Guntur Kaaram का ट्रेलर यूट्यूब पर रविवार रात्रि 9:00 बजे आया टॉलीवुड के सुपरस्टार महेश बाबू का यह एक्शन ड्रामा फिल्म है गुंटुर कारम का ट्रेलर देखकर फैंस में काफी क्रेज छाया हुआ है।
ट्रेलर में एक्शन रोमांस एवं इमोशंस तीनों का संलयन से भरपूर टेलर यूट्यूब पर देखने को मिला।
Guntur Kaaram Hindi trailer
जनवरी 2024 में फिल्मों की लड़ियां लग चुकी है क्योंकि बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड एवं टॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्रीज के मच अवार्डेड मूवी की बौछार हो चुकी है।
जनवरी माह में क्योंकि बॉलीवुड के ग्रीक गॉड रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण,अनिल कपूर की Fighter Movie से पहले साउथ इंडस्ट्रीज के कई मूवी आ रही है जिनका ट्रेलर सामने आ रहे हैं।
इसी बीच Mahesh Babu का मच अवेटेड फिल्म गुंटूर काराम Guntur Kaaram Hindi Trailer रिलीज हो गया है महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम (Guntur kaaram) का ट्रेलर को फैंस का प्यार मिल रहा है इस ट्रेलर को आए मात्र 2 घंटे हुए हैं जिसे 3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं वही फैंस इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।
12 जनवरी 2024 को दुनिया भर में महेश बाबू की यह फिल्म रिलीज होने जा रही है जो एक्शन ड्रामा फिल्म है यह फिल्म त्रिविक्रम के द्वारा निर्देशित की गई है इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं इस संक्रांति पर रिलीज हो रही बहुत सारी फिल्मों में से यह फिल्म काफी दमदार कमाई कर सकती है।
महेश बाबू के फैंस को इस फिल्म का ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था तो वह इंतजार खत्म हुआ इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर आ चुका है महेश बाबू का एक्शन एवं रोमांटिक अंदाज लोगों को काफी इंप्रेस कर रही है यह फिल्म महेश बाबू के 28वें फिल्म होने जा रही है।
महेश बाबु 85 फिट कट आउट
महेश बाबू के फिल्म गुंटूर कारम का फैंस के ऊपर ऐसा खुमार छाया है की 85 फीट का कट आउट एक थिएटर के बाहर देखने को मिला सोशल मीडिया पर हो रही है जमकर हो रही है वायरल।
यूजर्स द्वारा शेयर की जा रही सोशल मीडिया पर यह तस्वीर लोग पूछ रहे हैं कि थिएटर के बाहर का है एक यूजर्स के द्वारा बताया गया यह तस्वीर विजयवाड़ा राज थिएटर के सामने महेश बाबू का गुंटूर कारम का कट आउट 85 फीट का लगाया हुआ है।
Guntur Kaaram Song
कुछ दिन पहले हाल ही में रिलीज हुआ इस फिल्म का गाना ‘कुर्चिनी मदाथापेट्टी’ बेहद पॉप्युलर हो चुका है इस गाने में महेश बाबू और श्री लीला के डांस स्टेप को लोगों ने काफी पसंद किया।
इस फिल्म के गाने को थिएटर में देखने के बाद उनके फैंस तालियां और खुशी से चिल्ला उठे हैं यह फिल्म आगे ही स्पष्ट करती है कि यह फिल्म पुणतः व्यवसायिक मनोरंजन फिल्म होगी और टेलर को देखकर ऐसा लगता भी है।
Guntur Kaaram Casting
Guntur Kaaram Movie में लीड रोल में महेश बाबू और श्री लीला और मीनाक्षी चौधरी नायिका के रूप में है जगपति बाबू रम्य कृष्ण जयराम, ईश्वरी राव, प्रकाश राज एंव सुनील ने इस फिल्म मैं महत्वपूर्ण किरदार निभाया है इस फिल्म में संगीत एस थमन ने दिया है यह फिल्म हसीनी और हरीका क्रिएशन के बैनर तले एस राधाकृष्ण (चिन बाबु) द्वारा निर्मीत है।
हम आपको बता दें कि यह फिल्म का ट्रेलर सिर्फ उनके मातृभाषा मे ही यूट्यूब पर देखने को मिलेगा अभी हिंदी में इस मूवी का ट्रेलर नहीं आया है गुंटूर कर्म का ट्रेलर 6 तारीख को ही आने वाला था।
लेकिन कुछ कारण वर्ष इवेंट को फेल कर दिया गया यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघर में आ रही है उसी दिन साउथ इंडस्ट्री से बड़ी-बड़ी बहुत सारी फिल्में आ रही है जैसे कि हम आपको बता दे हनुमान इन फर्स्ट इंडियन सुपर हीरो यूनिवर्स वही धनुष की कैप्टन मिलर भी 12 तारीख को आ रही है तो देखना होगा महेश बाबू कि यह फिल्म उन बड़ी-बड़ी फिल्मों के आगे सरवाइव कर पाएगी या नहीं लेकिन फैंस का इस फिल्म को लेकर तगड़ा रिस्पांस है।
Read More: