The Raja Saab : साउथ के सुपरस्टार जिनकी सालार ने बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता पा कर अब डार्लिंग प्रभास की एक और आगामी फिल्म आ रही है, जिसका टाइटल अनाउंसमेंट मकर संक्रांति एवं पोंगल के शुभ अवसर पर हुआ People Media Factory के द्वारा जिसका नाम The Raja Saab है।
लूंगी में पुंगी बजाएंगे प्रभास बॉक्स ऑफिस पर
The Raja Saab Film का Poster सामने आया, जहां प्रभास एक देसी लूंगी पहनकर एक स्टाइलिश लुक में दिखे हैं तो वही खुद डार्लिंग प्रभास अपने सोशल अकाउंट के द्वारा इस पोस्ट को शेयर करते हुए अपने फैंस को मकर संक्रांति एवं पोंगल का शुभकामनाएं दिया उनका कैप्शन कुछ इस प्रकार था।
इस सीजन में पेश हो रही है The Raja Saab का पोस्टर लुक आप सभी को खुशी और खुशी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Darling Prabhas के फैस को पसंद आया New Look
डार्लिंग प्रभाष लुंगी पहने वाला Look उनके फैंस ने काफी पसंद किया और बोले मस्त दिख रहे हैं स्वैग के साथ डार्लिंग प्रभास, यह फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को देख कर लोगों को लग रहा है यह तेलुगु की मच अवेटेड कमर्शियल फिल्म होने वाली है,
जिसमें रोमांस के साथ-साथ हॉरर का भी तड़का होगा इस फिल्म में के मेकर ने कोई खुलासा ज़ाहिर नहीं किया कि इस फिल्म के अभिनेत्री कौन होगी और कास्टिंग कौन-कौन से एक्टर होंगे।
कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म के हिस्सा संजय दत्त भी हो सकते हैं जरा सोचिए संजय दत्त का खूंखार विलन का लुक कॉमेडी के रूप में दिखेगा तो उनके फैंस में कितनी खुशी होगी।
The Raja Saab मारुति के निर्देशन में बन रही फिल्म है इसके प्रोड्यूसर TG Vishwa Prasad होंगे तो वही Co-producer Vivek Kochibhotla है।
Prabhas का Different Script Selection
Actor Prabhas का लोगों ने काफी तारीफ किया और कहा की डार्लिंग प्रभास हमेशा अपने फैंस को अलग-अलग सिनेमा स्टोरी का एक्सपीरियंस देना चाहते हैं अपने द्वारा इसलिए वह डिफरेंट डिफरेंट स्क्रिप्ट सिलेक्शन करते हैं और अपने साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं फ्लाप और हिट होना उनकी बस की बात नहीं है यह ऑडियंस के ऊपर है लेकिन उनका मानना है की डिफरेंट डिफरेंट स्क्रिप्ट सलेक्शन करके अपने फैंस को अलग-अलग अवतार रूप में देना है।
डार्लिंग प्रभास के फैंस के द्वारा उनकी तारीफ करते हुए कही गई किया डिफरेंट स्क्रिप्ट सिलेक्शन का क्रेडिट इनको दिया नहीं जाता लेकिन यह डिजर्व करते हैं दो फिल्म एक जैसे करते हुए इनको नहीं देखा गया है हर फिल्म इनका डिफरेंट डिफरेंट सब्जेक्ट पर होता है पिछले फिल्म कमाने तो सला जिसमें मारधाड़ खूंखार लुक में अपने फैंस के सामने आए तो वही The Raja Saab फिल्म का सब्जेक्ट बिल्कुल अलग रोमांटिक हॉरर कमर्शियल मूवी होने वाली है।
प्रभास का Transformation
डार्लिंग प्रभास का ट्रांसपोर्टेशन बहुत जल्दी हो जाता है वह अपने आप को फिल्म के अनुसार स्क्रिप्ट सिलेक्शन के अनुसार अपने आप को डाल लेते हैं क्योंकि आप उनकी पिछली हर एक फिल्म देख सकते हैं राधेश्याम आदि पुरुष सालार और अब The Raja Saab यह फिल्में बिल्कुल एक दूसरे से मैच नहीं करती।
और अलग-अलग सब्जेक्ट पर यह सारी फिल्में है तो मानना पड़ेगा सालार में खूंखार एक्शन God से सीधे रोमांटिक कॉमेडी Guru, The Raja Saab के लिए बन जाना सबकी बस की बात नहीं है।
The Raja Saab Movie के लिए प्रभास एक भी रुपए चार्ज नहीं किए हैं जितने फिल्म चलेगी उतनी फिल्म में से उनका 1% प्रॉफिट Share होगा।
The Raja Saab कब होगा Release
इस फिल्म के मार्क्स द्वारा कोई Date कंफर्म नहीं की गई है लेकिन आप प्रभास को जल्दी सिनेमा घर में 9 may 2024 Kalki 2898 AD जल्दी आ रही है सिनेमा घर में धूम मचाने।
Kaalki 2898 Ad एक डिफरेंट सब्जेक्ट साइंस फिक्शन पर आधारित फिल्म हैजिसमें प्रभासकमल हसन अमिताभ बच्चन दीपिका पादुकोण जैसे बड़े-बड़े एक्टर हैं इस फिल्म के माध्यम से अपने फैस के बीच जल्दी दिखेंगे डार्लिंग प्रभास!
इसे भी पढ़ें:
- Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda Marriage: दोनों कर रहें हैं शादी, जाने सारी सच्चाई
- Salaar और Dunki में किसने की ज्यादा कमाई आइये देखते है दोनों Movies की Total Collection का Comparison
- Guntur Kaaram Hindi Trailer : साथ के मच अवेटेड Guntur Kaaram Trailer हुआ रिलीज
- Captain Miller : के ट्रेलर देख धनुष के फैंस मे खुशी की लहर