Aakhir Palaayan Kab Tak… teaser: “आखिर पलायन कब तक” फिल्म का ट्रेजर रिलीज हो चुका है जिसे लोग देखकर काफी हैरान है यह फिल्म एक ऐसे मुद्दे को उजागर करती है जो लैंड (जमीन) कब्जा किसी खास समुदाय के द्वारा धर्म के नाम किया जाता है और उस पीड़िता को पता ही नहीं चलता कि उसकी जमीन कब विवादित बन जाएगी और सिविल कोर्ट भी नहीं जा सकते अपनी अर्जी ले कर यही सब मुद्दे को बतायेगी।
इस फिल्म के में लीड रोल में Rajesh Sharma है, लोग इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Aakhir Palaayan Kab Tak.. teaser
‘द कश्मीर फाइल’ फिल्म जैसे कश्मीरी पंडितों पर आधारित थी वह कैसे पलायन करते हैं कैसे उनके साथ प्रताड़ना होती थी प्रताड़ित किया जाता था और अपने घर अपनी जमीन अपनी संपत्ति छोड़-छाड़ कर अपनी जान बचाकर भागते थे जैसी सवालों और मुद्दों पर फिल्म बनाई गई थी और लोगों ने काफी पसंद किया लोगों ही नहीं बल्की पॉलिटिक्स और सोशल मीडिया पर यह फिल्म एक तूफान लेकर आई थी।
इसके बाद पलायन पर बहुत सारी फिल्में बनने लगी जैसे ‘केरल स्टोरी’ एक ऐसी ही फिल्म “Aakhir Palaayan Kab Tak” आ रही है जिसमें एक ऐसी प्लान की कहानी दिखाई जाएगी जो लोगों को सोचने समझने पर मजबूर कर देगी, यह फिल्म का ट्रेजर 25 जनवरी को रिलीज हो चुका है।
Aakhir Palaayan Kab Tak… कि मुद्दा और कहानी का आधार क्या है
आखिर पलायन कब तक फिल्म का मुद्दा उन हिंदुओं पर मुसलमानो द्वारा की गई जान बूझकर सोची समझी साजिश के द्वारा अत्याचार की कहानी को दिखाती है इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि, कैसे एक मुस्लिम बोर्ड हिंदुओं के जमीन को कब्ज़ा करता है और प्रताड़ित हुए हिंदू को पता भी नहीं चलता कि हमारी जमीन पर कब्ज हो चुका है उन मेजर कम्युनिटी के द्वारा जो एक धर्म के नाम पर अपनी रोटी सेक रहे हैं।
Aakhir Palaayan Kab Tak फिल्म में एक डायलॉग है आपका तो एक जमीन का टुकड़ा है तमिलनाडु में पूरे 20 गांव को और डेढ़ हजार साल पुराना एक मंदिर को इन लोगों ने हथिया लिया है एक सिर्फ एक मुस्लिम बोर्ड के तहत , Waqf Board पर लोगों ने दिखाए आक्रोश कहा ऐसे कैसे कर सकता है इसी बोर्ड के मदद से जमीन को कव्जा करते है ये कास समुदाय के लोग धर्म के नाम पर हिन्दु समुदाय के जमीन कब्जा और पलायन पर मजबूर कर देते हैं।
Waqf Board क्या है?
Waqf Board एक मुस्लिम समुदाय का आजादी के बाद भारत में वक्फ एक्ट 1954 प० जवाहर लाल नेहरू सरकार लेकर आई थी। वर्ष 1995 में एक्ट कुछ संशोधन हुए। इन संशोधनों के बाद प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में वक्फ बोर्डों के गठन की अनुमति दी गई।
Aakhir Palaayan Kab Tak… Movie Casts & Crews
इस Movie का लेखन और निर्देशन मुकुल विक्रम द्वारा किया गया है, वहीं इस फिल्म को सोहानी कुमारी और अलका चौधरी ने प्रोड्युस किया है, इस फिल्म का प्रोडक्शन Maa Chunki Devi Productions कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
इस मूवी में Rajesh Sharma और Bhushan Pattiyal लीड रोल में नज़र आएंगे वही अन्य कास्ट के रूप में Gaurav Sharma, Chittaranjan Giri, Dheerendra Dwivedi, Sohani Kumari, Saurabh Agnihotri, Brijesh Karanwal, Mahendra Shrivas, Avinash Kumar, Ravi Dutt, Janvi Viyas, Akshit Chauhan, Arun Thakur और Sushil Yadav रहेंगे।
Movie Release Date
यह Movie उनलोगो को काफी पसंद आएगा जो वास्तविक घटनाओ से प्रेरित फिल्मे देखना पसंद करते है, Aakhir Palaayan kab Tak Movie का trailer February 2024 के शुरुआती हफ्ते में होगी तथा इस फिल्म के Relaese Date की बात करे तो 16 February 2024 को सिनेमाघरों मे दिखाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: