भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में आपने कई बड़ी बड़ी बजट वाली फिल्में देखी होंगी जैसे की Animal, Salar…… या फिर अभी तक आपने Kalki 2898 AD के बारे में सुना होगा जिसका बजट 600 करोड़ है लेकिन आज हम इन सभी फिल्मों के बजट से भी ज्यादा फिल्म के बारे में हम जानने वाले है।
जी हा दोस्तो मैं बात कर रहा हु रामायण फिल्म के बारे में, वो रामायण नही जो रामानंद सागर जी के द्वारा बनाया गया था और जिसमे अरुण गोविल जी ने राम जी का किरदार निभाया था, बल्कि मैं उस रामायण की बात कर रहा हु जिसे Bollywood द्वारा एक बार फिर से बनाया जा रहा है। तो आइए Ramayana Movie के बारे में अच्छे तरह से जानते हैं इसलिए Please आज के इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िएगा।
रामायण Movie Cast Introduction
सबसे पहले हम बात करते है फिल्म Ramayana के Casters की जिसमे प्रभु श्री राम के रूप में हमे रणवीर कपूर देखने को मिलेंगे, माता सीता के रूप मे हमे साई पल्लवी देखने को मिलेंगी और लक्ष्मण जी रूप में Gurfateh Pirzada इसके अलावा हमे एक बार फिर से अरुण गोविल जी रामायण में देखने को मिलेंगे मगर राम जी के रूप में नहीं बल्कि महाराज दशरथ जी के रूप में।
फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है, की फिल्म इंडस्ट्री के CEO कहे जाने वाले यश यानी की रॉकी भाई देखने को मिलेंगे जो की रावण का किरदार निभायेंगे यानी की विलन के रूप में, इसके अलावा हमे सनी देओल भगवान हनुमान का Roll Play करते हुए देखने को मिलेंगे।
रामानंद सागर जी के रामायण में सबसे विशाल शरीर के रूप में हमे कुंभकरण देखने को मिले थे लेकिन नितेश तिवारी के रामायण Movie में कुंभकरण के Roll में हमें बॉबी देओल देखने को मिलेंगे लेकिन देखने वाली सीन तो यह होगी क्या बॉबी देओल का शरीर भी विशाल होगा और होगा तो कैसा होगा यह तो Movie के आने के बाद ही पता चलेगा।
राम जी के वनवास जाने के लिए जिन्होंने महाराज दशरथ से कहा यानी की महारानी कैकई के रोल में लारा दत्ता नजर आने वाली है। अभी तक तो Cast के बारे में इतना ही imbd के द्वारा बताया गया हैं लेकिन Makers में Casting को लेकर चर्चाएं चल रही है क्योंकि रामायण का प्रत्येक किरदार Movie का एक अहम भूमिका है।
Movie Crew Name
अब Movie के Makers की बात करे तो नितेश तिवारी और रवि उदयकर के द्वारा Ramayan फिल्म को डायरेक्ट किया जा रहा है, तीन प्रोड्यूसर है जिसमे से अल्लू अरविंद, नामित मलहोत्रा और मधु मंटेना वर्मा के द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है।
Ramayana Movie Budget
फिल्म Ramayan के बजट की बात करे जिसमे 700 करोड़ का Announcment हुआ है, जिसमे बताया जा रहा है की यश कुमार केवल 100 से 150 करोड़ तक चार्ज कर सकते है, इसके अलावा सनी देओल हनुमान जी का roll play करने के लिए 45 करोड़ तक चार्ज कर सकते हैं।
Movie Release Date
हम आपको बता दें कि फिल्म रामायण का कोई अभी तक फिक्स Date Announce नही हुआ है लेकिन बताया जा रहा है यह फिल्म 2025 के Second Half तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
इसे भी पढ़ें:
- Big boss 17 Winner: Munawar Faruqui ने जिता Big boss 17 का ट्राफी दिखाया शायरी और दिमाग का दम
- Bade Miyan Chote Miyan, क्या है बजट और कब होगी रिलीज़
- Shoaib Malik Marriage Sana Javed : पाक क्रिकेटर ने की शादी पाकिस्तानी एक्ट्रेस को बानाया अपना जीवन साथी
- तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया: Release Date And Cast Name