जैसा कि आप जानते हैं की सिद्धार्थ आनंद ने 25 Jan को 2023 को Pathan Movie Release की थी और उसके बाद जैसे की फिल्म का बौछार ही हो गया है जैसे कि Animal, Sam Bahadur, Salaar और Dunki
फिर से खबर आ रही है की सिद्धार्थ आनंद नए साल पर Same Date को अर्थात 25 January 2024 को एक काफी शानदार Movie Release करने वाले हैं जिसका नाम Fighter है।
Contents
Fighter Movie Cast
इस Movie में आपको Hrithik Roshan, Deepika Padukone और Anil Kapoor का भरपूर Action देखने को मिलेगा, हम आपको बता देना चाहते हैं कि यह Movie हमारी Real Fighter Indian Air Force के ऊपर बनी है जिसमें Hrithik Roshan, Deepika Padukone और Anil Kapoor यह तीनों ही Air Force के रूप में आपको दिखेंगे।
इस Movie को लेकर फैंस भी काफी ज्यादा Excited है क्योंकि Fighter Movie के Director Siddharth Anand का कहना है कि इस मूवी में VFX और ग्रीन स्क्रीन का कम उपयोग किया जाएगा बल्कि ज्यादातर असली Action दिखाया जाएगा।
Fighter Movie Release Date
आइए अब हम यह भी जान लेते हैं कि इस मूवी को लेकर Hrithik Roshan का क्या कहना है हाल ही में Hrithik Roshan ने अपने Instagram ID पर नई पोस्ट को शेयर करते हुए यह भी लिखा है कि एक महीने में Air Dragon आपसे मिलने के लिए पूरी तरह तैयार है जो 25 Jan 2024 से 3D और IMAX Theatre में Release होगी भारत के 78वे गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मिलते हैं और यह भी कहा है कि Film Fighter को केवल बड़ी स्क्रीन पर देखें।
क्या आपको पता है कि इस Movie का Teaser भी Release हो चुका है जिसमें तीनों एक्टर Indian Air Force के रूप में भरपूर एक्शन के साथ देखने को मिले हैं तथा हवा में भी Fighter Jet के साथ काफी डेंजरस एक्शन देखने को मिल रहे हैं तथा इसी बीच में यह भी दिखाया गया है की Hrithik Roshan उड़ते जहाज से निकलकर अपने देश के तिरंगे को लहराया है या यूं कहे तो जो आपने तेजस मूवी देखा है उससे काफी शानदार एवं Dangerous Seen Play किए गए हैं और Romance भी Hrithik Roshan और Deepika Padukone के बीच अच्छे खासे भरे गए हैं।
Fighter Movie Songs
अब बात कर लेते हैं इस फिल्म के गाने की जो कि अभी तक दो गाने रिलीज हो चुके हैं पहले Sher Khul Gaye जिसको लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और यह 11 दिन में 35 Million Views जा चुके हैं इस गाने पर।
जबकि दूसरा गाना Ishq Jaisa Kuch है इस गाने को भी लोग खूब ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इसका भी उसे चार दिन में 29 मिलियन जा चुका है।
इसे भी पढ़ें – क्या है Dunki Ki Reality जिसे छुपाया गया
Movie Budget
अगर बजट की बात करें तो इसे बनाने में 250 करोड़ लग चुके हैं तथा इसे बनाने में कुल समय लगभग एक साल दो महीने लगे हैं।