मुनव्वर फारुकी ने बिग बॉस 17 का ट्रॉफी थीम (दिल दिमाग और दम) अपने नाम कर दिखाया है उन्हें प्राइज मनी के तौर पर 50 लख रुपए और बिग बॉस का थीम के ट्रॉफी, एक चमचमाती Hyundai Creta Car दिया गया है गिफ्ट के तौर पर, मुनाव्वर ने अपना दिल दिमाग और शायरी भी सबका दिमाग लगाकर आखिरकार लास्ट में बिग बॉस का ट्रॉफी अपने हाथ मे जमा ही लिया है।
देशभर को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था वह Moment आ ही गया है बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले जोर शोर से ऑर्गेनाइज किया गया लेकिन टॉप 2 में बिग बॉस 17 के दो ही बाय पहुंचे एक मुनाव्वर फारुकी और दूसरे अभिषेक कुमार लेकिन आखिरकार जीत शायरी बॉय या यू कह सकते हैं स्टैंड अप कॉमेडियन की ही हुई।
बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान ने स्टेज पर मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार को बुलाया उन दोनों में से मुनव्वर फारूकी का हाथ उठाकर बिग बॉस का विनर घोषित किया।
यह मूमेंट देखने लायक था जिसके साथ ही देखने लायक रही उनकी रोलर कोस्टर वाली जर्सी हम आपको आगह करते चल रहे हैं।
Contents
Big Boss 17 Winner Munawar Faruqui ने दिमाग से ही खेल
Big Boss 17 Season का ग्रांड फिनाले बीते रविवार को हुआ जिसमें स्टैंड अप कॉमेडियन ने बाजी मार और अपने नाम चमचमाती एक कार 50 लख रुपए और बिग बॉस ट्रॉफी हक जाता है ट्रॉफी की बात करें तो बिग बॉस 17 ट्रॉफी का थीम (दिल दिमाग और दम) पर बेस्ड शानदार ट्राफी और Hyundai Creta car पर अपना हक जाताया है।
मुनव्वर फारुकी का बिग बॉस के घर में सही मायने में उन्होंने दिल दिमाग और दम सब लगा दिया था इस ट्राफी को अपने नाम करने के लिए, मुनाव्वर फारूकी का शुरुआती दिन काफी बेहतरीन रहा , उनकी मन्नारा चोपड़ा रिंकू और जिग्ना की Friendship काफी सुर्खियां बिटोरी थी उनकी इस दोस्ती की वजह से काफी झगड़ा भी हुए थे बिग बॉस के घर में और मनारा से दोस्ती के कारण उन पर सवाल भी उठे थे।
मुनाव्वर का कैसा रहा सफर
मुनव्वर का शुरुआती दिनों में गेम काफी शानदार जबरदस्त रहा, वह अपनी सायरी भारी अंदाज से सोशल मीडिया एवं बिग बॉस के घर में भी पूरे छाए रहे थे बीच में उनका गेम थोड़ा सा कमजोर हुआ था।
लेकिन सलमान खान ने इशारों भारी अंदाज में उनको बताया तो उन्होंने अपने गेम खेलने का अंदाज थोड़ा चेंज कर अपनी गेम में सुधार लाएं इसी बीच आयशा खान ने मुनाव्वर के इस सफर में उनके लाइफ में भूचाल ला दिया और उनकी लाइफ की लव लाइफ की काफी खुला से हुई जिसके वजह से हर कोई दंग रह गया।
फिर भी उन्होंने हार नहीं माना एवं दिल दिमाग और दम के मुकाबला उन्होंने यहां तक पहुंचा है और बिग बॉस का ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है।
मुनव्वर फारुकी कितना दिन रहे बिग बॉस के घर में
Munawar Faruqui बिग बॉस के घर में 108 दिन रहे , 108 दिन में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखा इसके बाद आखिरकार उन्होंने अपने नाम बिग बॉस का ट्रैफिक कर ही लिया।
मुनव्वर फारुकी की कुछ खास बातें
मुनव्वर फारूकी का जन्म गुजरात के जूनागढ़ में हुआ है उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया मुनव्वर जब 14 साल के थे तब उनकी मां बचपन में ही गुजर गई मुनव्वर अपने पेसे से एक स्टैंड अप कॉमेडियन है उनके कॉमेडी को काफी लोग पसंद करते हैं मुनव्वर के पिता का देहांत साल 2020 में ही हो गया था 2017 मे ही शादी किया और उनका एक बेटा भी है लेकिन शादी में अन मान होने के कारण वह एक दूसरे से अलग हो गए।
इनकी करियर की बात करें तो यह हाल ही में एकता कपूर के नए शो लॉकअप में दिखे थे जिनमें कंगना रनौत होस्ट कर रही थी और यह लॉकअप शो के विनर भी रहे और यह तभी से चर्चा में रहे और सोशल मीडिया पर फैनएस काफी बने और यह उसके बाद से और लोकप्रिय हो गए।
इसे भी पढ़ें: