Hanuman, Guntur Karam और Merry Christmas में किसने मारी बाजी

12 जनवरी 2024 को Hanuman, Guntur Karam और Merry Christmas ये तीनो फिल्मे एक ही तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी शायद आप सभी ने इन तीनो को देखी ही होंगी लेकिन क्या आपको पता है की इन तीनो फिल्मे में से किसने सबसे ज्यादा कमाई की है? आज के इस आर्टिकल में हम Hanuman, Guntur Karam और Merry Christmas इन तीनो movies के बजट और collection के बारे में अच्छे तरह से जानेंगे।

Box Office Collection

Hanuman, Guntur Karam और Merry Christmas इन तीनो movies के collection को एक टेबल के सहायता से समझते है।

No. of DaysHanuman CollectionGuntur Karam CollectionMerry Christmas
Day 112.20 crore41.3 crore 2.45 crore
Day 212.45 crore13.55 crore3.45 crore
Day 316 crore 14.05 crore3.8 crore
Day 415.2 crore 14.5 crore 1.65 crore
Day 513.11 crore11.16 crore1.3 crore
Day 611.69 crore 7.8 crore1.15 crore
Day 79.5 crore 5.5 crore0.95 crore
Day 810.05 crore 3.15 crore0.52 crore
Day 914.6 crore 3.25 crore1.03 crore
Day 1013.13 crore 2.67 crore 0.79 crore
TOTAL127.58 crore 116.97 crore 17.09 crore

Thaeter में पहले दिन ही Guntur Karam movie ने Hanuman और Merry Christmas को मात दे दी है लेकिन Merry Christmas, Hanuman movie से भी बहुत कम कमाई की फिर दूसरे दिन भी Guntur Karam movie ने दोनो फिल्मे से अधिक कमाई की है

लेकिन तीसरे दिन से अभी तक Hanuman movie ने Guntur Karam और Merry Christmas दोनों फिल्मों को आगे नहीं आने दिया है पूरे दिन की collection की बात करे तो Hanuman movie सबसे ज्यादा कमाई कर रही है Guntur Karam Hanuman movie के मुकाबले बराबरी में रह रही है लेकिन इस मामले में Merry Christmas बहुत ही पीछे दिखाई दे रही है।

तीनों Movies के बजट

अब हम Hanuman, Guntur Karam aur Merry Christmas इन तीनो movies के बजट की बात करे जिसमे, Hanuman movie का बजट 20 करोड़, Merry Christmas 60 करोड़ और Guntur Karam का बजट इन तीनो से ज्यादा 200 करोड़ है।

Worldwide Collection

Guntur Karam Movie

Worldwide collection में हनुमान movie ने सबसे ज्यादा 175 करोड़, Guntur Karam थोड़ी सी कम 164.15 करोड़ तो वही Merry Christmas movie ने सबसे कम 20.85 करोड़ की कमाई की है

और जब बजट के अनुसार देखे तो तब भी हनुमान movie ने अपने बजट से लगभग नव गुना अधिक कमाया है और Guntur Karam ने अपने बजट से लगभग तीन गुना से थोड़ा कम कमाया है और वही Merry Christmas ने अपने का तीन हिस्सा में से अभी तक एक हिस्सा ही कमा पाई है।

Hanuman Movie Cast

पहले हम Hanuman movie के cast की बात करे तो जिसमें main cast के रूप में एक नए साउथ industri के Actor Teja Sajja है और main Actress Amrita Aiyer है तथा other Cast के रूप में Varalaxmi Sarathkumar, Vinay Kumar, Vennela Kishore, Satya, Getup Srinu, Deepak Shetty और Bhanu Prakash आदि ने इस फिल्म में अपना किरदार निभाया है। आपको बता दे कि Hanuman Movie Teja Sajja का डेब्यू फिल्म था।

Hanuman Movie Crew

Hanuman Movie को प्रशांत वर्मा के द्वारा डायरेक्ट किया गया है, तथा इसे चार Producers के द्वारा Produce किया गया है जिसमे Borde Abhijeet, Asrinreddy, Venkat Kumar Jetty और Kniranjan Reddy है। Writer की बात करे तो स्वयं प्रशांत वर्मा ने हनुमान movie को write किया है।

Hanuman Movie Fans Reaction

Hanuman Movie Trailer

Hanuman Movie जिस दिन सिनेमाघरों में Release हुई यानी की 12 जनवरी 2024 को इस दिन लोग जब सिनेमाघरों से बाहर निकल रहे थे तब हमने लोगो से पूछा की हनुमान movie कैसी थी तो almost Fans का कहना था की movie बहुत ही अच्छी थी

लोगो का कहना यह भी था की Hanuman Movie बहुत ही धार्मिक थी जैसे की प्रशांत सर ने पूरे movie को हनुमान जी के सभी रुद्र रूपो में यू पिरोया है जैसे मानो की समक्ष ऐसी कोई घटना हो रही हो और लोगो का यह भी कहना था की शायद ही आज कल के किसी फिल्म में ऐसा दिखाया जाता हो

अब तो fans movie के second part के भी आने का बेसब्री से कर रहे है। हालाकि Hanuman Movie के Second part के आने को लेकर कोई Announsment नही हुआ है।

इसे भी पढ़ें:

Leave a comment

xiaomi अपना धाकड़ फोन mix flip बाजार मे उतारने वाला है, क्या है खास बाते हुंडई भारत में मेगा IPO के सलाह के लिए जेपी मॉर्गन और सिटी ग्रुप को किया नियुक्त Jadeja के परिवार मे War क्यो Guru Randhawa की नई फिल्म का Trailer हुआ रिलीज़ Super Star रजनीकांत के इस फिल्म में कपिल देव की Entry वरुण धवन की नई फिल्म Baby John का Teaser हुआ Release Misti पार्ट 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रेलर देखकार लग रहा है डर गोविंदा के घर जल्द ही बजने वाली है सहनाई…… आखिर किसकी अब भारत का UPI इन देशों में भी होगा शुरू, जानें कौन कौन देश है शामिल इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने बनाया दोहरा शतक Heeramandi: The Diamond Bazaar का आया First look Aakhir Palaayan Kab Tak फिल्म का जबरदस्त Teaser रिलीज कर दिया गया है। Sobhita Dhulipala ने इस हॉलीवुड मूवी से किया अपना डेब्यू बॉबी देओल ने अपने Birthday पर किया नए Movie का पोस्टर जारी दिल दहला देने वाली अजय देवगन की यह Horror Movie कब हो सकती है रिलीज… राम मंदिर पर बनाया जा रहा है यह बॉलीवुड का मूवी, शामिल होंगे ये सितारे Fighter Movie के रिलीज़ होने से पहले ही लगा बड़ा झटका किस फिल्म को मिलेगा 2024 का Oscar Award अंडर-19 विश्व कप में भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया पॉन स्टार्स’ सेलिब्रिटी रिक हैरिसन के बेटे एडम हैरिसन निर्धन हो गया