Big boss 17 Winner: Munawar Faruqui ने जिता Big boss 17 का ट्राफी दिखाया शायरी और दिमाग का दम

मुनव्वर फारुकी ने बिग बॉस 17 का ट्रॉफी थीम (दिल दिमाग और दम) अपने नाम कर दिखाया है उन्हें प्राइज मनी के तौर पर 50 लख रुपए और बिग बॉस का थीम के ट्रॉफी, एक चमचमाती Hyundai Creta Car दिया गया है गिफ्ट के तौर पर, मुनाव्वर ने अपना दिल दिमाग और शायरी भी सबका दिमाग लगाकर आखिरकार लास्ट में बिग बॉस का ट्रॉफी अपने हाथ मे जमा ही लिया है।

देशभर को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था वह Moment आ ही गया है बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले जोर शोर से ऑर्गेनाइज किया गया लेकिन टॉप 2 में बिग बॉस 17 के दो ही बाय पहुंचे एक मुनाव्वर फारुकी और दूसरे अभिषेक कुमार लेकिन आखिरकार जीत शायरी बॉय या यू कह सकते हैं स्टैंड अप कॉमेडियन की ही हुई।

बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान ने स्टेज पर मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार को बुलाया उन दोनों में से मुनव्वर फारूकी का हाथ उठाकर बिग बॉस का विनर घोषित किया।

यह मूमेंट देखने लायक था जिसके साथ ही देखने लायक रही उनकी रोलर कोस्टर वाली जर्सी हम आपको आगह करते चल रहे हैं।

Big Boss 17 Winner Munawar Faruqui ने दिमाग से ही खेल

Manawar Wins Bigg boss 17 2024

Big Boss 17 Season का ग्रांड फिनाले बीते रविवार को हुआ जिसमें स्टैंड अप कॉमेडियन ने बाजी मार और अपने नाम चमचमाती एक कार 50 लख रुपए और बिग बॉस ट्रॉफी हक जाता है ट्रॉफी की बात करें तो बिग बॉस 17 ट्रॉफी का थीम (दिल दिमाग और दम) पर बेस्ड शानदार ट्राफी और Hyundai Creta car पर अपना हक जाताया है।

मुनव्वर फारुकी का बिग बॉस के घर में सही मायने में उन्होंने दिल दिमाग और दम सब लगा दिया था इस ट्राफी को अपने नाम करने के लिए, मुनाव्वर फारूकी का शुरुआती दिन काफी बेहतरीन रहा , उनकी मन्नारा चोपड़ा रिंकू और जिग्ना की Friendship काफी सुर्खियां बिटोरी थी उनकी इस दोस्ती की वजह से काफी झगड़ा भी हुए थे बिग बॉस के घर में और मनारा से दोस्ती के कारण उन पर सवाल भी उठे थे।

मुनाव्वर का कैसा रहा सफर

मुनव्वर का शुरुआती दिनों में गेम काफी शानदार जबरदस्त रहा, वह अपनी सायरी भारी अंदाज से सोशल मीडिया एवं बिग बॉस के घर में भी पूरे छाए रहे थे बीच में उनका गेम थोड़ा सा कमजोर हुआ था।

लेकिन सलमान खान ने इशारों भारी अंदाज में उनको बताया तो उन्होंने अपने गेम खेलने का अंदाज थोड़ा चेंज कर अपनी गेम में सुधार लाएं इसी बीच आयशा खान ने मुनाव्वर के इस सफर में उनके लाइफ में भूचाल ला दिया और उनकी लाइफ की लव लाइफ की काफी खुला से हुई जिसके वजह से हर कोई दंग रह गया।

फिर भी उन्होंने हार नहीं माना एवं दिल दिमाग और दम के मुकाबला उन्होंने यहां तक पहुंचा है और बिग बॉस का ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है।

मुनव्वर फारुकी कितना दिन रहे बिग बॉस के घर में

Munawar Big Boss 17

Munawar Faruqui बिग बॉस के घर में 108 दिन रहे , 108 दिन में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखा इसके बाद आखिरकार उन्होंने अपने नाम बिग बॉस का ट्रैफिक कर ही लिया।

मुनव्वर फारुकी की कुछ खास बातें

Munawar bigg boss 17 winner

मुनव्वर फारूकी का जन्म गुजरात के जूनागढ़ में हुआ है उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया मुनव्वर जब 14 साल के थे तब उनकी मां बचपन में ही गुजर गई मुनव्वर अपने पेसे से एक स्टैंड अप कॉमेडियन है उनके कॉमेडी को काफी लोग पसंद करते हैं मुनव्वर के पिता का देहांत साल 2020 में ही हो गया था 2017 मे ही शादी किया और उनका एक बेटा भी है लेकिन शादी में अन मान होने के कारण वह एक दूसरे से अलग हो गए।

इनकी करियर की बात करें तो यह हाल ही में एकता कपूर के नए शो लॉकअप में दिखे थे जिनमें कंगना रनौत होस्ट कर रही थी और यह लॉकअप शो के विनर भी रहे और यह तभी से चर्चा में रहे और सोशल मीडिया पर फैनएस काफी बने और यह उसके बाद से और लोकप्रिय हो गए।

इसे भी पढ़ें:

Leave a comment

xiaomi अपना धाकड़ फोन mix flip बाजार मे उतारने वाला है, क्या है खास बाते हुंडई भारत में मेगा IPO के सलाह के लिए जेपी मॉर्गन और सिटी ग्रुप को किया नियुक्त Jadeja के परिवार मे War क्यो Guru Randhawa की नई फिल्म का Trailer हुआ रिलीज़ Super Star रजनीकांत के इस फिल्म में कपिल देव की Entry वरुण धवन की नई फिल्म Baby John का Teaser हुआ Release Misti पार्ट 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रेलर देखकार लग रहा है डर गोविंदा के घर जल्द ही बजने वाली है सहनाई…… आखिर किसकी अब भारत का UPI इन देशों में भी होगा शुरू, जानें कौन कौन देश है शामिल इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने बनाया दोहरा शतक Heeramandi: The Diamond Bazaar का आया First look Aakhir Palaayan Kab Tak फिल्म का जबरदस्त Teaser रिलीज कर दिया गया है। Sobhita Dhulipala ने इस हॉलीवुड मूवी से किया अपना डेब्यू बॉबी देओल ने अपने Birthday पर किया नए Movie का पोस्टर जारी दिल दहला देने वाली अजय देवगन की यह Horror Movie कब हो सकती है रिलीज… राम मंदिर पर बनाया जा रहा है यह बॉलीवुड का मूवी, शामिल होंगे ये सितारे Fighter Movie के रिलीज़ होने से पहले ही लगा बड़ा झटका किस फिल्म को मिलेगा 2024 का Oscar Award अंडर-19 विश्व कप में भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया पॉन स्टार्स’ सेलिब्रिटी रिक हैरिसन के बेटे एडम हैरिसन निर्धन हो गया