर का सीट मसाज तकनीकी के साथ आता है, इस इलेक्ट्रिक कार में Panoramic Sunroof दिया हुआ है और इसमें 13 इंच का टचस्क्रीन दिया है जो की इंफोटेनमेंट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

Skoda Enyaq iV Battery and Range

अंतरास्ट्रीय तौर पर यह कार तीन बैटरी पैक ऑप्शन के साथ उपलब्ध है: पहला 52kWh, दूसरा 58kWh,और तीसरा 77kWh. बैटरी के छोटे पैक यानि की 52kWh और 58kWh दोनों केवल रियर-व्हील ड्रेन-ट्रैन के साथ जोड़ा गया है, जबकि बड़ा पैक यानि की 77kWh रियर और आल व्हील ड्रेन-ट्रैन के साथ जोड़ा गया है।

कंपनी का दावा है की सबसे बड़ा पैक यानि की 77kWh का Range तक़रीबन 510km तक का रेंज देखने को मिलेगा। इसके चार्जिंग की बात करें तो इसमें 125kW का फ़ास्ट चार्जर दिया हुआ है, जो की इस कार को 5% से 80% तक चार्ज करने में लगभग 38 मिनट का समय लेता है।

Variants and Colour

Skoda enyaq iv Varients and Colours

अंतरास्ट्रीय तौर पर यह कंपनी स्कोडा Enyaq iV को 5 वैरिएंट्स और 1 कलर में बाजार में उपलब्ध कराएगी। इन सभी वेरिएंट में कोई ज्यादा फर्क नहीं है।

  • Skoda Enyaq iV 50
  • Skoda Enyaq iV 60
  • Skoda Enyaq iV 80
  • Skoda Enyaq iV 80X
  • Skoda Enyaq iV vRs

सूत्रों से पता चला है की यह कार केवल 1 रंग यानि की White कलर में ही उपलब्ध रहेगी।

Enyaq iV Safety

इस कार की सेफ्टी की बात करें तो यह कार इस मामले में भी यह कंपनी बहुत आगे है, सभी पैसेंजर्स को ध्यान में रखते हुए ड्राइवर समेत अन्य पैसेंजर्स के लिए कुल 9 एयरबैग्स के सुविधा से लैश है, इसमें 360-degree-camera का फीचर भी मौजूद है

और साथ ही साथ Enyaq iV में Advanced driver assistance system यानि की (ADAS) फीचर दिया हुआ है, जो की Cruise Control और Spot Blind Detection में काफी मदद करता है, जिससे दुर्घटना होने की दर कम हो जाता है।

Price & Launch Date in India

इस कार का भारत में लांच होने का संभवतः डेट 5 फरवरी 2024 है और यहाँ इसका प्राइस(ex-showroom) 60 लाख के करीब हो सकता है।

Rivals

स्कोडा एनयाक आई-वि का मुकाबला भारतीय बाजार में Kia EV6, Hyundai Ioniq 5 और BMW i4 से होता है।

इसे भी पढ़ें:

Leave a comment

xiaomi अपना धाकड़ फोन mix flip बाजार मे उतारने वाला है, क्या है खास बाते हुंडई भारत में मेगा IPO के सलाह के लिए जेपी मॉर्गन और सिटी ग्रुप को किया नियुक्त Jadeja के परिवार मे War क्यो Guru Randhawa की नई फिल्म का Trailer हुआ रिलीज़ Super Star रजनीकांत के इस फिल्म में कपिल देव की Entry वरुण धवन की नई फिल्म Baby John का Teaser हुआ Release Misti पार्ट 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रेलर देखकार लग रहा है डर गोविंदा के घर जल्द ही बजने वाली है सहनाई…… आखिर किसकी अब भारत का UPI इन देशों में भी होगा शुरू, जानें कौन कौन देश है शामिल इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने बनाया दोहरा शतक Heeramandi: The Diamond Bazaar का आया First look Aakhir Palaayan Kab Tak फिल्म का जबरदस्त Teaser रिलीज कर दिया गया है। Sobhita Dhulipala ने इस हॉलीवुड मूवी से किया अपना डेब्यू बॉबी देओल ने अपने Birthday पर किया नए Movie का पोस्टर जारी दिल दहला देने वाली अजय देवगन की यह Horror Movie कब हो सकती है रिलीज… राम मंदिर पर बनाया जा रहा है यह बॉलीवुड का मूवी, शामिल होंगे ये सितारे Fighter Movie के रिलीज़ होने से पहले ही लगा बड़ा झटका किस फिल्म को मिलेगा 2024 का Oscar Award अंडर-19 विश्व कप में भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया पॉन स्टार्स’ सेलिब्रिटी रिक हैरिसन के बेटे एडम हैरिसन निर्धन हो गया