कोरियन कार कंपनी किआ ने अपनी तीसरी पीढ़ी की कार को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया और चौथी पीढ़ी की कार Kia Karnival MUV को ग्राहकों के लिए बनाने मे व्यस्त हो गये। किआ ने ऑटो एक्सपो इंडिया 2023 मे अपनी फोर्थ जनरेशन कार कार्निवल को मीडिया के सामने पेश किया हालांकि उस समय इसे Kia KA4 नाम से इंट्रोडूस किया गया था और खबर है की नयी नवेली कार किया कार्निवल इसी साल पहली छमाई मे 2024 मे लॉन्च होने की संभावना है।
विशेषताएं Specifications
Kia Karnival 1199cc इंजन छमता के साथ लॉन्च होने को उत्सुक है इस कार मे 7 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था है। कर्नीवल के गियर की बात किया जाये तो यह केवल मनुअल ही चेंज किये जा सकते हैँ।
Model | Karnival |
Engine | 1199cc |
Transmission | Manual |
Seating Capacity | 7 |
Fuel | Diesel, Patrol, Hybrid |
Read Also – India’s first Battery Storage Gigafactory
किआ कार्नीवल मूल्य Kia Karnival Price
फेसलिफ्टेड फोर्थ जनरेशन कार कार्निवल के मूल्य की बात की जाये तो यह वर्तमान कार से महँगी होगी और इस कार का शोरूम प्राइस 40 लाख होने की उम्मीद है।
Ex-Showroom Price | 40 Lakh (Expected) |
On Road Price | Soon |
लॉन्च की तारीख़ Launch Date
Kia Karnival MVP दुनिआभर मे लॉन्च होगी इसके भारत मे लॉन्च होने की अनुमानित तिथि 24 अप्रैल 2024 है।
पावरट्रेन (Powertrain)
Kia Karnival प्रीमियम कार पेट्रोल, डीज़ल, और हाइब्रिड तीन पावरट्रेन विकल्पो के साथ दुनिआ भर मे लॉन्च होगी तथा भारत मे संभवता पेट्रोल वर्जन के साथ लॉन्च की जाएगी। इसके अतिरिक्त किआ ने 1.6 लीटर टर्बो पेट्रोल हाइब्रिड भी ऐड करने की घोषणा की है।
किआ कार्निवल फीचर्स Features
नयी कार्निवल मे इन्फॉटेनमेंट और ड्राइवर के लिए घुमावदार डुअल (Corved Dual) 12.3 इंच स्क्रीन उपलब्ध करायी गयी है इसके साथ ही दोहरी सनरूफ, अम्बिएण्ट लाइट, एयर पूरिफायर और मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल की भी व्यवस्था की गयी है।
- 12.3 Inch Dual Screen
- Dual Sun roof
- Ambient Lighting
- Air Purifier
- Remote Operated Multi zone Climate Control
सुरक्षा फीचर्स Safety Features
Kia Karnival मे कई आधुनिक सुरक्षा फीचर्स जोड़े गये हैँ जिनमे शामिल हैँ ड्राइवर और पैसेंजर्स को टक्कर के दौरान झटके लगने से बचाने के लिए 8 एयर बैग्स, कार को पार्क करने के लिए आगे और पीछे की और पार्किंग सेंसर्स, 360 डिग्री कैमरे। इसके अतिरिक्त किआ कार्निवल मे ड्राइवर की सहायता के लिए एडवांस असिस्टेंस सिस्टम यानी (ADAS) भी उपलब्ध है जिसमे लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, और क्रूस एडेप्टिव शामिल हैँ।
- 8 Air Bags
- Parking Sensors
- 360 Degree Camera
- Advance Assistant Driving System
- Lane-Keep-Assist
- Blind Spot View Monitor
- Cruise Adaptive
रंग Colors
यह खूबसूरत कार 7 रंगो मे उपलब्ध है –
- Panthera Metal
- Ceramic Silver
- Snow white Pearl
- Aurora black Pearl
- Deep Chroma Blue
- Flare Red
- Astra Blue
You May Also Like