BPSC 70वीं परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि 4 नवंबर तक बढ़ाई गई…

बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं संयुक्त प्रयोग प्रतियोगिता परीक्षा यानी की बीपीएससी 70th परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को फॉर्म भरने का अंतिम तिथि को 18 अक्टूबर से बढ़कर अब 4 नवंबर तक कर दिया गया है तथा फॉर्म में सुधार 19 अक्टूबर से 4 नवंबर तक किया जा सकता है जिस वजह से जो भी छात्र अपना डॉक्यूमेंट रेडी नहीं कर पाए थे उनके लिए एक सुनहरा अवसर है वे जल्द से जल्द अपना डॉक्यूमेंट रेडी करें और इस सुनहरे अवसर का लाभ प्राप्त करें।

आवेदन करते समय यह गलती ना करें

कोई छात्र ऐसे होते हैं कि ऑनलाइन आवेदन करते समय अपना नाम पता जन्मतिथि माता का नाम पिता का नाम इत्यादि में त्रुटियां कर देते हैं परंतु आपको हम बता दें की आवेदन में सुधार का मौका तो दिया गया है।

परंतु आवेदक एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने नाम, माता का नाम, पिता का नाम तथा जन्म तिथि इन चारों को सुधार नहीं कर सकते इसके अलावा कोई भी त्रुटि होने पर सुधार किया जा सकता है इसलिए आवेदन करते समय एक दो बार फॉर्म को चेक कर लें।

Form में सुधार करने की तिथि 19 अक्टूबर से 4 नवंबर तक दिया गया है, संशोधित तिथि के उपरांत पुणे आवेदन भरने हेतु तिथि विस्तारित नहीं की जाएगी।

इस बार बीएससी 70वीं में पदों की संख्या में बढ़ोतरी

सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हैं छात्रों को इस बार बिहार पीसीएस में कुछ कर दिखाने का अच्छा अवसर है क्योंकि बीएससी प्रत्येक वर्ष 300 से 600 के बीच ही पदों पर बहाली कर पाता है, लेकिन इस बार बीएससी में 1957 पदों पर बहाली की नोटिफिकेशन जारी हुई है, जिसमें केवल 200 तो एसडीएम का ही पद है और 136 डीएसपी का।

जिससे कई छात्रों में उल्लास का माहौल है और छात्र भी जोरों शोरों से तैयारी में जुटे हुए हैं।

इस तिथि को होगी प्रिलिम्स की परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग के एग्जाम कैलेंडर में प्रत्येक वर्ष 30 सितंबर को प्रिलिम्स की परीक्षा लेने की तिथि जारी हुई है परंतु पदों की रिक्तियां का पूर्ण रूप से विभागों द्वारा नहीं आने के कारण परीक्षा में देरी हुआ है,

कुछ दिन पहले ही बीएससी ने एक सूचना जारी करते हुए बताया था कि प्रारंभिक परीक्षा संभवत 13 या 14 दिसंबर को लिया जा सकता है जो की पूर्ण रूप से संभव नहीं है इसमें बदलाव भी किया जा सकते हैं क्योंकि CTET का पेपर 1 और 2 का एग्जाम भी 13 और 14 दिसंबर को होने वाले हैं इसलिए प्रारंभिक परीक्षा की तिथि के बारे में अभी कुछ बताया नहीं जा सकता।

यहां से करें आवेदन

नीचे दिए हुए लिंक से आप बीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं यदि आपका पहले से रजिस्ट्रेशन है तो लॉगिन करके आप आप फॉर्म को फिलप कर सकते हैं।

Official Website: Click Here

Leave a comment

xiaomi अपना धाकड़ फोन mix flip बाजार मे उतारने वाला है, क्या है खास बाते हुंडई भारत में मेगा IPO के सलाह के लिए जेपी मॉर्गन और सिटी ग्रुप को किया नियुक्त Jadeja के परिवार मे War क्यो Guru Randhawa की नई फिल्म का Trailer हुआ रिलीज़ Super Star रजनीकांत के इस फिल्म में कपिल देव की Entry वरुण धवन की नई फिल्म Baby John का Teaser हुआ Release Misti पार्ट 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रेलर देखकार लग रहा है डर गोविंदा के घर जल्द ही बजने वाली है सहनाई…… आखिर किसकी अब भारत का UPI इन देशों में भी होगा शुरू, जानें कौन कौन देश है शामिल इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने बनाया दोहरा शतक Heeramandi: The Diamond Bazaar का आया First look Aakhir Palaayan Kab Tak फिल्म का जबरदस्त Teaser रिलीज कर दिया गया है। Sobhita Dhulipala ने इस हॉलीवुड मूवी से किया अपना डेब्यू बॉबी देओल ने अपने Birthday पर किया नए Movie का पोस्टर जारी दिल दहला देने वाली अजय देवगन की यह Horror Movie कब हो सकती है रिलीज… राम मंदिर पर बनाया जा रहा है यह बॉलीवुड का मूवी, शामिल होंगे ये सितारे Fighter Movie के रिलीज़ होने से पहले ही लगा बड़ा झटका किस फिल्म को मिलेगा 2024 का Oscar Award अंडर-19 विश्व कप में भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया पॉन स्टार्स’ सेलिब्रिटी रिक हैरिसन के बेटे एडम हैरिसन निर्धन हो गया