Shoaib Malik Marriage Sana Javed : पाक क्रिकेटर ने की शादी पाकिस्तानी एक्ट्रेस को बानाया अपना जीवन साथी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी Shoaib Malik Marriage के लिए चर्चा में सोशल मीडिया पर बने हुए हैं जिन्होंने अपने X(twitter) के द्वारा अपनी शादी की तस्वीर कुछ पोस्ट की है उन्होंने बताया उनकी तीसरी हमसफर पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस Sana Javed है।

Shoaib Malik Marriage

भारत के पूर्व टेनिस खिलाड़ी Saniya Mirza और Shoaib Malik इन दोनों के बीच अनुमान की खबरें सामने आ रहे थे तभी इन्होंने डाइवोर्स लेने का फैसला किया।

और यह खबरें आ रही कुछ ही दिन हुए तब तक शोएब मलिक ने शनिवार 20 जनवरी को ही पाकिस्तानी मशहूर एक्टर सना जावेद को अपना हमसफर के रूप में चुन लिया और X(twitter) के द्वारा उन्होंने यह जानकारी अपने फैंस और चाहने वालों को दिया।

Shoaib Malik with Sana Javed

बहुत दिनों से ही यह अफवाह फ़ैल रहे थे सोशल मीडिया के माध्यम से कि Shoaib Malik और Sana Javed एक दूसरे को काफी दिनों से डेट कर रहे हैं तो क्रिकेटर शोएब मलिक ने पिछले साल ही सना जावेद को बर्थडे गिफ्ट और विशेष और उनकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर डालकर ही तो कंफर्म कर चुके थे।

अपने चाहने वाले को भेजे कि वह किसे डेट कर रहे हैं हम आपको बता दे की मालिक की यह तीसरी शादी है।

Shoaib Malik Marriage Sana Javed

पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक और सना जावेद दोनोंने एक समारोह के दौरान निकआ निकाह कर Shoaib Malik Marriage pics X (twitter) के द्वारा अपने फैंस और चाहने वालों के बीच साझा किया

Sana Javed की भी दूसरी शादी

हम आपको बता दे की सना जावेद जो एक पाकिस्तानी क्रिकेटर के हाथ साल 2024 में थामी है वह एक शादीशुदा तलाक लड़की हैं पाकिस्तानके सबसे मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेसमें सेएक सना जावेद भी हैं जिन्होंने साल 2020 में पाकिस्तान के Umair Jaswal जो एक पेशा से इस्लामाबाद के एक पाकिस्तानी अभिनेता, गायक-गीतकार और संगीत निर्माता हैं। से शादी की थी लेकिन जल्दी खबरें सामने आने लगी कि इन दोनों कपड़ों के बीच अन मन सा है और इन्होंने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक दूसरे की फोटो डिलीट कर कंफर्म कर दिया कि उनकी एक दूसरे से नहीं बन रही है

Shoaib Malik की यह तिसरी शादी

हम आपको बता देंगे Sania Mirza और Shoaib Malik इन दोनों कपड़ों के बीच कुछ सालों से ठीक नहीं था और सोशल मीडिया पर अफवाहें भी फैल रही थी कि एक दूसरे को डिवोर्स देने वाले हैं और सानिया मिर्जा उनकी दूसरी पत्नी थी अशोक मलिक ने सना जावेद से निकाह कर बात ही दिया कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा एक दूसरे को तलाक दे चुके हैं।

Shoaib Malik Marriage History

शोएब मलिक मैरिज हिस्ट्री की बात करें तो Shoaib Malik first marriage शादी आयशा सिद्दीकी से हुई थी

आयशा ने बताया कि वह मोटी है इसलिए वजह से उनको शोएब मलिक पसंद नहीं करते थे और यह मामला सोशल मीडिया पर उसे टाइम काफी चर्चा में रहा,

Sania Mirza shoaib maliik

भारत के पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी शोएब मलिक की शादी साल 2010 में हैदराबाद में एक मुस्लिम पारंपरिक विधि से निकाह हुआ था हम आपको बता दें कि ईश्वर की दूसरी शादी थी इन दोनों के एक छोटा सा बच्चा भी है जिस बच्चे का नाम इजहान है इजहान का जन्म साल 2018 में हुआ था सानिया मिर्जा और शोएब अख्तर इन दोनों कपड़ों के बीच पिछले कुछ समय से ठीक नहीं था।

Shoaib Malik age 41 के आगे में भी अपनी तीसरी शादी रचाई वह भी पाकिस्तान के मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस सना जावेद के साथ और इंस्टाग्राम X(twitter) जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस कोअपनी शादी की खुशखबरी दिया।

इसे भी पढ़ें:

Leave a comment

xiaomi अपना धाकड़ फोन mix flip बाजार मे उतारने वाला है, क्या है खास बाते हुंडई भारत में मेगा IPO के सलाह के लिए जेपी मॉर्गन और सिटी ग्रुप को किया नियुक्त Jadeja के परिवार मे War क्यो Guru Randhawa की नई फिल्म का Trailer हुआ रिलीज़ Super Star रजनीकांत के इस फिल्म में कपिल देव की Entry वरुण धवन की नई फिल्म Baby John का Teaser हुआ Release Misti पार्ट 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रेलर देखकार लग रहा है डर गोविंदा के घर जल्द ही बजने वाली है सहनाई…… आखिर किसकी अब भारत का UPI इन देशों में भी होगा शुरू, जानें कौन कौन देश है शामिल इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने बनाया दोहरा शतक Heeramandi: The Diamond Bazaar का आया First look Aakhir Palaayan Kab Tak फिल्म का जबरदस्त Teaser रिलीज कर दिया गया है। Sobhita Dhulipala ने इस हॉलीवुड मूवी से किया अपना डेब्यू बॉबी देओल ने अपने Birthday पर किया नए Movie का पोस्टर जारी दिल दहला देने वाली अजय देवगन की यह Horror Movie कब हो सकती है रिलीज… राम मंदिर पर बनाया जा रहा है यह बॉलीवुड का मूवी, शामिल होंगे ये सितारे Fighter Movie के रिलीज़ होने से पहले ही लगा बड़ा झटका किस फिल्म को मिलेगा 2024 का Oscar Award अंडर-19 विश्व कप में भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया पॉन स्टार्स’ सेलिब्रिटी रिक हैरिसन के बेटे एडम हैरिसन निर्धन हो गया