Apple vision Pro यह एक वर्चुअल रियलिटी हेडसेट है जो AR और VR तकनीकी से मिलकर बना है यह जादूई गैजेट टच इंटरफेस और 3D कैमरा के जरिए Really दुनिया को Digital 3D view में बदल देने का काम करता है यह जादुई चश्मा या यह बोल सकते हैं एप्पल अपने यूजर्स को मूवी वेब सीरीज वीडियो गेम को next लेवल 3D एक्सपीरियंस यह गैजेट देने का काम करता है Apple vision Pro आपके सराउंडिंग एक 3D स्पेस क्रिएट करता है जिसके कारण एक्सपीरियंस हम नेक्स्ट लेवल मिलती है एप्पल विजन प्रो में एप्पल के स्मार्टफोन या मैकबुक को भी कनेक्ट किया जा सकता है।
अगर आप भी इस डिवाइस को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आईए जानते हैं इस आर्टिकल के मदद से Apple vision Pro के सारे फीचर्स के बारे में।
Contents
Apple vision Pro Review
एप्पल विजन प्रो एक हेडसेट है एप्पल यूजरों के द्वारा इसकी चर्चा पिछले काफी साल से हो रही है यह मैजिकल डिवाइस ने पूरी दुनिया को sock कर रखा है यह है एप्पल का विजन प्रो हेडसेट जिसे पहनते ही आपके सराउंडिंग 3D डिजिटल स्पेस मे बदल जाएंगी जिसे use करने के लिए अपनी आंखों की मदद से नेविगेट कर पाएंगे और अपनी फिंगर की मदद से इंटरेक्ट कर पाएंगे और voice का use करके टाइप कर पाएंगे।
इस विजन प्रो का use करके आप लोग कितनी भी बड़े स्क्रीन में फोटो वीडियो और मूवी देख सकते हैं और किसी भी रूम को एक होम थिएटर में बदल सकते हैं एवं वीडियो कॉल पर वर्चुअल Mixed रियलिटी को एक्सपीरियंस कर सकते हैं इस डिवाइस के बाहर एडवांस कैमरा है जो बाहर के मोमेंट को कैप्चर कर सामने के स्क्रीन में दिखाते हैं डिवाइस के अंदर उपलब्ध सेंसर आपके eye मोमेंट को ट्रैक करते हैं और बाहर के सेंसरआपके फिंगर के एक्शन को ट्रैक्टर सामने के स्क्रीन में प्रेजेंट करते हैं।
Apple vision Pro release date
एप्पल विजन प्रो का सेल फरवरी में ही होने जा रहा है कंपनी ने अपने वेबसाइट के जरिए बताया कि यह 2 फरवरी से इस का सेल किया जाएगा लेकिन यह सेल सिर्फ अमेरिकी बाजारों तक ही सीमित होगा उसके बाद अन्य देशों में किया जाएगा और यह भी बताया कि इसका रिपेयरिंग कास्ट काफी ज्यादा होगा।
एप्पल के वेबसाइट के माध्यम से बताई गई जानकारी के मुताबिक अगर आपके पास एप्पल का केयर कवर नहीं है तो आपको Apple vision Pro गिरने या उसमें स्क्रैच ना आए इसके लिए काफी सावधानियां बरतनी होगी अगर अगर विजन प्रो के ऊपर कोई भी स्क्रेच वगैरा आता है तो आप रिपेयरिंग के लिए एप्पल स्टोर विजिट करते हैं तो काफी ज्यादा पैसे का भुगतान करना पड़ सकता है।
Repairing Cost
एप्पल के मुताबिक अगर एप्पल विजन प्रो के स्क्रीन पर कोई भी क्रैक या डैमेज होता है तो उसे कर रिपेयरिंग कास्ट 799 अमेरिकी डॉलर में भुगतान करने होंगे किसी अन्य प्रकार के दिक्कतया डैमेज होता है तो उसकी रिपेयरिंग कास्ट 2399 अमेरिकी डॉलर होंगे जो भारतीय करेंसी में 2 लाख के करीब जाते हैं।
Apple care+ price
Apple care+ की जानकारी दे तो 499 अमेरिकी डॉलर में 2 वर्षो का कवर मिलेगा 24 अमेरिकी डॉलर पर महीना देने होंगे लेकिन रिपेयरिंग cost भी फ्री नहीं होगा इसके लिए एप्पल के कुछ नियम कानून है वह मानना होगा।
Apple Vision Pro price in India
Apple vision Pro cost की बात करे तो अमेरिकी बजारो में इसका किमत 3,499 डॉलर है इसको भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करेंगे तो 2 लाख 91 हजार रूपया होता है तो इस गैजेट का भारतीय बाजारों में इतना ही कीमत हो सकता है।
Apple vision Pro Lunch in India
एप्पल कोई ऑफिशियल डेट भारत में लॉन्च करने का नहीं बताया है हालांकि यह गैजेट अमेरिका में 2 फरवरी से डिलीवरी की जाएगी इसके बाद चीन कनाडा और ब्रिटेन जैसे देश में लॉन्च किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें:
- Big Update of OnePlus 12 SERIES, जानें सारी Specifications and Launching Date
- Samsung Galaxy S24 Series: जानिए सभी डिटेल्स और क्या है इसका Best फीचर्स।
- Top 5 Crazy Ai Tools: जो आपके काम आ सकता है 2024 में Miss ना कर दे
- Top 5 Best 5G Smartphone Under ₹10000 Budget : लोग बोल रहे क्या मस्त Smartphone है