क्या है Dunki Ki Reality जिसे छुपाया गया

आपने हाल ही में Release हुई शाहरुख खान कि एक और नई Movie Dunki तो देखी ही होगी।क्या आपको पता है कि यह Movie एक सच्ची घटना पर बनी हुई हैं अगर नहीं तो चलिए हम आपको इसकी सच्ची घटना से रूबरू कराते हैं।

दरअसल बात है, गुजरात के छोटे से गांव Dingucha की जिसकी जनसंख्या की बात करें तो लगभग 3000 के आस-पास है जिसमें से लगभग 1800 लोग गांव छोड़कर या यूं कहें तो देश छोड़कर जा चुके हैं अर्थात आधे से ज्यादा घरों में ताले लटके हुए हैं।आप भी यही सोच रहे होंगे कि आखिर क्यों?

देश छोड़ने का वजह क्या है?

यह घटना केवल Dingucha की ही नही बल्कि गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कितने और सारे गावों की है क्योंकि लोगों के पास रोजगार न होने के कारण गांव छोड़ते है ताकि वह बाहर जाकर कोई काम करके अपना जीवन यापन कर सकें,

लेकिन यह कारण केवल रोजगार ही नहीं है बल्कि वैसे व्यक्ति भी इसमें शामिल है जिसको काफी ज्यादा प्रताड़ित किया जाता है वो चाहे समाज द्वारा हो या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा यहां तक कि उसकी जान लेने की भी कोशिश की जाती है तभी वह व्यक्ति तंग होकर गांव या फिर देश छोड़कर चला जाता है।

यह घटना केवल एक या फिर सैकड़ों के साथ नहीं बल्कि लाखों लोगों के साथ हुई है लगभग 2020-21 के बीच 30000 से अधिक लोग तथा अभी तक इसकी संख्या 97000 से भी अधिक लोग देश छोड़कर जा चुके हैं।

आपको यह भी पता होना चहिए एक देश से दूसरे देश में जाने के मामले (Undocumented Immigrants) में भारत का पहला स्थान है जिसकी संख्या 458663 है तथा दूसरे स्थान पर चीन है जिसकी संख्या लगभग 387369 है।

अभी तक आप यही सोच रहे होंगे की आखिर इतने लोग किस माध्यम से देश छोड़कर जाते है और कहां जाते है?अक्सर ये लोग Canada, UK या फिर अधिकांश लोग अमेरिका जाना पसंद करते है और इनके जाने का माध्यम दो है।

क्या है Dunki Process ?

पहला की इन्हे Legal रूप से पासपोर्ट और वीजा मिल जाता है, तो ऐसे लोग आसानी से चले जाते है लेकिन ऐसे लोग जिनके पास ना अच्छी शिक्षा है ना ही कोई सरकारी फंड और ना ही अत्यधिक धन-दौलत तो ऐसे लोग ही अक्सर Dunki Process या फिर इसका दूसरा नाम Dunki Flight के माध्यम से जाते है, जो की काफी ज्यादा खतरनाक और रिस्की होता है, फिर भी इनकी संख्या काफी ज्यादा होती है।

यहां तक कि एक बार तो Maxico के Border के पास तो 41000 के आस-पास भारतीय पकड़े गए थे और Canada के Border के पास लगभग 30000 और एक बार तो Canada और America के Border पर एक दीवार है जिसे पर करते वक्त लगभग 650 लोग मरे गए थे।

Dunki Movie Official Trailer

Dunki Movie Real Story

अब जैसे की मैंने आपको कहानी के शुरू में एक Dingucha नाम का एक गांव बताया था वहां एक परिवार के मन में भी यही ख्याल आया था

इस परिवार के मालिक थे जगदीश पटेल और इनकी पत्नी वैशाली बैन, जगदीश पटेल पेशे से एक शिक्षक थे और कभी समय मिल जाता तो अपने बड़े भाई के Garment Store में हाथ बटा दिया करते और इन सबको मिलाकर लगभग 8000 से 9000 तक की कमाई होती

इस कमाई से उनका परिवार सुचारू रूप से नही चल पाता, जिससे उनको काफी समस्या होती और अपने ही गांव एक परिवार को जाता देख पटेल का परिवार भी 12th January 2022 को गांव छोड़कर निकल पड़े

इसके लिए इन्होंने एक एजेंट को 65 लाख रुपए दिए जिसमे वो अपना जमीन, घर एवं सेविंग्स सब कुछ लगा दिए, परंतु दुर्भाग्य से इनकी एक हफ्ते बाद ही इनकी लाश Canada Border के पास पाई गई

कारण तो यह था की इनकी लाश जहां पाई गई वहां का तापमान –25°C से –40°C तक था और अगर कोई इस रास्ते से नहीं जाता तो उसे एक जंगल से होकर जाना पड़ता था जो की वह भी काफी ज्यादा खतरनाक था, उस रास्ते से जाने वाले अधिकांश लोग भी मारे जाते और शायद इन्ही सारे कारणों से Dunki Process काफी ज्यादा खतरनाक था।

Dunki Process की सजा क्या है?

मगर फिर भी लोग बच कर चले जाते तो वह उस देश के Army के हाथों लग जाते लेकिन अधिकांश लोग खुद को सरेंडर कर यह बोलते है की वह Asylum सीक है इसका मतलब यह हुआ कि या तो वह किसी सामाजिक दबाव या तो किसी धार्मिक विवाद या फिर कोई जातिगत दबाव से आये है

यह बात अगर बिलकुल सही साबित हुई तो उन्हे वहां रहने का Approval मिल जाता लेकिन जिन्हे नहीं मिला उन्हे Lock-up में रखा जाता की उनका भी Number आएगा और वह खुद की सफाई दे पाएंगे और इसी दौरान कई लोग Lock-up में ही मर जाते है

अगर फिर भी अपनी सफाई देने के बाद अगर गलत साबित होते है, तो उन्हे वापस भारत या फिर उनके देश भेज दिया जाता है और उन पर बैन लगा दिया जाता है की वह कभी Legal रूप से भी उस देश में नहीं जा सकते है जिस देश में वह पकड़े गए है।

यह भी पढ़े – 2024 में भारत में आने वाली Upcoming Super Bikes

Leave a comment

xiaomi अपना धाकड़ फोन mix flip बाजार मे उतारने वाला है, क्या है खास बाते हुंडई भारत में मेगा IPO के सलाह के लिए जेपी मॉर्गन और सिटी ग्रुप को किया नियुक्त Jadeja के परिवार मे War क्यो Guru Randhawa की नई फिल्म का Trailer हुआ रिलीज़ Super Star रजनीकांत के इस फिल्म में कपिल देव की Entry वरुण धवन की नई फिल्म Baby John का Teaser हुआ Release Misti पार्ट 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रेलर देखकार लग रहा है डर गोविंदा के घर जल्द ही बजने वाली है सहनाई…… आखिर किसकी अब भारत का UPI इन देशों में भी होगा शुरू, जानें कौन कौन देश है शामिल इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने बनाया दोहरा शतक Heeramandi: The Diamond Bazaar का आया First look Aakhir Palaayan Kab Tak फिल्म का जबरदस्त Teaser रिलीज कर दिया गया है। Sobhita Dhulipala ने इस हॉलीवुड मूवी से किया अपना डेब्यू बॉबी देओल ने अपने Birthday पर किया नए Movie का पोस्टर जारी दिल दहला देने वाली अजय देवगन की यह Horror Movie कब हो सकती है रिलीज… राम मंदिर पर बनाया जा रहा है यह बॉलीवुड का मूवी, शामिल होंगे ये सितारे Fighter Movie के रिलीज़ होने से पहले ही लगा बड़ा झटका किस फिल्म को मिलेगा 2024 का Oscar Award अंडर-19 विश्व कप में भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया पॉन स्टार्स’ सेलिब्रिटी रिक हैरिसन के बेटे एडम हैरिसन निर्धन हो गया