Realme GT Neo 6 सीरीज में मिल सकते हैं पावरफुल चिपसेट

पिछले वर्ष कंपनी ने GT Neo 5 को Snapdragon 8+ Gen 1 SoC और GT Neo 5 SE को Snapdragon 7+ Gen 2 SoC के साथ पेश किया था

ख़ास बातें

  • इस सीरीज में Realme GT Neo 6 और GT Neo 6 SE शामिल हो सकते हैं
  • कंपनी के Realme 12 5G को 6 मार्च को देश में लॉन्च किया जाएगा
  • इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme की GT Neo 6 सीरीज जल्द लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज में Realme GT Neo 6 और GT Neo 6 SE शामिल हो सकते हैं। ये पिछले वर्ष पेश की गई Realme GT Neo 5 सीरीज की जगह लेंगे। कंपनी की नई स्मार्टफोन सीरीज में पावरफुल चिपसेट दिए जा सकते हैं।

टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर एक पोस्ट में दावा किया है कि Realme GT Neo 6 सीरीज में Snapdragon 7+ Gen 3 और Snapdragon 8s Gen 3 SoC दिए जाएंगे। इन स्मार्टफोन्स में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले हो सकता है। हालांकि, इस टिप्सटर ने यह नहीं बताया है कि इनमें से किस स्मार्टफोन में कौन सा चिपसेट होगा। ऐसी अटकल है कि Realme GT Neo 6 में Snapdragon 8 सीरीज का चिप और GT Neo 6 SE में Snapdragon 7+ Gen 3 SoC दिया जा सकता है। इन दोनों चिप को इस महीने के अंत में लॉन्च किया जा सकता है।

पिछले वर्ष कंपनी ने GT Neo 5 को Snapdragon 8+ Gen 1 SoC और GT Neo 5 SE को Snapdragon 7+ Gen 2 SoC के साथ पेश किया था। इन दोनों स्मार्टफोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इनमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कंपनी के Realme 12 5G को 6 मार्च को देश में लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में इस स्मार्टफोन को चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में पेश किया गया था। इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। Realme ने इसके कुछ प्रमुख फीचर्स के साथ ही डिजाइन और कलर्स का भी खुलासा किया है। Realme ने इस स्मार्टफोन का डायनैमिक बटन के साथ टीजर दिया है। यह अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के एक्शन बटन के समान कार्य कर सकता है। इस टीजर में संकेत दिया गया है कि इस बटन का इस्तेमाल कैमरा शटर, फ्लैशलाइट और साइलेंट मोड जैसे कुछ फीचर्स को कंट्रोल करने के लिए किया जा सकेगा।

इस टीजर में संकेत दिया गया है कि इस बटन का इस्तेमाल कैमरा शटर, फ्लैशलाइट और साइलेंट मोड जैसे कुछ फीचर्स को कंट्रोल करने के लिए किया जा सकेगा। एपल के एक्शन बटन से कैमरा को ओपन करने, फोकस मोड और फ्लैशलाइट को यूजर्स कस्टमाइज कर सकते हैं। Realme ने इस बटन के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। यह दाएं कोने पर वॉल्यूम रॉकर के नीचे दिख रहा है। 

Leave a comment

xiaomi अपना धाकड़ फोन mix flip बाजार मे उतारने वाला है, क्या है खास बाते हुंडई भारत में मेगा IPO के सलाह के लिए जेपी मॉर्गन और सिटी ग्रुप को किया नियुक्त Jadeja के परिवार मे War क्यो Guru Randhawa की नई फिल्म का Trailer हुआ रिलीज़ Super Star रजनीकांत के इस फिल्म में कपिल देव की Entry वरुण धवन की नई फिल्म Baby John का Teaser हुआ Release Misti पार्ट 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रेलर देखकार लग रहा है डर गोविंदा के घर जल्द ही बजने वाली है सहनाई…… आखिर किसकी अब भारत का UPI इन देशों में भी होगा शुरू, जानें कौन कौन देश है शामिल इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने बनाया दोहरा शतक Heeramandi: The Diamond Bazaar का आया First look Aakhir Palaayan Kab Tak फिल्म का जबरदस्त Teaser रिलीज कर दिया गया है। Sobhita Dhulipala ने इस हॉलीवुड मूवी से किया अपना डेब्यू बॉबी देओल ने अपने Birthday पर किया नए Movie का पोस्टर जारी दिल दहला देने वाली अजय देवगन की यह Horror Movie कब हो सकती है रिलीज… राम मंदिर पर बनाया जा रहा है यह बॉलीवुड का मूवी, शामिल होंगे ये सितारे Fighter Movie के रिलीज़ होने से पहले ही लगा बड़ा झटका किस फिल्म को मिलेगा 2024 का Oscar Award अंडर-19 विश्व कप में भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया पॉन स्टार्स’ सेलिब्रिटी रिक हैरिसन के बेटे एडम हैरिसन निर्धन हो गया