Bade Miyan Chote Miyan: साल 2023 के आखिरी महीनो में बड़ी बड़ी फिल्मे आई जैसे की Animal, Dunki, Sam Bahadur और Salaar ये सभी फिल्मों ने सिनेमाघरों अपनी छाप छोड़ दी लेकिन क्या आपको पता है इन्ही सभी फिल्मों के बीच एक और फिल्म आने वाली थी लेकिन ज्यादा फिल्मों के आने के कारण ये फिल्म 2024 में चली गई
जी हा हम बात कर रहे है, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़ी बजट की आने वाली फिल्म “बड़ी मिया छोटे मिया” की। तो प्लीज़ आर्टिकल को पूरे अंत तक पढ़िएगा क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम इस Movie के बारे में अच्छे तरह से जानेंगे।
Contents
Trailer Review
Bade Miyan Chote Miyan फिल्म का Trailer 8 February 2022 को ही Youtube के Pooja Entertainment नामक चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया है जिसको काफी लोगो द्वारा पसंद किया जा रहा है और views अभी तक 52 मिलियन तक जा चुका है।
अब trailer के अंदर की बात करे तो जिसमें सबसे पहले टाइगर श्रॉफ की जबरदस्त entry हुई है जिसमे वह दुशमनो से fight करते दिख रहे है फिर उसी बीच अक्षय कुमार की entry होती है और वो भी दुश्मनों से fight करते लगते है और फिर फाइट खतम होने के बाद दोनो एक दूसरे से बाते करते है और उनके बातो से पता चलता है कि अक्षय कुमार बड़े मिया का roll करने वाले है और टाइगर श्रॉफ छोटे मिया का।
हम आपको बता दें कि Bade Miyan Chote Miyan Action, Comedy और Thriler से भरी हुई है और कहा जा रहा है कि की इसमें दुबई, UAE जैसे देशों का भी सीन लिया गया है। और बहुत सारे स्टंट भी देखने को मिलेंगे, Trailer से यह भी कहा जा सकता है की यह Movie Indian Army पर भी हो सकती है जिसमे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ Indian Army के Roll में देखने को मिलेंगे।
क्योंकि Trailer में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ Indian Army के ही Dress में है और बहुत सारी फाइटर जेट भी देखने को मिल रहे है। हालाकि अभी तक movie का कोई कहानी नहीं लीक हुआ है
Bade Miyan Chote Miyan Release Date
अब Bade Miyan Chote Miyan Film के Release Date की बात करे तो Trailer में Christmas 2023 को आने को बताया गया है लेकिन इसी Date पर अधिक बड़ी बड़ी फिल्में रिलीज़ होने के कारण नहीं आ पाई हालाकि फिल्म के date बढ़ने को लेकर कोई असली कारण की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन बड़े मिया छोटे मिया फिल्म बड़े पर्दे पर 10 अप्रैल 2024 को आयेगी।
Movie Cast Name
Bade Miyan Chote Miyan Movie के Casters की बात करे तो जिसमें Main Cast के रूप में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ देखने को मिलेंगे और Actress सोनाक्षी सिन्हा और Alaya F देखने को मिलेंगी इनके अलावा Other Cast के रूप में Manushi Chhillar, जुगल हंसराज, Rohed Khan, Hiten Patel, Deshna Dugad, Yasmine Alice, Bharat Mistri, Anil Dhawan, Pitobash, Richa Prakash, Roshni Kaur, Taz Singh, Sonia Goswami, Nina Kuamr, Kishore Bhatt, Roshni Pankhania, Sandeep Chaudhary, Bijou थांगजम और Raj Awasti तथा और भी बहुत सारे Movie के Cast है।
Movie Crew Name
Director Ali Abbas Zafar के द्वारा बड़े मिया छोटे मिया फिल्म को Direct किया गया है, तथा इसके अलावा फिल्म के 9 Producers Jackky Bhagnani, Vashu Bhagnani, Sunny Denvi, Deepshika Deshmukh, Sudhanshu Kumar, Himanshu Kishan Mehra, Shwetha Pillay, Sunpreet Singh और स्वयं Alli Abbas Zafar के द्वारा Produce किया गया है। फिल्म बड़े मिया छोटे मिया के Writters की बात करे जिसको 4 आदमी आदित्य बासु, Vashu Bhagnani, Suraj Kumar Gainani और स्वयं Alli Abbas Zafar के द्वारा लिखा गया है।
किस किस भाषा में होगी Movie रिलीज़
IMBD के द्वारा यह बताया गया है की बड़े मिया छोटे मिया फिल्म कुल पांच Hindi, Tamil,Telugu, Malayalam और कन्नड़ जैसी भाषाओ में सिनेमाघरों में देखने को मिलेंगी।
Movie की बजट
250 करोड़ के लागत से बड़े मिया छोटे मिया फिल्म को बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें:
- Hanuman, Guntur Karam और Merry Christmas में किसने मारी बाजी
- Shoaib Malik Marriage Sana Javed : पाक क्रिकेटर ने की शादी पाकिस्तानी एक्ट्रेस को बानाया अपना जीवन साथी
- Maharani 3 Teaser: हुआ जारी लोगो ने तगड़ा रिस्पांस दिया
- तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया: Release Date And Cast Name