देखिये फरवरी 2024 मे Best Selling EV Two Wheeler

हम बात कर रहे हैँ फरवरी 2024 के Best Selling ev two wheeler के विषय मे। फ़रवरी 2024 मे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बिक्री मे आसाधारण वृद्धि देखी गयी जो पिछले वर्ष के मुकाबले 24 प्रतिशत अधिक है। वाहन डाटा के अनुसार फरवरी 2023 मे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की 66,000 यूनिट बिकी थी जबकी इस वर्ष फ़रवरी 2024 मे 81,000 यूनिट बिकी। मई 2023 मे सबसे ज्यादा 1,04,00 यूनिट की बिक्री हुई थी।

Top 5 Best Selling EV Two Wheeler

Electric two wheelerJanuary 2024February 2024
Ola Electric32,16033,722
TVS Motors15,18114,499
Bajaj Auto10,74211,618
Ather Energy8,9839,209
Greaves Electric2,6062,351

ओला इलेक्ट्रिक नंबर वन दो पहिया वाहन कंपनी बनी हुई है और उम्मीद है आगे भी यही ट्रेंड फ़ॉलो करेगी। कंपनी ने 33,722 यूनिट की बिक्री की और बाज़ार मे 41 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्ज़ा किया जो जनवरी 2024 मे 39.54 प्रतिशत थी। पिछले महीने ही ओला इलेक्ट्रिक ने अपने दुपहिया वाहन प्राइस मे कटौती की जिसका असर ये रहा की ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री मे बढ़ोतरी देखी गयी।

Read Also – Kia Karnival MP Launch Date

टीवीएस मोटर ने iQube इलेक्ट्रिक की 14,499 यूनिट बिक्री के साथ अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रक्खा। पिछले महीने जनवरी 2024 की तुलना मे टीवीएस की बिक्री मे 682 यूनिट की गिरावट दर्ज़ की गयी जिसके कारण फ़रवरी 2024 मे इसका मार्केट शेयर 18.6 प्रतिशत से गिरकर 17.7 प्रतिशत रह गया।

आन्तिम स्थान बजाज ऑटो को प्राप्त हुआ जिसने अपने चेतक स्कूटर की 11,618 यूनिट रजिस्टर की जो की जनवरी 2024 की तुलना मे फ़रवरी 2024 मे 876 यूनिट अधिक है। बजाज ऑटो ने अपना मार्केट शेयर 13.21 प्रतिशत से बढाकर 14.2 प्रतिशत कर लिया।

बेंगलुरु स्थित एथर एनर्जी ने फ़रवरी 2024 मे इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की 8,983 यूनिट बिक्री की जबकी पिछले महीने फ़रवरी 2024 मे 9,209 यूनिट दर्ज़ की। एथर एनर्जी का मार्केट शेयर 11 प्रतिशत है जो जनवरी 2024 मे 11.32 प्रतिशत से कुछ कम है।

शीर्ष पांच मे ग्रीव्स एनर्जी, पूर्व मे एमपीयर है, जिसमे फ़रवरी मे 2,606 यूनिट रजिस्टर की। कंपनी ने पिछले महीने 255 यूनिट की वृद्धि देखी और इसकी बाजार हिस्सेदारी 3.2 प्रतिशत है, जो जनवरी 2024 मे 2.89 प्रतिशत से अधिक है।

Leave a comment

xiaomi अपना धाकड़ फोन mix flip बाजार मे उतारने वाला है, क्या है खास बाते हुंडई भारत में मेगा IPO के सलाह के लिए जेपी मॉर्गन और सिटी ग्रुप को किया नियुक्त Jadeja के परिवार मे War क्यो Guru Randhawa की नई फिल्म का Trailer हुआ रिलीज़ Super Star रजनीकांत के इस फिल्म में कपिल देव की Entry वरुण धवन की नई फिल्म Baby John का Teaser हुआ Release Misti पार्ट 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रेलर देखकार लग रहा है डर गोविंदा के घर जल्द ही बजने वाली है सहनाई…… आखिर किसकी अब भारत का UPI इन देशों में भी होगा शुरू, जानें कौन कौन देश है शामिल इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने बनाया दोहरा शतक Heeramandi: The Diamond Bazaar का आया First look Aakhir Palaayan Kab Tak फिल्म का जबरदस्त Teaser रिलीज कर दिया गया है। Sobhita Dhulipala ने इस हॉलीवुड मूवी से किया अपना डेब्यू बॉबी देओल ने अपने Birthday पर किया नए Movie का पोस्टर जारी दिल दहला देने वाली अजय देवगन की यह Horror Movie कब हो सकती है रिलीज… राम मंदिर पर बनाया जा रहा है यह बॉलीवुड का मूवी, शामिल होंगे ये सितारे Fighter Movie के रिलीज़ होने से पहले ही लगा बड़ा झटका किस फिल्म को मिलेगा 2024 का Oscar Award अंडर-19 विश्व कप में भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया पॉन स्टार्स’ सेलिब्रिटी रिक हैरिसन के बेटे एडम हैरिसन निर्धन हो गया