Fighter Movie Trailer : Bollywood सिनेमा इंडस्ट्रीज के Greek God कहे जाने वाले Hrithik Roshan के Fighter Movie का Trailer यूट्यूब Viacom18 studio पर बीते सोमवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आया और रितिक रोशन वायु सेना के रोल मे नजर आए।
Contents
Fighter Movie Trailer Release
बॉलीवुड कि Greek God रितिक रोशन की मच ऑडिट फिल्म “फाइटर” का ट्रेलर रिलीज हो गया है 3 मिनट 9 सेकंड का ट्रेलर मे बॉलीवुड के Greek GOD धमाल मचाते नजर आ रहे हैं इस ट्रेलर में दमदार एरियल एक्शन देखने को मिल रहा है टेलर में रितिक रोशन के देशभक्ति और जज्बा साफ-साफ दिखाई दे रहा है इस फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है भारत पाकिस्तान के आतंकवादी हमले पर निश्चित है जिसमें कई सारे जवान मारे जाते हैं और फाइटर के द्वारा बदला लिया जाता है
अभि तक Fighter Movie का ट्रेलर Youtube पर नंबर 1 trend कर रहा है 34 million views के साथ अभि Trailer को आये एक दिन ही हुए हैं
Fighter Movie के डायलॉग
फाइटर मूवी केग्रीक गॉड के फैंस काफी पसंद कर रहे हैंजो कुछ इस प्रकार है “फाइटर वो नही जो अपने Target achieved करता है वो है जो उन्हें ठोक देता है”यह डायलॉग सुनकर गंस बम और देशभक्तिका जज्बा जाग जाता हैपाकिस्तानी टेरेरिस्ट को छक्का छुड़ाए नजर आ रहे हैं।
ग्रीक गॉड रितिक रोशन बोलते हैं “POK का मतलब पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर……. तुमने ऑक्यूपाइड किया है मालिक हम हैं तुझजैसे टेरिस के वजह से अगर हम बतमीजी पर उतर आए तो तुम्हारा हर मोहल्ला IOP बन जाएगा …. इंडिया ऑक्यूपाइड पाकिस्तान”
Fighter Movie Casting
फाइटर मूवी में पैट्री के लीड रोल में ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन एवं दीपिका पादुकोण अनिल कपूर और सपोर्ट एक्टर में कणन सिंह ग्रोवर ,अक्षय ओवराय यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट की जा रही है सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्में Pathan, War जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं।
Public Relations
फाइटर मूवी का ट्रेलर पर पब्लिक रिएक्शन करते हुए बता रही है कि यह होता है एरियल एक्शन फिल्म बोल रहे हैं कि तेजस से भी अच्छी फिल्म होगी तेजस फिल्म आपको नहीं पता है तो यह कंगना रनौत की यह भी एरियल एक्शन फिल्म थी तेजस और फाइटर का एक दूसरे से कर रहे हैं मुकाबला।
लोग बोल रहे हैं हॉलीवुड का माल बॉलीवुड में भी तैयार है यह बॉलीवुड की पहली एरियल एक्शन फिल्म है इसकी फ्रेंचाइजी भी आएगी भविष्य में, रितिक रोशन के फैंस उनके तिरंगे के साथ जब वह हवाई जहाज में फहराते हुए सामने आते हैं उसे पोस्ट को देखकर लोगों के मुंह से सिर्फ wow निकल रहा है।
Fighter Movie Songs
Fighter फिल्म के गाने की जो कि अभी तक दो गाने रिलीज हो चुके हैं पहले Sher Khul Gaye जिसको लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और यह 1 month में 47 Million Views जा चुके हैं इस गाने पर।
जबकि दूसरा गाना Ishq Jaisa Kuch है इस गाने को भी लोग खूब ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इस song को भी 3 week में 47 मिलियन जा चुका है।
Fighter movie budget
अगर बजट की बात करें तो इसे बनाने में 250 करोड़ लग चुके हैं तथा इसे बनाने में कुल समय लगभग एक साल दो महीने लगे है पूरे ट्रेलर में जो VFX CGI दिख रहा है वह पता भी नहीं चलेगा कि वह VFX CGI है कुछ सीन तो रियल लोकेशन पर भी सूट हुआ है।
अगर हम VfX टीम की बात करें तो इस फिल्म के DNEG टीम ने दिया है जो Furiosa Aquaman जैसी फिल्मों में भी VFX का काम कर चुके हैं तो आप समझ ही सकते हैं कि VFX रियलिटी ही लगेगी।
Fighter Release Date
रितिक रोशन की कि यह मच एविडेंस मूवी 25 जनवरी 2024 यानी गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले ही theater में देशभक्ति का जज्बा लेकर सिनेमाघर में आएगी।
इसे भी पढ़ें: