भारत की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म का Announsment, जाने क्या है नाम और कब होगी रिलीज़…..

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में आपने कई बड़ी बड़ी बजट वाली फिल्में देखी होंगी जैसे की Animal, Salar…… या फिर अभी तक आपने Kalki 2898 AD के बारे में सुना होगा जिसका बजट 600 करोड़ है लेकिन आज हम इन सभी फिल्मों के बजट से भी ज्यादा फिल्म के बारे में हम जानने वाले है।

जी हा दोस्तो मैं बात कर रहा हु रामायण फिल्म के बारे में, वो रामायण नही जो रामानंद सागर जी के द्वारा बनाया गया था और जिसमे अरुण गोविल जी ने राम जी का किरदार निभाया था, बल्कि मैं उस रामायण की बात कर रहा हु जिसे Bollywood द्वारा एक बार फिर से बनाया जा रहा है। तो आइए Ramayana Movie के बारे में अच्छे तरह से जानते हैं इसलिए Please आज के इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िएगा।

रामायण Movie Cast Introduction

सबसे पहले हम बात करते है फिल्म Ramayana के Casters की जिसमे प्रभु श्री राम के रूप में हमे रणवीर कपूर देखने को मिलेंगे, माता सीता के रूप मे हमे साई पल्लवी देखने को मिलेंगी और लक्ष्मण जी रूप में Gurfateh Pirzada इसके अलावा हमे एक बार फिर से अरुण गोविल जी रामायण में देखने को मिलेंगे मगर राम जी के रूप में नहीं बल्कि महाराज दशरथ जी के रूप में।

फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है, की फिल्म इंडस्ट्री के CEO कहे जाने वाले यश यानी की रॉकी भाई देखने को मिलेंगे जो की रावण का किरदार निभायेंगे यानी की विलन के रूप में, इसके अलावा हमे सनी देओल भगवान हनुमान का Roll Play करते हुए देखने को मिलेंगे।

Yash Rocky Bhai

रामानंद सागर जी के रामायण में सबसे विशाल शरीर के रूप में हमे कुंभकरण देखने को मिले थे लेकिन नितेश तिवारी के रामायण Movie में कुंभकरण के Roll में हमें बॉबी देओल देखने को मिलेंगे लेकिन देखने वाली सीन तो यह होगी क्या बॉबी देओल का शरीर भी विशाल होगा और होगा तो कैसा होगा यह तो Movie के आने के बाद ही पता चलेगा।

राम जी के वनवास जाने के लिए जिन्होंने महाराज दशरथ से कहा यानी की महारानी कैकई के रोल में लारा दत्ता नजर आने वाली है। अभी तक तो Cast के बारे में इतना ही imbd के द्वारा बताया गया हैं लेकिन Makers में Casting को लेकर चर्चाएं चल रही है क्योंकि रामायण का प्रत्येक किरदार Movie का एक अहम भूमिका है।

Movie Crew Name

अब Movie के Makers की बात करे तो नितेश तिवारी और रवि उदयकर के द्वारा Ramayan फिल्म को डायरेक्ट किया जा रहा है, तीन प्रोड्यूसर है जिसमे से अल्लू अरविंद, नामित मलहोत्रा और मधु मंटेना वर्मा के द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है।

Ramayana Movie Budget

फिल्म Ramayan के बजट की बात करे जिसमे 700 करोड़ का Announcment हुआ है, जिसमे बताया जा रहा है की यश कुमार केवल 100 से 150 करोड़ तक चार्ज कर सकते है, इसके अलावा सनी देओल हनुमान जी का roll play करने के लिए 45 करोड़ तक चार्ज कर सकते हैं।

Movie Release Date

हम आपको बता दें कि फिल्म रामायण का कोई अभी तक फिक्स Date Announce नही हुआ है लेकिन बताया जा रहा है यह फिल्म 2025 के Second Half तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

इसे भी पढ़ें:

Leave a comment

xiaomi अपना धाकड़ फोन mix flip बाजार मे उतारने वाला है, क्या है खास बाते हुंडई भारत में मेगा IPO के सलाह के लिए जेपी मॉर्गन और सिटी ग्रुप को किया नियुक्त Jadeja के परिवार मे War क्यो Guru Randhawa की नई फिल्म का Trailer हुआ रिलीज़ Super Star रजनीकांत के इस फिल्म में कपिल देव की Entry वरुण धवन की नई फिल्म Baby John का Teaser हुआ Release Misti पार्ट 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रेलर देखकार लग रहा है डर गोविंदा के घर जल्द ही बजने वाली है सहनाई…… आखिर किसकी अब भारत का UPI इन देशों में भी होगा शुरू, जानें कौन कौन देश है शामिल इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने बनाया दोहरा शतक Heeramandi: The Diamond Bazaar का आया First look Aakhir Palaayan Kab Tak फिल्म का जबरदस्त Teaser रिलीज कर दिया गया है। Sobhita Dhulipala ने इस हॉलीवुड मूवी से किया अपना डेब्यू बॉबी देओल ने अपने Birthday पर किया नए Movie का पोस्टर जारी दिल दहला देने वाली अजय देवगन की यह Horror Movie कब हो सकती है रिलीज… राम मंदिर पर बनाया जा रहा है यह बॉलीवुड का मूवी, शामिल होंगे ये सितारे Fighter Movie के रिलीज़ होने से पहले ही लगा बड़ा झटका किस फिल्म को मिलेगा 2024 का Oscar Award अंडर-19 विश्व कप में भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया पॉन स्टार्स’ सेलिब्रिटी रिक हैरिसन के बेटे एडम हैरिसन निर्धन हो गया