IPL 2024 First Match CSK Win By 6 Wickets

In IPL 2024 first match RCB 173/6 Vs CSK 174/4

  • Indian Premier league 2024 स्टार्ट
  • RCB चेपोक मे 16 साल से नहीं जीती।
  • CSK ने RCB को पहले मैच मे हराया।

IPL 2024 ग्रैंड सेरेमनी के साथ शुरु हो गया जिसकी शुरुआत भारतीय लीजेंड ए आर रहमान के संगीत ओर सोनू निगम के सुरों से हुई। आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी कुछ वर्षो से नहीं हो रही थी, इसलिए इस बार की सेरेमनी वाकई ग्रैंड थी। आईपीएल का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन ओर 4 बार की विजेता चेंनेई सुपर किंग ओर रॉयल चलेंजर बंगलोर के मध्य हुआ जिसमे चेंनेई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज़ की।

आरसीबी की धाँसू शुरुआत

RCB ने जब IPL 2024 मे शुरुआत की तो ऐसा लगा आर सी बी नये इरादों के साथ मैदान मे उतरी है जब उन्होंने पहले 4 ओवर्स मे चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलर्स को छोटा साबित करते हुए 45 रन्स ठोक डाले। अच्छी शुरुआत के बाद RCB की पारी लड़खड़ाई ओर तु चल मै आया का सिलसिला सुरु हो गया मानो RCB के बैटर्स को किसी पार्टी मे जाना था। RCB का स्कोर 4 ओवर्स मे 45 रन्स पर् जीरो से 78 पर 5 हो गया ओर RCB ने ऋतुराज़ की टीम से मैच गवा दिया।

Read Also – IPL 2024 players

चेन्नई सुपर किंग्स का अभेध्य किला

चेन्नई का चेपोक स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स का अभेध्य किला माना जाता है जो आज भी बरकरार है उनके गेंदबाज़ो ने ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की खासकर बांग्लादेश के मुस्तफ़िज़ूर रहमान ने गज़ब गेंदबाज़ी की। मुस्तफ़िज़ूर इस मैच से पहले चोटिल रहे ओर श्री लंका से हुई पिछली सीरीज मे उन्हे खिलाया हि नहीं गया था। लेकिन यहाँ उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से कहर बरपाया।

अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने संभाला

IPL 2024 के पहले मैच मे अच्छी शुरुआत के बाद RCB की बैटिंग लड़खड़ाई। मुस्तफिज़ूर ने रजत पाटीदार, फाफ डुप्लेसी, 15 करोड़ मे खरीदे गये ग्रीन ओर सबसे बहतरीन बल्लेबाज़ विराट कोहली के महत्वपूर्ण विकेट्स लिए। दीपक चाहर ने अफ़ग़ानिस्तान को बुरी तरह से पीटने वाले मैक्सवेल को जीरो पे आउट करके RCB की कमर तोड़ दी ओर एक वक्त RCB 11 ओवर्स मे 78 पे 5 थी परन्तु अनुज रावत ओर दिनेश कार्तिक ने अंत मे CSK के बॉलर्स को अच्छे से धूना ओर टीम को 173 के टोटल तक ले गये।

Royal Challange Banglore Score Card

BatsmanRunsBalls4s6sHow Out
Virat Kohli212001c Ravindra b Mustafizur Rahman
Faf du Plessis (c)352380c Ravindra b Mustafizur Rahman
Rajat Patidar0300c †Dhoni b Mustafizur Rahman
Glenn Maxwell0100c †Dhoni b Chahar
Cameron Green182210b Mustafizur Rahman
Anuj Rawat (†)482543run out (†Dhoni)
Dinesh Karthik382632not out
Extras1+2+10 (13)
Total173/6 (RR: 8.65)20
Did not bat: Karn Sharma Alzarri Joseph Mayank Dagar Mohammed Siraj Yash Dayal

BowlerOversMaidensRunsWicketsEconomy RateWidesNo Balls
Deepak Chahar403719.2520
Tushar Deshpande4047011.7550
Maheesh Theekshana403609.0000
Mustafizur Rahman402947.2520
Ravindra Jadeja402105.2500
Fall of wickets: 1-41 (du Plessis, 4.3 ov), 2-41 (Rajat Patidar,), 3-42 (Glenn Maxwell, ), 4-77 (Virat Kohli), 5-78 (Cameron Green, ), 6-173 (Anuj Rawat,) • DRS

Chennai Super Kings Batting

BatsmanRunsBalls4s6sHow Out
Ruturaj Gaikwad (c)151530c Green b Yash Dayal
Rachin Ravindra371532c Patidar b Sharma
Ajinkya Rahane271902c Maxwell b Green
Daryl Mitchell221802c Patidar b Green
Shivam Dube342841not out
Ravindra Jadeja251706not out
Extras4+4+8 (16)
Total176/4 (18.4 Ov)

Did not bat: Sameer Rizvi MS Dhoni † Deepak Chahar Maheesh Theekshana Tushar Deshpande

BowlerOversRunsWicketsEconDots
Mohammed Siraj4.03809.501
Yash Dayal3.02819.330
Alzarri Joseph3.438010.364
Karn Sharma2.024112.000
Mayank Dagar2.0603.003
Cameron Green3.02729.003
Glenn Maxwell1.0707.000

Fall of wickets: 1-38 (Ruturaj Gaikwad), 2-71 (Rachin Ravindra), 3-99 (Ajinkya Rahane), 4-110 (Daryl Mitchell)

1 thought on “IPL 2024 First Match CSK Win By 6 Wickets”

Leave a comment

xiaomi अपना धाकड़ फोन mix flip बाजार मे उतारने वाला है, क्या है खास बाते हुंडई भारत में मेगा IPO के सलाह के लिए जेपी मॉर्गन और सिटी ग्रुप को किया नियुक्त Jadeja के परिवार मे War क्यो Guru Randhawa की नई फिल्म का Trailer हुआ रिलीज़ Super Star रजनीकांत के इस फिल्म में कपिल देव की Entry वरुण धवन की नई फिल्म Baby John का Teaser हुआ Release Misti पार्ट 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रेलर देखकार लग रहा है डर गोविंदा के घर जल्द ही बजने वाली है सहनाई…… आखिर किसकी अब भारत का UPI इन देशों में भी होगा शुरू, जानें कौन कौन देश है शामिल इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने बनाया दोहरा शतक Heeramandi: The Diamond Bazaar का आया First look Aakhir Palaayan Kab Tak फिल्म का जबरदस्त Teaser रिलीज कर दिया गया है। Sobhita Dhulipala ने इस हॉलीवुड मूवी से किया अपना डेब्यू बॉबी देओल ने अपने Birthday पर किया नए Movie का पोस्टर जारी दिल दहला देने वाली अजय देवगन की यह Horror Movie कब हो सकती है रिलीज… राम मंदिर पर बनाया जा रहा है यह बॉलीवुड का मूवी, शामिल होंगे ये सितारे Fighter Movie के रिलीज़ होने से पहले ही लगा बड़ा झटका किस फिल्म को मिलेगा 2024 का Oscar Award अंडर-19 विश्व कप में भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया पॉन स्टार्स’ सेलिब्रिटी रिक हैरिसन के बेटे एडम हैरिसन निर्धन हो गया