Salaar और Dunki में किसने की ज्यादा कमाई आइये देखते है दोनों Movies की Total Collection का Comparison

21 December 2023 को Dunki तथा 22 December 2023 को Salaar सिनेमाघरों में RELEASE हुई दोनों MOVIES को आपने तो देखा ही होगा क्या आपको पता हैं इन दोनों MOVIES का BUDGET कितना है तथा डंकी and सालार ने अपने BUDGET से कितना गुना कमा लिया है और किसने अधिक कमाया है।

अगर नहीं पता है तो आज के इस Article में हम इन्ही सारी विषयो पर बात करेंगे। और यह भी जानेंगे की इन दोनो movies को लेकर फैंस का क्या REACTION है?

SALAAR FANS REACTION

सालार movie को देखकर सिनेमाघरों से निकलते हुए जब मैंने लोगो से पूछा कि, भाई सालार Movie कैसी थी ? तब लोगो के जवाब सुनकर मैं भी दंग रह गया किसी का कहना था कि भाई मूवी बहुत ही अच्छी थी, तो किसी का कहना था की मैं प्रभास के Action से मुझे फिल्म बहुत अच्छी लगी है। और जब मैंने लोगो से रेटिंग पूछा तो Mostly लोग 5 में 5 दे रहे थे लोगों का यह भी कहना था की पैसा पूरा वसूल हो गया।

Salaar Movie Hindi Trailer

और जब मैंने सालार के Part- 2 के बारे में पूछा तो अधिकांश लोग Fully Excited के साथ Part-2 को आने के लिए बोल रहे थे। और ये सब सुनकर मैं भी खुद को सालार movie देखने से नहीं रोक पाया और देखने के बाद मैं भी प्रभास सर का Fan हो गया।

हालाकि movie के कहानी को लेकर थोड़ा निराशा है क्योंकि कहानी लोगो को कम समझ में आई है, जो की सालार के part-2 आने के बाद इसकी कहना पूरी समझ में आने लगेगी।

DUNKI FANS REACTION

22 December को लोग जब डंकी Movie देखकर सिनेमाघरों से बाहर निकल रहें थे, तब मैंने उनसे भी डंकी के बारे में पूछा तो लोगो का कहना था, की यह Movie काफ़ी बढ़िया थी और Rating भी Full to Full मिल रहे थे। किसी का कहना था की वह पहले शाहरुख खान के फैन नही थे लेकिन डंकी movie को देखने के बाद वह भी शाहरुख खान के फैन हो गए।

Dunki Movie Trailer

और डंकी movie की सबसे बड़ी बात तो यह है की फैंस इसके कहानी से ज्यादा INSPIRE हुए हैं क्योंकि पूरी कहानी से यह सिख मिलती है, की रोजगार के लिए दूसरे देश में जाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि अपने ही देश में अपनो के साथ रहकर कमाना चाहिए।

इतने सारे बाते सुनने के बाद मैं भी डंकी movie देखने के लिए बेताब हो गया और देखने के बाद भाई सच में मैं भी इसकी कहानी से बहुत INSPIRE हुआ, और अगर आपने डंकी movie को नही देखा है तो जरूर देख लीजिए।

DUNKI AND SALAAR BUDGET

अगर Dunki movie के बजट की बात करे तो 120cr है और Salaar Movie का बजट 270cr है। डंकी Movie के Director राज कुमार हिरानी, Writer राजकुमार हिरानी , अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लो है।

इस Movie को ज्योति देशपांडे, गौरी खान और स्वयं राजकुमार हिरानी ने Produce किया है। अब सालार movie के Director की बात करे तो प्रशांत नील है, Writer भी स्वयं प्रशांत नील ही है, और इस movie को Vijay kiragandur ने Produce किया है।

DUNKI AND SALAAR COLLECTION

आइए अब Dunki और Salaar Movie के collection को comparison करते हुए जानते है, की आखिर किस movie ने ज्यादा कमाया है?

Dunki Salaar Movie Comparition
Image Credit: Hindustan Times

1st Week Collection:

1st WeekSalaar Movie (In Cr.)Dunki Movie (In Cr.)
Day 190.7029.20
Day 255.3520.12
Day 362.0525.61
Day 446.3030.70
Day 524.9024.32
Day 615.6011.56
Day 712.1010.50
Total307.00 Cr.152.01 Cr.

2nd Week Collection:

अब दोनों फिल्मो के दूसरे हप्ते की Collection को देखते है।

2nd WeekSalaar Movie (In Cr.)Dunki Movie (In Cr.)
Day 89.628.21
Day 912.557.00
Day 1015.109.00
Day 1116.6011.50
Day 126.459.05
Day 135.183.85
Day 144.603.25
Total70.10 Cr.51.86 Cr.

3rd Week Collection:

दोनों ही फिल्मों का तीसरे हप्ते में Collection कुछ खास नहीं है।

3rd WeekSalaar Movie (In Cr.)Dunki Movie (In Cr.)
Day 153.652.60
Day 165.452.25
Day 175.753.60
Day 18Coming Soon…4.25
Day 19Coming Soon…Coming Soon…
Day 20Coming Soon…Coming Soon…
Day 21Coming Soon…Coming Soon…
Total14.85 Cr.12.70 Cr.

दोनों फिल्मो का Total Collection :

अभी तक Salaar Movies का Collection 391.95 करोड़ हुआ है, और Dunki Movie का कलेक्शन अभी तक 216.57 करोड़ हुआ है।

Read More:

Leave a comment

xiaomi अपना धाकड़ फोन mix flip बाजार मे उतारने वाला है, क्या है खास बाते हुंडई भारत में मेगा IPO के सलाह के लिए जेपी मॉर्गन और सिटी ग्रुप को किया नियुक्त Jadeja के परिवार मे War क्यो Guru Randhawa की नई फिल्म का Trailer हुआ रिलीज़ Super Star रजनीकांत के इस फिल्म में कपिल देव की Entry वरुण धवन की नई फिल्म Baby John का Teaser हुआ Release Misti पार्ट 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रेलर देखकार लग रहा है डर गोविंदा के घर जल्द ही बजने वाली है सहनाई…… आखिर किसकी अब भारत का UPI इन देशों में भी होगा शुरू, जानें कौन कौन देश है शामिल इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने बनाया दोहरा शतक Heeramandi: The Diamond Bazaar का आया First look Aakhir Palaayan Kab Tak फिल्म का जबरदस्त Teaser रिलीज कर दिया गया है। Sobhita Dhulipala ने इस हॉलीवुड मूवी से किया अपना डेब्यू बॉबी देओल ने अपने Birthday पर किया नए Movie का पोस्टर जारी दिल दहला देने वाली अजय देवगन की यह Horror Movie कब हो सकती है रिलीज… राम मंदिर पर बनाया जा रहा है यह बॉलीवुड का मूवी, शामिल होंगे ये सितारे Fighter Movie के रिलीज़ होने से पहले ही लगा बड़ा झटका किस फिल्म को मिलेगा 2024 का Oscar Award अंडर-19 विश्व कप में भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया पॉन स्टार्स’ सेलिब्रिटी रिक हैरिसन के बेटे एडम हैरिसन निर्धन हो गया