Samsung Galaxy A55 5G Price in India: सैमसंग ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन्स Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G को लॉन्च किया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. इनमें 50MP के प्राइमरी लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं.
Samsung ने दो नए स्मार्टफोन- Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G को लॉन्च किया है. दोनों ही फोन सोमवार यानी 11 मार्च को लॉन्च हुए हैं. ब्रांड के इन लेटेस्ट फोन्स में 6.6-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. दोनों ही हैंडसेट Android 14 के साथ लॉन्च हुए हैं. कंपनी इन्हें चार जनरेशन का एंड्रॉयड अपडेट और पांच साल का सिक्योरिटी पैच देगी. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
कितनी है कीमत?
Samsung Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G की कीमतों का ऐलान कंपनी ने नहीं किया है. कंपनी इन फोन्स का दाम 14 मार्च को रिवील कर सकती है, जब ये सेल पर आएंगे .Galaxy A55 तीन कॉन्फिग्रेशन- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में आएगाहैंडसेट Awesome Iceblue और Awesome Navy शेड में आएगा. वहीं Galaxy A35 भी तीन कॉन्फिग्रेशन- 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में आता है. ये फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, नेवी और Lilac में उपलब्ध होगा.
ख़ास बातें
- Samsung Galaxy A55 5G में 6.6 इंच की फुल-एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है।
- Samsung Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G में फिंगरप्रिंट सेंसर हैं।
- Samsung Galaxy A55 5G में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।
Samsung Galaxy A35 & A55 5G best Review Video link.
Samsung Galaxy A55 5G, Galaxy A35 5G के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A55 5G, Galaxy A35 5G में 6.6 इंच की फुल-एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,408 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स तक है। Galaxy A55 5G में 4nm Exynos 1480 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि Galaxy A35 5G में 5nm Exynos 1380 प्रोसेसर है। इनमें 256GB तक स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ONE UI 6.1 पर चलते हैं। ये 4 जनरेशन के एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलने की पुष्टि है।
SamsungGalaxy A55 5G में ऑटोफोकस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Galaxy A35 5G में OIS और ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। वहीं इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G दोनों में फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। इनमें सैमसंग का नॉक्स वॉल्ट सिक्योरिटी फीचर शामिल है। इनमें IP67 रेटिंग है जो कि पानी और धूल से बचाव प्रदान करती है। दोनों स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग के लिए 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। Galaxy A55 5G में मेटल फ्रेम है जबकि Galaxy A35 5G में ग्लास बैक है।