Samsung Galaxy S24 Series: जानिए सभी डिटेल्स और क्या है इसका Best फीचर्स।

2024 के आते ही सभी Companies अपने अपने Brand Market में लेकर आ रहीं है जैसे की Vivo X100, Oppo Reno, Infinix Smart 8, Redmi Note 13 Series आदि Brands Market में आ चुके है,

तो Samsung इस मामले में क्यों पीछे रहे। हम बात कर रहे है Samsung Galaxy S24 Series की जो अपने तीन हैंडसेट के साथ Market में आ रही है, तो आइए आज के इस आर्टिकल में हम Samsung Galaxy S24 Series के बारे में Detail से जानते हैं।

Samsung Galaxy S24

सबसे पहले हम बात करते हैं Samsung Galaxy S24 की जिसमे Storage की बात करे तो 128 or 256 Gigabyte and 8 Gigabyte(GB) RAM दे सकती है, वही कैमरा को देखे तो 50 MEGAPIXEL Main camera, 12 Megapixel Ultrawide and 10 Megapixel का camera 3X Optical zooming के साथ दे रही है और वही Front camera अर्थात Selfie camera 12 Megapixel का है।

अब Battery के बारे में जाने तो 4000mAH की है तथा इसके साथ 25W का fast charger की आने की संभावना है, और Company इसका Processor Exynos 2400 का दे रही है। Samsung Galaxy S24 6.2 inch का Dynamic Amoled 2X का Display ला रही है जो 120 Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी और यह Display Full HD+ का भी होगा।

Samsung Galaxy S24 Plus

अब दूसरे नंबर पर बात करते है Samsung Galaxy S24 Plus की जो Samsung galaxy S24 के Comparison में ज्यादा कुछ changes नहीं है जैसे storage 128/256 Gigabyte का है और Ram भी 8 Gigabyte का ही है, और camera भी 50 Megapixel का Main camera, 12 Megapixel Ultrawide and 10 Megapixel का camera 3X Optical zooming के साथ दे रही है और वही Front camera अर्थात Selfie camera 16 Megapixel का ही है

अब Battery के बारे में बात करे तो 4900 mAh की है तथा इसके साथ 45W का fast charger की आने की संभावना है। जबकि इसका Processor Snapdragon 8 Gen 3 का है, लेकिन company इस एडिसन को केवल अमेरिका और कनाडा में launch कर रही है एवम अन्य बाजारों में Exynos 2400 का processor दे रही है।

Samsung galaxy S24 Plus 6.7 inch का Dynamic Amoled 2X का Display ला रही है जो 120 Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी और यह Display Full HD+ का भी होगा। इस handset में Android 14 OS आधारित one UI 6.1 की screen देखने को मिल सकती है। और Galaxy S24 Plus का Brightness 2600 nits का है।

Samsung Galaxy S24 Ultra

तीसरे नम्बर पर बात करते है Samsung Galaxy S24 Ultra की जो iPhone 15 pro max को भी पीछे पछाड़ देगी। अब अगर इसके Storage की बात करे तो 256/512 Gigabyte and 12 Gigabyte(GB) RAM दे सकती है,

वही कैमरा को देखे तो इसमें कुल मिलाकर पांच cameras है जिसमे 200 MEGAPIXEL Main camera, 12 Megapixel Ultrawide and 10 Megapixel का camera 3X Optical zooming के लिए अभी इतना ही नहीं 50 Megapixel का camera 5X Periscope zooming के साथ दे रही है और वही Front camera अर्थात Selfie camera 16 Megapixel का है। और galaxy S24 Ultra का brightness 2600 nits का है।

अब Battery के बारे में जाने तो 5000mAH की है तथा इसके साथ 45W का fast charger की आने की संभावना है, और comapany इसका processor Snapdragon 8 Gen 3 का दे रही है।

Samsung galaxy S24 Ultra 6.8 inch का Dynamic Amoled 2X का Display ला रही है जो 120 Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी और यह Display Full HD+ का भी होगा। तथा यह 1,31,740 price के साथ India में लॉन्च किया जाएगा।

Comparison With Samsung Galaxy S23

अब अगर Samsung Galaxy S24 की Samsung Galaxy S23 के अपेझा changing की बात करे तो इस बार Samsung Galaxy S24 में काफी सारे changes देखने को मिल रहे है जैसे की पहले Frame Curved आया करता था

लेकिन अब नही आएगा अब frame बिल्कूल Flat आएगा जो की phone के look को और खूबसूरत कर देगा इसके आलावा phone के निचले हिस्से में कोई changing नही है लेकिन ऊपरी हिस्से में one होल के जगह पर अब दो होल दे रहा है और इसकी सबसे बड़ी changing तो यह है की अब केवल Samsung galaxy S24 Ultra का phone Titanium का है

जो की पहले के Compare में अब और हल्का तथा मजबूत हो गया है। लेकिन Samsung Galaxy S24 and Galaxy S24 Plus में एल्यूमीनियम का ही Frame रहेगा। अब इसके दूसरे सबसे बड़ी changing की बात करे तो कहा जा रहा है इसमें live translate का Option रहेगा।

Launch Date

हम आपको बता दें कि Samsung Galaxy S24 Series की Launching date 17 जनवरी 2024 को है, तथा इसे Galaxy Unpacked Event में पेश किया जाएगा और Company इसे ही फीचर के साथ Launch करेगी। इसमें 4 साल का फ़ोन अपडेट और 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:

Leave a comment

xiaomi अपना धाकड़ फोन mix flip बाजार मे उतारने वाला है, क्या है खास बाते हुंडई भारत में मेगा IPO के सलाह के लिए जेपी मॉर्गन और सिटी ग्रुप को किया नियुक्त Jadeja के परिवार मे War क्यो Guru Randhawa की नई फिल्म का Trailer हुआ रिलीज़ Super Star रजनीकांत के इस फिल्म में कपिल देव की Entry वरुण धवन की नई फिल्म Baby John का Teaser हुआ Release Misti पार्ट 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रेलर देखकार लग रहा है डर गोविंदा के घर जल्द ही बजने वाली है सहनाई…… आखिर किसकी अब भारत का UPI इन देशों में भी होगा शुरू, जानें कौन कौन देश है शामिल इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने बनाया दोहरा शतक Heeramandi: The Diamond Bazaar का आया First look Aakhir Palaayan Kab Tak फिल्म का जबरदस्त Teaser रिलीज कर दिया गया है। Sobhita Dhulipala ने इस हॉलीवुड मूवी से किया अपना डेब्यू बॉबी देओल ने अपने Birthday पर किया नए Movie का पोस्टर जारी दिल दहला देने वाली अजय देवगन की यह Horror Movie कब हो सकती है रिलीज… राम मंदिर पर बनाया जा रहा है यह बॉलीवुड का मूवी, शामिल होंगे ये सितारे Fighter Movie के रिलीज़ होने से पहले ही लगा बड़ा झटका किस फिल्म को मिलेगा 2024 का Oscar Award अंडर-19 विश्व कप में भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया पॉन स्टार्स’ सेलिब्रिटी रिक हैरिसन के बेटे एडम हैरिसन निर्धन हो गया