Redmi Note 13 Launched फ़ोन दे रही है OnePlus को टक्कर देखिये क्या है इसके Best फीचर्स

चीनी कंपनी Xiaomi के Sub Brand Redmi अपने सस्ते दाम और Affordable प्राइस पर High Quality का फोन को सेल के करने लिए हमेशा चर्चा में रहता है।

हम बात कर रहे हैं Redmi Note 13 Series की जो कि चीन में कुछ दिन पहले ही लांच हुआ था और यह कम्पनी भारत मे नए वर्ष के शुभ अवसर पर 4 जनवरी 2024 को बहुत ही शनदार लुक्स के साथ लांच की है।

इस सीरीज में Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro+ 5G शामिल रहेंगे।

Contents

Redmi Note 13 5G

Redmi note 13 5g

इस सीरीज का सबसे और अफोर्डेबल फ़ोन Note 13 5G है, इसका डिस्प्ले 16.94 cm का है तथा 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। इसका रियर कैमरा 108+8+2 MP और फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है।

इसमें 5000 mAh की बैटरी 33 वाट के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दिया हुआ है।

इस फ़ोन की प्राइस की बात करें तो, यह काफी अफोर्डेबल और सस्ते दामों में काफी शानदार फीचर्स के साथ उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट का कीमत मात्र ₹16999 है।

FeatureSpecification
Display16.94cm AMOLED, 120Hz, 1 billion colors
Camera108MP Triple, 8MP Ultrawide, 2MP Macro, 16MP Front
Processor5G Dimensity 6080, 2.4GHz
RAMUp to 12GB
Storage256GB UFS 2.2
5G Bands SupportMultiple
OSAndroid 13 with MIUI 14
ProtectionIP54 (Dust and splash), Gorilla Glass 5
Battery5000mAh, 33W Fast Charging

Redmi Note 13 Pro 5G

Redmi note pro 5g colours

Redmi Note 13 Series का यह फ़ोन भी 4 जनवरी को भारत में लांच हुआ था, 13 Pro 5G को भी लोग बहुत पसंद कर रहे है। इसकी डिस्प्ले 6.67 cm Amoled Display है, जिसमे 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया है इसके डिस्प्ले में ही इनबिल्ड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

इस फ़ोन का मुख्य कैमरा 200MP + 8MP + 2MP का है तथा इसका फ्रंट यानि की सेल्फी कैमरा 16MP का है।इस फ़ोन में आपको 5100 mAh की बैटरी के साथ 67W का Turbo Charge देखने को मिलता है।

इस फ़ोन की कीमत की बात करें तो यह फ़ोन भी इस इतने कम प्राइस पर काफी शानदार फीचर्स दे रही है, इसके बेस वेरिएंट का कीमत ₹23999 है।

FeatureSpecifications
Display6.67″ 1.5K AMOLED, 120Hz, HDR10+, IP68
DesignFusion Design, 3D Curved Glass, Gorilla Glass Victus
Rear Camera200MP Ultra-High Res, OIS + EIS, 8MP UltraWide + 2MP
Front Camera16MP, AI Beautify, HDR, 1080p@60fps
ProcessorDimensity 7200-Ultra, 4nm, Upto 2.8 GHz, LPDDR5 + UFS3.1
RAM & StorageOptions: 8+256GB, 12+256GB, 12+512GB
OSMIUI 14 based on Android 13
Connectivity5G, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.3, NFC, GPS, IP68, In-Display Fingerprint
ProtectionGorilla Glass Victus, In-Display Fingerprint
Battery & Charger5100mAh, 67W TurboCharge, USB Type-C

Redmi Note 13 Pro+ 5G

Redmi note 13 pro plus 5g

Redmi Note 13 Series का यह फ़ोन भी काफी शानदार और बेहतर है, 13 Pro+ तीन कलर्स में उपलबध है, इस फ़ोन में 6.67cm का 3D Curved Amoled Display दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz तथा पीक Brightness 1200nits है।

इस फ़ोन का रियर यानि की पीछे का कैमरा 200MP + 8MP + 2MP है, तथा इसका सेल्फी कैमरा 16MP का है। इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh के साथ 120W का HyperCharge जो बैटरी को 19 मिनट में फुल चार्ज कर देता है।

Redmi Note 13 Pro+ के बेस वेरिएंट की कीमत ₹29999 है।

FeatureSpecification
Display6.67″ 3D Curved AMOLED, 1.5K, 120Hz, Dolby Vision, HDR10+
DesignFusion Design, Vegan Leather Finish, Gorilla Glass Victus
Dimensions161.4mm x 74.2mm x 8.9mm (9mm for Fusion Purple), 204.5g (199g for PU Leather)
Rear Camera 200MP Ultra-High Res, 8MP UltraWide, 2MP Macro, OIS + EIS
Front Camera 16MP Selfie Camera, AI Beautify, HDR, Night Mode, Screen Ringlight, and more
ProcessorMediaTek Dimensity 7200-Ultra, 4nm, Up to 2.8 GHz CPU
Connectivity5G, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.3, NFC
Water ResistanceIP68 Dustproof and Waterproof
Battery & Charger5000mAh,120W HyperCharge (19 mins to full charge), Smart Charging Engine

Read More :

Leave a comment

xiaomi अपना धाकड़ फोन mix flip बाजार मे उतारने वाला है, क्या है खास बाते हुंडई भारत में मेगा IPO के सलाह के लिए जेपी मॉर्गन और सिटी ग्रुप को किया नियुक्त Jadeja के परिवार मे War क्यो Guru Randhawa की नई फिल्म का Trailer हुआ रिलीज़ Super Star रजनीकांत के इस फिल्म में कपिल देव की Entry वरुण धवन की नई फिल्म Baby John का Teaser हुआ Release Misti पार्ट 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रेलर देखकार लग रहा है डर गोविंदा के घर जल्द ही बजने वाली है सहनाई…… आखिर किसकी अब भारत का UPI इन देशों में भी होगा शुरू, जानें कौन कौन देश है शामिल इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने बनाया दोहरा शतक Heeramandi: The Diamond Bazaar का आया First look Aakhir Palaayan Kab Tak फिल्म का जबरदस्त Teaser रिलीज कर दिया गया है। Sobhita Dhulipala ने इस हॉलीवुड मूवी से किया अपना डेब्यू बॉबी देओल ने अपने Birthday पर किया नए Movie का पोस्टर जारी दिल दहला देने वाली अजय देवगन की यह Horror Movie कब हो सकती है रिलीज… राम मंदिर पर बनाया जा रहा है यह बॉलीवुड का मूवी, शामिल होंगे ये सितारे Fighter Movie के रिलीज़ होने से पहले ही लगा बड़ा झटका किस फिल्म को मिलेगा 2024 का Oscar Award अंडर-19 विश्व कप में भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया पॉन स्टार्स’ सेलिब्रिटी रिक हैरिसन के बेटे एडम हैरिसन निर्धन हो गया