Highest Range EV Scooters: बिना रुके 300 किलोमीटर दूरी तय करने मे माहिर

दोस्तों अगर आप भी Highest range ev scooter खरीदने के इच्छुक हैँ तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है। यहाँ हम Top 5 longest range electric scooters के बारे मे बात करने वाले हैँ, जिसमे शामिल है Brisk EV Origin Pro, Rivot NX100, Simple One तथा अन्य. बस एक बार स्कूटर को चार्ज करे और बिना किसी परेशानी के सैकड़ो किलोमीटर तक की दूरी तय करे। ये स्कूटर्स लम्बी दूरी के साथ-साथ बहुत सारे एडवांस फीचर्स के साथ उपलब्ध है, जो आपके राइडिंग अनुभव को असाधारण रूप से बढ़ा देगा।

Top 5 Highest Range EV Scooters In India भारत मे लम्बी दूरी के टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

Brisk EV Origin Pro ब्रिस्क ईवी ओरिजिन प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर

Brisk EV का ओरिजिन प्रो भारत का highest range ev scooter है जो 4.8kWh बैटरी पैक के साथ आएगा ओर एक बार चार्ज करने पर 333 किलोमीटर तक की असाधारण दूरी तय कर सकेगा। ब्रिस्क ईवी ओरिजिन प्रो के प्राइस की बात करे तो इसका एक्सपेक्टेड प्राइस (₹1,20,00 – ₹1,40,000 जो)। ओरिजिन प्रो इस साल जल्दी हि लॉन्च होने वाला है। ओरिजिन प्रो बहुत सारे एडवांस फीचर्स भी उपलब्ध करता है जैसे – Instrument Cluster, Digital Screen Connectivity, Disc brake, Push button start.

Price₹1,20,000 – ₹1,40,000
Launch DateSeptember 2024
Motor Power5.5 W
Battery Capacity4.8kWh fixed + 2.1kWh
Range333 KM
Top Speed85km/hr
Acceleration0 – 40 km in 3.3 second
Image credit – Brisk EV

Read this – The top 5 laptop Under 50,000 In 2024

Rivot NX100 E-Scooter रीवोट ऐनएक्स100 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Rivot Motor ने लम्बी दूरी तय करने मे माहिर रिवोट ऐनएक्स100 ई-स्कूटर मार्केट मे उतारा है। यह स्कूटर 5 अलग वरियंट मे उपलब्ध है – क्लासिक, प्रीमियम, एलीट, स्पोर्ट्स और ऑफेंडर। Rivot NX100 टॉप वरियंट 300 km तक की हाई रेंज प्रदान करता है। Rivo NX 100 ई-स्कूटर की शुरूआती ₹89,000 रूपए है, हालांकि सही कीमत स्कूटर के लॉन्च होने पर हि पता लगेगी। लोगो के अनुसार इसकी लॉन्च डेट अक्टूबर 2023 थी पर अभी तक यह लॉन्च नहीं हो पाया है। यहाँ हम इसके बारे मे कुछ आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा रहे हैँ।

Battery pack5760 wh
Range300 km
Ex showroom PriceRs 1,59,000
Top speed110km/hr
Charging time3-4 hr
Pre booking₹499 (refundable)

Simple One E-Scooter सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर

Image credit – Simple Energy

Simple One Simple Energy का बहुत हि आकर्षक और कॉस्ट इफ़ेक्टिव प्रोडक्ट है और यह हमारी highest range ev scooter की लिस्ट मे तीसरा लम्बी दूरी तय करने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। सिंपल वन 5.1 kWh लीथियम आयन बैटरी का उपयोग करता है जो एक बार चार्ज करने पर 220 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। Simple One की 4.5kW पॉवरफुल मोटर इसे 105km/hr तक की टॉप स्पीड प्रदान करता है। इस ई-स्कूटर की विशेषता है की यह रिमूवेबल बैटरी के साथ आता और जो AIS 156 face 2 certification द्वारा सर्टिफाइड है।

  • Battery Capacity: 5.1 kWh
  • Charging Time: 6 hours 80% with standard home charger
  • Range: 220km
  • Top Speed: 105km
  • Motor Power: 4.5kW
  • Maximum torque: 72 v
  • Colors: Azure Blue, Grace White, Brazsen X, Lighe X, Brazen black, Namma रेड

Features: Bluetooth, OTA Update, Document Storage, Mobile Application

Brazen X और Light X रंगो वाले स्कूटर का प्राइस थोड़ा महंगा है जो लगभग ₹1,45,000 तक है।

Ola S1 Pro Gen 2 ओला एस1 प्रो जनरल 2

Image credit – Olaelectric

Ola S1 Pro Gen 2 ओला इलेक्ट्रिक का ई-स्कूटर है जिसका शोरूम प्राइस 1.30 लाख रूपए से शुरु होता है, यह हमारी long range electric scooter lists में चौथा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह वरियंट एक बार चार्ज करने पर 195km तक की लम्बी दूरी तय कर सकता है, तथा 11kW की पीक पावर प्रदान करता है। ओला एस1 प्रो जैन 2 फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी के साथ उपलब्ध है जो साधारण घरेलु चार्जर से 6.5 घंटे मे फुल चार्ज हो जाता है। यहाँ इसके स्पेशिफिकेशंस (Specifications) और फीचर्स (Features) यहाँ देख सकते हैँ –

  • Specifications
  • Battery Capacity: 4 kWh
  • Charging Time: 6.5 hours with standard home charger
  • Range: 195km
  • Acceleration: 0-40km in 2.6 second
  • Motor Power: 11kW
  • Maximum Speed: 120km/hr
  • Battery warranty: 3 years or 40,000km
  • Colors: Amethyst, Jetblack, Mat White, Midnight Blue, steller blue
  • Features:
  • Mobile Connectivity: Yes
  • Fast charging: Yes
  • speedometer : Digital
  • Trip Meter :Digital
  • Clock : Digital
  • Road side assistance: Yes
  • Mobile Application: Yes
  • Geo facing: Yes
  • Anti theft Alarm: Yesv

Ather 450 Apex E-Scooter एथर 450 एपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर

Image credit – AtherEnergy

24 जनवरी 2024 ने लॉन्च हुआ Ather 450 Apex ई-स्कूटर हमारे highest range ev scooters की लिस्ट मे पांचवे नंबर पर है जिसकी 3.7kWh की लीथियम आयन बैटरी एक बार चार्ज करने पर 157 km तक की सर्टिफाइड दूरी तय करता है। मित्रो यह स्कूटर रीजनरेटिव फंक्शन्स के साथ आता है जो आपको इसके थ्रोटल को उल्टा घुमाकर इसकी स्पीड कम करने मे सहायता करता है। Ather 450 Apex sooter wrap plus mode के साथ आता है जो इसकी परफॉरमेंस को बढ़ा देता है।

स्पेशिफिकेशंस (Specifications):

  • Price: 1.89 lakh (ex-showroom)
  • Motor power: 7kW
  • Range: 157km
  • Charging time: 5.45 hr
  • Battery Capacity: 3.7kWh
  • Brake: Disc brake front and rear tyre
  • Battery warranty: 5years or 60,000km

फीचर्स (Features)

  • Mobile Connectivity: Yes
  • Fast charging: Yes
  • Odometer: Digital
  • speedometer : Digital
  • Trip Meter :Digital
  • Charging point: Yea
  • LED Tail light: Yes
  • Clock : Digital
  • Road side assistance: Yes
  • Mobile Application: Yes
  • Geo facing: Yes
  • Anti theft Alarm: Yes

Conclusion

तो दोस्तों ये थे हमारे टॉप 5 highest range ev scooters जो बेमिसाल रेंज के लिए जाने जाते हैँ, तथा सभी आवश्यक मॉडर्न फीचर्स के साथ उपलब्ध है। मित्रो इन स्कूटर्स मे कुछ पुरानी ब्रांडेड और कुछ नई कंपनी के ई-स्कूटर शामिल है इसलिए आपसे आशा की जाति है की कोई भी स्कूटर खरीदने से पहले उसके बारे मे उचित प्रकार से जांच करे और अपनी ज़रूरत और बजट के अनुसार ही किसी भी स्कूटर का चुनाव करे ताकि स्कूटर खरीदते समय आपको खुद के ऊपर फुल कॉन्फिडेंस हो।

You May Also Like

Leave a comment

xiaomi अपना धाकड़ फोन mix flip बाजार मे उतारने वाला है, क्या है खास बाते हुंडई भारत में मेगा IPO के सलाह के लिए जेपी मॉर्गन और सिटी ग्रुप को किया नियुक्त Jadeja के परिवार मे War क्यो Guru Randhawa की नई फिल्म का Trailer हुआ रिलीज़ Super Star रजनीकांत के इस फिल्म में कपिल देव की Entry वरुण धवन की नई फिल्म Baby John का Teaser हुआ Release Misti पार्ट 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रेलर देखकार लग रहा है डर गोविंदा के घर जल्द ही बजने वाली है सहनाई…… आखिर किसकी अब भारत का UPI इन देशों में भी होगा शुरू, जानें कौन कौन देश है शामिल इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने बनाया दोहरा शतक Heeramandi: The Diamond Bazaar का आया First look Aakhir Palaayan Kab Tak फिल्म का जबरदस्त Teaser रिलीज कर दिया गया है। Sobhita Dhulipala ने इस हॉलीवुड मूवी से किया अपना डेब्यू बॉबी देओल ने अपने Birthday पर किया नए Movie का पोस्टर जारी दिल दहला देने वाली अजय देवगन की यह Horror Movie कब हो सकती है रिलीज… राम मंदिर पर बनाया जा रहा है यह बॉलीवुड का मूवी, शामिल होंगे ये सितारे Fighter Movie के रिलीज़ होने से पहले ही लगा बड़ा झटका किस फिल्म को मिलेगा 2024 का Oscar Award अंडर-19 विश्व कप में भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया पॉन स्टार्स’ सेलिब्रिटी रिक हैरिसन के बेटे एडम हैरिसन निर्धन हो गया