भारत की पहली Battery Storage Gigafactory अक्टूबर 2024 लॉन्च होगी।

What is Battery Storage Gigafactory: बैटरी स्टोरेज गीगाफैक्ट्री बहुत विशाल फैक्ट्री होती हैँ जिनमे इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए ऐसी बैटरियों का निर्माण बड़े पैमाने पे किया जाता है जो कम जगह पर अधिक एनर्जी स्टोर कर सकती हैँ, ये बैटरी हाई एनर्जी डेसिटी होने के साथ कॉस्ट इफेक्टिव भी होती है जिसमे लीथियम आयन बैटरी प्रमुख है। अमेरिका स्थित नवादा टेस्ला गीगाफैक्ट्री क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिआ की सबसे विशाल गीगाफैक्ट्री है। सारांश नीचे दिया गया है-

  • अक्टूबर 2024 तक जम्मू और कश्मीर मे स्थापित की जाएगी।
  • 2027 तक 7 गीगावॉट से बढाकर 20 गीगावाट का करने का लक्ष्य।
  • बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट के लिए भारत सरकार $452 मिलियन प्रोत्साहन देगी

India’s First Battery Storage Gigafactory

Battery Storage Gigafactory Jammu Kashmir
Image Credit – Goodenough.energy

कंपनी ने कहा है की यह फैक्ट्री भारत मे हर वर्ष 5 मिलियन टन कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद करेगी। भारत सरकार ने 2030 तक 50% कार्बन उत्सर्जन को कम करने का लक्ष्य रखा है 2070 तक इसे घटाकर 0% करने का लक्ष्य है।

भारत की पहली Battery Storage Gigafactory उत्तर भारत के जम्मू और कश्मीर मे स्थापित की जानी है GoodEnough Energy के फाउंडर आकाश कौशिक ने मंगलवार को इस बाबत जानकारी दी है फैक्ट्री अक्टूबर 2024 मे लॉन्च होगी।

GoodEnough पहले ही अपनी 7GW Battery Storage Gigafactory के लिए के लिये 18 मिलियन अमेरिकन डॉलर्स (150 करोड़ रूपए) खर्च कर चुकी है और 2027 तक 20 गीगावॉट के लिए 300 करोड़ रूपए खर्च करेगी।

ये भी जाने – Honda Stylo 160cc Scooter mileage

Indian Government to Provide $452 Million

भारत सरकार एक प्रोग्राम के तहत बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट्स के लिए कंपनियों को $452 मिलियन डॉलर्स प्रोत्साहन दे रही है। यह प्रोजेक्ट्स सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और अन्य नवीनीकरण ऊर्जा स्त्रोतो के लिए महत्वपूर्ण है। वर्तमान मे भारत की नवीनीकरण ऊर्जा क्षमता 178 गीगावॉट है, भारत सरकार द्वारा प्रोत्साहित्य ये बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट्स इसे बढाकर 2030 तक 500 गीगावॉट करने मे मत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।

You May Also Like

Leave a comment

xiaomi अपना धाकड़ फोन mix flip बाजार मे उतारने वाला है, क्या है खास बाते हुंडई भारत में मेगा IPO के सलाह के लिए जेपी मॉर्गन और सिटी ग्रुप को किया नियुक्त Jadeja के परिवार मे War क्यो Guru Randhawa की नई फिल्म का Trailer हुआ रिलीज़ Super Star रजनीकांत के इस फिल्म में कपिल देव की Entry वरुण धवन की नई फिल्म Baby John का Teaser हुआ Release Misti पार्ट 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रेलर देखकार लग रहा है डर गोविंदा के घर जल्द ही बजने वाली है सहनाई…… आखिर किसकी अब भारत का UPI इन देशों में भी होगा शुरू, जानें कौन कौन देश है शामिल इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने बनाया दोहरा शतक Heeramandi: The Diamond Bazaar का आया First look Aakhir Palaayan Kab Tak फिल्म का जबरदस्त Teaser रिलीज कर दिया गया है। Sobhita Dhulipala ने इस हॉलीवुड मूवी से किया अपना डेब्यू बॉबी देओल ने अपने Birthday पर किया नए Movie का पोस्टर जारी दिल दहला देने वाली अजय देवगन की यह Horror Movie कब हो सकती है रिलीज… राम मंदिर पर बनाया जा रहा है यह बॉलीवुड का मूवी, शामिल होंगे ये सितारे Fighter Movie के रिलीज़ होने से पहले ही लगा बड़ा झटका किस फिल्म को मिलेगा 2024 का Oscar Award अंडर-19 विश्व कप में भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया पॉन स्टार्स’ सेलिब्रिटी रिक हैरिसन के बेटे एडम हैरिसन निर्धन हो गया