मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है Maruti Suzuki to launch its first EV through Nexa Channel

Maruti Suzuki to launch its first EV जापान में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने ईवी को डिजाइन किया है, जिसे 2025 में लॉन्च किया जाना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ईवी को मेड-इन-इंडिया उत्पाद के रूप में यूरोप और जापान में निर्यात करने की इच्छुक है।

मारुति सुजुकी अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन मारुती ईवीएक्स जो 2025 मे आने वाला है, कंपनी के प्रीमियम लज़री नेक्सा के माध्यम से लॉन्च करेगी।

जपान मे सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को डिज़ाइन किया है जो 60kWh बैटरी के साथ आएगी और दावा किया गया है की ईवी के रेंज 550 किलोमीटर रहेगी। प्राइस की बात की जाये तो 20 लाख से 25 लाख तक एक्सपेक्ट किया जा रहा है।

रिपोर्ट मे कहा गया है की ईवीएक्स् का भारत मे उत्पादन किया जायेगा और फिर भारत से यूरोप और जापान मे निर्यात करने जी योजना है।

अन्य पढ़े – भारत की पहली बैटरी स्टोरेज गीगा फैक्ट्री 2024 मे लॉन्च होगी

Maruti Suzuki Market Share

रिपोर्ट मे मारुती सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, विपणन और बिक्री, शशांक श्रीवास्तव ने बताया मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयुवी नेक्सा के माध्यम से लॉन्च किया जायेगा।

65 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ मारुती सुजुकी गैर एसयूवी सेग्मेंट मे भारतीय बाजार पर कब्ज़ा जमाये हुए हैँ तथा एसयुवी सेग्मेंट मे भी अपनी हिस्सेदारी 50% बढ़ाने के लिए योजना तैयार की गयी है। फिलहाल मारुती की एसयूवी बाजार सेग्मेंट मे 22 प्रतिशत बाज़ार हिस्सेदारी है।

शशांक श्रीवास्तव के अनुसार पिछले साल तक एसयूवी सेगमेंट में हिस्सेदारी 10.5 फीसदी थी की एमवीपी, हैचबैक, सेडान और जैसे अन्य सेगमेंट से कम है। एसयूवी सेगमेंट सबसे तेजी से बढ़ रहा है।

Maruti Suzuki Visions for Future

उन्होंने कहा कि कंपनी अन्य सेग्मेंट्स में भी अपनी हिस्सेदारी को मजबूत करने और बनाए रखने की कोशिश कर रही है, भले ही एसयूवी में बढ़ोतरी जारी है।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी का प्रीमियम चैनल NEXA 2015 में लॉन्च किया गया था। इसमें कंपनी के अधिक कीमत वाले मॉडल मौजूद हैं। इस चैनल के वर्तमान में 1 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं और यह देश के 200 कस्बों/शहरों में संचालित होता है।

मारुति सुजुकी 16000 कारो को रिकॉल करेगी।

Source – Business Standard

1 thought on “मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है Maruti Suzuki to launch its first EV through Nexa Channel”

Leave a comment

xiaomi अपना धाकड़ फोन mix flip बाजार मे उतारने वाला है, क्या है खास बाते हुंडई भारत में मेगा IPO के सलाह के लिए जेपी मॉर्गन और सिटी ग्रुप को किया नियुक्त Jadeja के परिवार मे War क्यो Guru Randhawa की नई फिल्म का Trailer हुआ रिलीज़ Super Star रजनीकांत के इस फिल्म में कपिल देव की Entry वरुण धवन की नई फिल्म Baby John का Teaser हुआ Release Misti पार्ट 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रेलर देखकार लग रहा है डर गोविंदा के घर जल्द ही बजने वाली है सहनाई…… आखिर किसकी अब भारत का UPI इन देशों में भी होगा शुरू, जानें कौन कौन देश है शामिल इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने बनाया दोहरा शतक Heeramandi: The Diamond Bazaar का आया First look Aakhir Palaayan Kab Tak फिल्म का जबरदस्त Teaser रिलीज कर दिया गया है। Sobhita Dhulipala ने इस हॉलीवुड मूवी से किया अपना डेब्यू बॉबी देओल ने अपने Birthday पर किया नए Movie का पोस्टर जारी दिल दहला देने वाली अजय देवगन की यह Horror Movie कब हो सकती है रिलीज… राम मंदिर पर बनाया जा रहा है यह बॉलीवुड का मूवी, शामिल होंगे ये सितारे Fighter Movie के रिलीज़ होने से पहले ही लगा बड़ा झटका किस फिल्म को मिलेगा 2024 का Oscar Award अंडर-19 विश्व कप में भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया पॉन स्टार्स’ सेलिब्रिटी रिक हैरिसन के बेटे एडम हैरिसन निर्धन हो गया