साल 2024 के जनवरी महीने में Merry Christmas, Hanuman and Fighter जैसी कई और action, Drama, Romance से भरी फिल्मे आ रही है तो फरवरी महीना में भी आपके लिए Action, Drama and Romance से हुई कई फिल्मे आ रही है
जिसमे से आज हम Shahid Kapoorऔर Kriti Sanon की फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” के Cast, Release Date तथा और भी बहुत सारे Topic बारे में Detail से जानेंगे।
Contents
Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya Movie Casts
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया Movie के Main Cast के रूप में Bollywood के मशहूर Actor Shahid Kapoor हैं और Actress Kriti Sanon देखने को मिलेंगे। तथा बाकी other casts की बात करे जिसमे धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया और अर्जुन पांचाल के अलावा और भी actor देखने को मिलेंगे।
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Trailer
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया Movie का Official Trailer YouTube के Maddock Films नामक चैनल पर 18 January 2024 को रिलीज कर दिया गया है जिसपर अभी तक 12 मिलियन से अधिक views जा चुका है Fans में भी इसको काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है अब trailer की अंदर की बात करे जिसमे बताया गया है की शाहिद कपूर movie के starting में अमेरिका में रहते है और वहां पर उनको kriti sanon से प्यार हो जाता है।
फिर शाहिद कपूर जब India आते हैं तो शाहिद कपूर की मां एवम उनके घर वाले कृति Sanon को बहु के रूप में मानने को तैयार जो जाते है फिर बाद में पता चलता है कि Kriti Sanon एक रोबोट है जिन्हे अमेरिका में बनाया गया था,
पता चलने के बाद भी Kriti Sanon को लेकर शाहिद कपूर के दिल में थोड़ा सा भी प्यार कम नही होता है और यह भी दिखाया गया है कि Shahid Kapoor Kriti Sanon के रोबोट वाले बात को सबसे छुपाते फिरते है आखिर ऐसा क्यों यह तो Movie के Release होने के बाद ही बता चलेगा तो आप सब भी जरूर Shahid Kapoor और Kriti Sanon की Romance से भरी हुई फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को देखने जरूर जाए।
Director and Producer Name
Teri baaton mein Aisa Uljha Jiya Movie को अमित जोशी और आराधना शाह के द्वारा डायरेक्ट किया गया है तथा इस movie को पांच Producers के द्वारा Produce किया जा रहा है जिसमे ज्योति देशपांडे, अक्षय कपूर, संजीव मिश्रा, लक्ष्मण उतेकर और दिनेश विजन है। Writing की बात करे तो इस फिल्म के दोनों डायरेक्टर अमित जोशी और आराधना शाह के द्वारा ही किया गया है। तथा casting Vaibhav Visant के द्वारा किया गया है।
TBMAUJ ( तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ) Movie Release Date
तेरी Teri Baaton Mein Aisa Aisa Uljha Jiya Movie को 9 February 2024 को सिनेमाघरों में बड़े पर्दो Release किया जाएगा। तथा यह मूवी movie केवल हिंदी language में और इसे Maddock film company के द्वारा बनाया गया है और इस Company ने अभी तक बहुत सारी सुपरहिट फिल्में दे चुकी है जैसे Love Aaj Kal, Mimi, Hindi Medium, चोर निकल के भागा और भेड़िया तथा और भी बहुत।
कौन सा गाना हुआ Release
12 जनवरी 2024 को तेरी बातों में उलझा जिया movie का एक गाना “लाल पीली अंखियां” Youtube platform पर release कर दिया गया है जिसको फैंस में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, तथा इस गाने को लगभग 8 दिनों में 28 मिलियन लोगो द्वारा सुना जा चुका है।
इसे भी पढ़ें:
- Maharani 3 Teaser: हुआ जारी लोगो ने तगड़ा रिस्पांस दिया
- Legend`s Story, Chandu Champion: आखिर कौन है ये और क्या है इसकी कहानी, जानें सभी Details
- Fighter Movie Trailer से छा गये ग्रीक God Hrithik Roshan, मूवी में किया गया है इस Danger हथियार का यूज़