Bajaj Auto, Tata Motors, and Coal India among Top 5 Index performers in Financial Year2024
30 स्टॉक वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सेंसेक्स और घरेलु इक्विटी सूचकांक निफ़्टी 50 ने तीन वित्तीय वर्षो मे अपना सबसे बहतरीन परदर्शन किया, जिसके साथ वित्तीय बाज़ारो ने Financial Year2024 को मज़बूती के साथ समाप्त किया।
बीएससी सेंसेक्स पिछले 1 वर्ष मे 24.85% प्रतिशत मज़बूत हुआ है, जबकि निफ़्टी 50 ने पिछले 12 महीने मे लगभग 29% प्रतिशत की ज़बरदस्त बढ़त प्राप्त की जो रिकवरी की अस्थिरता तथा लचीलापन को दर्शाता है। इस अवधि के दौरान निवेशको को अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त हुआ और सूचकांको ने अप्रैल 2023 और मार्च 2024 के बीच निवेश पर लगभग 27% से 31% प्रतिशत रिटर्न प्राप्त किया
Top 5 Large Cap Of FY2024
Bajaj
भारतीय कंपनी बजाज समूह ने Financial Year2024 मे निफ़्टी 50 पर शीर्ष प्रदर्शन करने वाली कंपनियों का नेतृत्व किया और इसने पिछले 12 महीनो मे किये गये निवेश पर 142.52% प्रतिशत कमाल रिटर्न दिया। बजाज ऑटो ने भी मार्केट कैप मे असाधारण वृद्धि देखी और यह 1 अप्रैल 2024 तक 120% प्रतिशत तक बढ़कर 2.54 लाख करोड़ रूपए तक पहुंच गयी।
अन्य जाने – 1st time Credit Card on Salary or ITR
Tata Motors
टाटा समूह की ऑटो प्रमुख शीर्ष ने वित्तीय वर्ष 2024 के लिए शीर्ष प्रदर्शन करने वाली कंपनियों मे दूसरा स्थान ग्रहण किया और पिछले 12 महीनों मे किये गये निवेश पर 136/67% प्रतिशत का अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त किया। खासकर कंपनी की लक्ज़री शाखा जैगुआर और लैंड रोवर, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV segment) मे विस्तार के साथ प्रमुख विकास चालक थे जिससे इनमे financial year2024 मार्केट कैप मे 139.60% प्रतिशत वृद्धि देखी गयी।
Coal India
दुनिया का सबसे बड़ा राज्य के स्वामित्व वाला कोयला उत्पादक ने निफ़्टी 50 पर तीसरा स्थान हासिल करते हुए पिछले 12 महीनों मे वित्त वर्ष 2024 में किये गये निवेश पर 118.73% प्रतिशत का मज़बूत रिटर्न दिया। इस वृद्धि का कारण भारत देश की बढ़ती बिजली मांग और बढ़ती विद्युतीकरण को बताया गया।
Adani Port and special economic Zone
अडानी पोर्ट को 2023 की शुरुआत मे हिंडनबर्ग रिपोर्ट के कारण भारी चुनौतियो का सामना करना पड़ा था, परन्तु बावज़ूद इसके अडानी समूह की प्रमुख पोर्ट कंपनी ने पिछले 12 महीनों मे किये गये निवेश पर 113.76% प्रतिशत रिटर्न दिया, और इसके साथ ही यह निफ़्टी 50 के financial year2024 मे शीर्ष प्रदर्शन करने वाले लार्ज कैप कंपनी के रूप मे चौथा स्थान हासील किया। बंदरगाह क्षेत्र मे बढ़ते अवसरो के कारण इसके उत्थान को पुनः बढ़ावा मिला।
Hero Motocorp
हीरो मोटोकॉर्प ने पांचवा स्थान हासिल करते हुये पिछले 12 महीनों मे किये गये निवेश पर 107.91% प्रतिशत का रिटर्न दिया। इस वृद्धि का कारण नये उत्पाद लॉन्च और क्षेत्र मे प्रीमियमीकरण की बढ़ती प्रवृत्ती रही।