बात है सन् 2011 की एक व्यक्ति, जो HCL कंपनी में जॉब करता था, जिसे ना किसी फूड इंडस्ट्री की experience थी और बिना किसी इन्वेस्टर के मदद से मात्र 12 सालों में ही Domino’s और Pizzahut जैसे मार्केट के बड़ी बड़ी कंपनियों के बावजूद India की तीसरी सबसे Fastest Pizza Growing Chain खड़ी कर देता है, वो भी 1000 करोड़ के Turnover और 600+ Stores के साथ।
हम बात कर रहे है La Pinoz के मालिक Sanam Kapoor जी की जिनके पास Experience तो नहीं था लेकिन उनके अंदर कुछ करने का जज्बा बहुत था।
तो आज के इस Article में हम उनके Success Story के बारे में जानेंगे की कैसे उन्होंने अपनी कंपनी को 1000 Cr Turnover तक ले गए।
Contents
La Pinoz Pizza की शुरुआत कैसे हुई?
2011 में Sanam Kapoor जी अपना HCL का जॉब छोड़कर चंडीगढ़ में 120 sqft के जगह में छोटा सा Store खोलते है, जिसका नाम “Pinachhio Pizza” रखते है, जिसमें वो सारा काम खुद करते थे, जैसे पिज्जा बनाना, ग्राहक का हिसाब करना, मार्केटिंग करना।
इस काम की शुरुआत वह तब करते हैं जब पिज्जा केवल अमीर लोग ही Prefer करते थे और वो भी तब जब इस इंडस्ट्री का 90% मार्केट शेयर Dominos, Pizzahut और Papa John’s Pizza जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों के पास था।
1st Branch कैसे Success हुआ।
वह मार्केट से कुछ अलग करना चाहते थे। इसलिए इन्होंने नाम बदल कर “La Pinno’z Pizza” रखा और इंडियन फ्लेवर में अपना Pizza 🍕 लेकर आए।
जब 2013 में इनके ही एक कस्टमर ने इनसे La Pinoz Pizza के Franchise के लिए पूछा, और इन्होंने इसका 2nd Branch मोहाली में खोला और वहीं से इनकी फ्रेंचाइजी बेचने की Journey शुरुआत हुई।
La Pinoz Pizza की मार्केट Stratagy
2013 में इनकी पहली फ्रेंचाइजी बिकी, 2015 तक इन्होंने 50 Franchise खड़ी कर दी, 2015 तक 100 Franchise बेचने में बहुत मुश्किलों का सामना किए।
लेकिन अगले 2 सालों में यानी 2019 तक इन्होंने 200 फ्रेंचाइजी खड़ी कर दिए। 2021 आते आते 300 फ्रेंचाइजी और 2023 तक 600 फ्रेंचाइजियों की संख्या हो गई।
इसी प्रकार इनका 1000 करोड़ का TurnOver पूरा हुआ।
जहां बाकी कंपनियां 8-10% तक Margin लेती हैं, वही ये अपनी फ्रेंचाइजी से Royality 4% ही लेते हैं लेकिन बाकी सारा Raw Material खुद ही बेचते हैं।
जिससे इनकी Total Revenue से Raw Material की सेल्स से 83% आती है। फ्रेंचाइजी Fee से और Royalty Fee से इनको मात्र 15% Revenue आता है, बाकी का 2% Revenue अन्य स्रोतों से आता है।
La Pinoz Pizza का अंतराष्ट्रीय बाजार में शाखाएं
La Pinoz का पहला अंतराष्ट्रीय शाखा UK और England में खोल चुके हैं अब ये श्रीलंका, दुबई और कनाडा में अपनी अगली शाखा डालने वाले हैं।
सनम कपूर जी का नया Startup
Sanam Kapoor जी ने Burger और coffee की एक और कम्पनी स्टार्ट करने वाले हैं, इन्होंने Punjab में 5 Stores खोल कर इसकी शुरुआत कर चुके हैं,
जिसका नाम “Lord Petrick” नाम रखा है, जैसे ही ये Business आगे बढ़ेगा, ये इसका भी फ्रेंचाइजी बेचना स्टार्ट कर देंगे।
यह भी पढ़े – क्या है Dunki Ki Reality जिसे छुपाया गया
Nice information 😀