Big Update of OnePlus 12 SERIES, जानें सारी Specifications and Launching Date

नए साल के आते ही आपने देखा की सभी Companies अपने अपने Brand लेकर Market में धीरे धीरे आ रही है जैसे की Oppo Reno, Infinix smart 8, Redmi Note 13 और Vivo X100 आदि और भी कई सारे Brands

इसी बीच एक और चीनी Company अपने Brand को लेकर Market में आ रही है जिसका नाम OnePlus है, और इस Series में Company अपने दो Handset लेकर आ रही है पहला है OnePlus 12 और दूसरा OnePlus 12R तो आइए आज के इस आर्टिकल में हम अच्छे तरह से इन दोनों Handset के बारे में जानते हैं।

OnePlus 12

OnePlus 12 Photo

सबसे पहले हम बात करते हैं OnePlus 12 की, जिसमे Company Snapdragon 8 Gen 3 का Processor दे रही है, Battery की बात करे तो 5400 mAh का है, जिसके साथ 100W का Superfast Charger भी मिल रहा है तथा यह बैटरी 50W का Wireless Charging और 10W का Reverse Wireless Charging Support करती है, और वही 256 Gigabyte (GB) का Storage तथा 12 GB का RAM के साथ दे रही है।

हम आपको बता दें कि इसमें कुल तीन Camera है जिसमे Back Camera की बात करे तो 64 Megapixel का Telephote camera है जो 3X Optical zooming के साथ है इसी के साथ एक और 50 Megapixel का wide angle primary camera और 48 Megapixel का ultra wide angle camera है

और यह handset 8k @24fps का video recording भी करती है, एक Dual Led Flash भी है और Front Camera 32 Megapixel का है जिससे 8k @fps का video recording भी होता है।

Oneplus-12-Display

अब Display की बात करे तो 6.8 inch (17.32 cm) की Quad HD+ है जो की 120 Hz का refresh rate प्रदान करता है जिसका Resolution 1440×3168 pixel का है और 4500 nits की पीक brightness भी है, तथा इस Display के ऊपर Gorilla glass का Protection भी मिलेगा।

अब इसके Design के बारे में बात करे जिसमे height 164.3mm, width 78.8mm, thikness 9.1mm and weight 220 gram है तथा यह silver, leave black and green colour के साथ आयेगी और यह handset waterproof भी है,

साथ ही इसमें dust resistant and water resistant की quality भी दी गई है।Company ने One Plus 12 का price 50,690 rupees announced किया है। और इसको 23 जनवरी 2024 को launch किया जाएगा।

OnePlus 12R

अब दूसरे नंबर हम बात करते हैं One Plus 12R की, जिसमे company Snapdragon 8 Gen 2 का Processor दे रही है, battery की बात करे तो 5500 mAH का है, जिसके साथ 100W का superfast charger भी मिल रहा है

तथा यह बैटरी 50W का wireless charging और 10W का reverse wireless charging support करती है, और वही 128 Gigabyte (GB) का storage तथा 8 GB का RAM के साथ दे रही है।

हम आपको बता दें कि इसमें कुल तीन camera जिसमे back camera की बात करे तो 50 Megapixel का wide angle primary camera और 8 Megapixel का ultra wide angle camera है इसिके के साथ एक और 2 Megapixel का micro camera है

यह handset 4k @30 fps का video recording भी करती है, एक Led Flash भी है और Front Camera 16 Megapixel का है जिससे Full HD @30 fps का video recording भी होता है।

अब Display की बात करे तो 6.78 inch (17.22 cm) की Quad HD+ है जो की 120 Hz का refresh rate प्रदान करता है जिसका Resolution 1220×2712 pixel का है और 4500 nits की पीक brightness भी है, तथा इस Display के ऊपर Gorilla glass का Protection भी मिलेगा।

अब इसके Design के बारे में बात करे जिसमे height 164.3mm, width 78.8mm, thikness 9.1mm and weight 220 gram है तथा यह black, cool blue and Iron gray Colour के साथ आयेगी और यह handset waterproof भी है, साथ ही इसमें dust resistant and water resistant की quality भी दी गई है।Company ने One Plus 12R का price 48,990 rupees announced किया है। और इसको 23 जनवरी 2024 को launch किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:

Leave a comment

xiaomi अपना धाकड़ फोन mix flip बाजार मे उतारने वाला है, क्या है खास बाते हुंडई भारत में मेगा IPO के सलाह के लिए जेपी मॉर्गन और सिटी ग्रुप को किया नियुक्त Jadeja के परिवार मे War क्यो Guru Randhawa की नई फिल्म का Trailer हुआ रिलीज़ Super Star रजनीकांत के इस फिल्म में कपिल देव की Entry वरुण धवन की नई फिल्म Baby John का Teaser हुआ Release Misti पार्ट 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रेलर देखकार लग रहा है डर गोविंदा के घर जल्द ही बजने वाली है सहनाई…… आखिर किसकी अब भारत का UPI इन देशों में भी होगा शुरू, जानें कौन कौन देश है शामिल इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने बनाया दोहरा शतक Heeramandi: The Diamond Bazaar का आया First look Aakhir Palaayan Kab Tak फिल्म का जबरदस्त Teaser रिलीज कर दिया गया है। Sobhita Dhulipala ने इस हॉलीवुड मूवी से किया अपना डेब्यू बॉबी देओल ने अपने Birthday पर किया नए Movie का पोस्टर जारी दिल दहला देने वाली अजय देवगन की यह Horror Movie कब हो सकती है रिलीज… राम मंदिर पर बनाया जा रहा है यह बॉलीवुड का मूवी, शामिल होंगे ये सितारे Fighter Movie के रिलीज़ होने से पहले ही लगा बड़ा झटका किस फिल्म को मिलेगा 2024 का Oscar Award अंडर-19 विश्व कप में भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया पॉन स्टार्स’ सेलिब्रिटी रिक हैरिसन के बेटे एडम हैरिसन निर्धन हो गया