महिंद्रा ने अपनी नयी एसयूवी Mahindra XUV 3XO के लिए वर्ल्ड प्रीमियर नोटिफिकेशन जारी कर दिया,इसके साथ ही कंपनी ने नयी एसयूवी की रियर प्रोफाइल इमेज ओर टीज़र का विडिओ भी साझा किया है। महिंद्रा 3 एक्सओ, महिंद्रा एक्सयूवी 300 की जगह लेगी। टीज़र ने स्पष्ट कर दिया है की आने वाली 3XO SUV कंपनी के नए डिज़ाइन का अनुसरण करती है, जिसको कंपनी ने पहले अपनी नये जनरेशन की बीई रेंज मे प्रदर्शित किया था। टीज़र मे दिखाई गयी छवि से स्पष्ट है 3XO मे सी पिलर ओर रूफ लाइन डिज़ाइन दिखता की जो मौजुदा XUV300 से मेल खाती है। जबकि सी पिलर के नीचे का रियर प्रोफाइल पूर्ण रूप से नया है।
Mahindra XUV 3XO Launch Date
महिंद्रा की आने वाली एक्सयूवी 300 का ग्लोबल अनावरण माह के अंत मे 29 अप्रैल 2024 को होने वाला है उससे पहले कंपनी ने इसका टीज़र छवियों ओर वीडियो के साथ रिलीज़ किया है, साथ ही कंपनी ने कहा है इस एसयूवी का उत्पादन महाराष्ट्र मे नासिक संयंत्र मे शुरु किया जायेगा। इस अपडेटेड सब-फोर-मीटर एसयूवी को महिंद्रा एक्सयूवी 3 एक्सओ के नाम से जाना जायेगा, और अनुमान है इस नामकरण का पालन सभी एक्सयूवी रेंज के लिए किया जा सकता है।
मारुति सुजुकी फर्स्ट इलेक्ट्रिक कार लॉन्च तिथि
Exterior
Mahindra XUV 3XO के टीज़र मे प्रयुक्त छवि से कुछ मुख्य विवरण हमारे समक्ष है जिसमे नयी सफ़ेद बॉडी और सी आकार का कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप, एलईडी डीआरएल, स्प्लिट हेडलाइट सेटअप के साथ नया फेशिया, एलइडी प्रोजेक्टर, एल आकर के एलईडी मॉडल, गोलाकार फोग लाइट्स, डायमंड पेटर्न ग्रिल, नया डबल टोन मिश्राधातु पहिये शामिल है। इन सबके अलावा टेल गेट पर एक कनेक्टेड एलईडी लाइट बार, रियर वाइपर और वॉशर और पीछे को ओर एक्सयूवी 3 एक्सओ लिखा रहेगा।
Mahindra XUV 3X0 Interior
महिंद्रा एक्सयूवी के वीडियो से स्पष्ट है की इसके अंदर की तरफ छिदरित चमड़ा/लेदरेट सीटें, एक सेंट्रल कंट्रोल नोब के साथ एक संभावित 10.25 इंच का बड़ा फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फॉटेनमेंट डिस्प्ले सिस्टम होगा। इसके अतिरिक्त इसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल फ्रेश अपहॉस्ट्री, मुड़ा हुआ केंद्रित कंसोल ओर नये ऐसी वेंट भी हो सकते हैँ।
Engine and Compitator
इसके इंजन के विषय मे अधिकारिक रूप से कहना कठिन है पर उम्मीद है की नयी Mahindra XUV 3XO 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल, और 1.5 डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल ओर AMT यूनिट से संचालित होगी। 3XO XUV का कॉम्पिटिशन मारुती ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू रैनाल्ट किगर, किया सोनट, टाटा नेक्सन, निसान मैग्नाइट के साथ होगा।
Extra News
महिंद्रा ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया है कि Mahindra XUV 3XO एक कॉन्सेप्ट नहीं बल्कि एक प्रोडक्शन है। कंपनी के मुताबिक, यह एक शहरी एसयूवी होगी जो सेगमेंट-अग्रणी फीचर्स से भरपूर होगी और इसका उत्पादन नासिक, महाराष्ट्र में मौजूद कंपनियों में किया जाएगा।