Top 10 upcoming film 2024 में धमाल मचाने आ रही हैं।

अगर आप भी हॉलीवुड और बॉलीवुड जैसी फिल्में देखते है या इनमे रुचि रखते हैं, 2024 यानी की यह साल आपको निराश नहीं होने देगा, इस साल में कई जबरजस्त फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें से हम 10 शानदार फिल्मों के बारे में बात करने वालें है। तो चलिए इन फिल्मों के Journey की शुरुआत करते हैं।

Kung fu panda 4

कुंग फू पांडा 4 आने वाली एक एनीमेशन मार्शल आर्ट कॉमेडी फिल्म है कुंग फू पांडा फ्रेंचाइजी हम लोगों का बचपन का प्यार है इसे देखकर हमें खूब हंसी और मजे आते थे इस फिल्म का डायरेक्टर Mike Mitchell है यह फिल्म 8 मार्च को वर्ल्ड वाइड एवं 29 मार्च को इंडिया में रिलीज होगा।

Kung Fu Panda 4 Official Hindi Trailer

Jigra

यह आलिया भट्ट के आगमी फिल्म jigra जिसका सिर्फ announcement treasure आया था जिसका Storyभाई बहन के जेल ब्रेक थ्रिलर पर बेस्ड है इस फिल्म का डायरेक्टर vasan Bala है जिन्होंने 83 मोनिका ओ माय डार्लिंग जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं यह फिल्म सिनेमाघर में 27 सितंबर 2024 को आएगी।

Furiosa

Furiosa a mad Max saga आगामी फिल्म पोस्ट – एपोकैलिक एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी जो George Miller द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा यह फिल्म सिनेमा घरों में 23 May को इंडिया में रिलीज होगी।

Chandu Champion

यह फिल्म एक जीवनी आधारित फिल्म होने जा रही है जो बेस्ट होगी इंडिया के पहले पारा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पीटकर जी की जीवनी पर ,एक स्पोर्ट्समैन के नेवर गिव अप मोटिवेशनल कहानी देखने को मिलेगी जिसके लीड रोल में होंगे कार्तिक आर्यन और इसको डायरेक्ट करेंगे Kabir khan ,यह फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमाघर में देखने को मिलेगी।

Bhool bhulaiyaa 3

यह फिल्म भी कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म होने जा रही है यह एक हॉरर बेस्ट फिल्म होगी जिसका अनाउंसमेंट ट्रेजर आज से कुछ महीने पहले आया था भूल भुलैया 2 को पब्लिक के तरफ से काफी प्यार और सपोर्ट देने के कारण भूल भुलैया 3 को अनाउंस किया गया इस फिल्म को भी Anees Bazmee के द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा यह फिल्म दिवाली के महीने में आने की संभावना है इसका डेट कोई फिक्स नहीं हुआ है डायरेक्टर के द्वारा लेकिन यह फिल्म साल 2024 में ही आएगी।

Singham Again

सिंघम अगेन कॉप यूनिवर्स की एक आगामी फिल्म होने वाली है जिसका डायरेक्टर रोहित शेट्टी है इस फिल्म के लीड रोल में अजय देवगन दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह करीना कपूर अक्षय कुमार एवं अर्जुन कपूर की होने की संभावना है और यह फिल्म 15 अगस्त को 2024 में सिनेमाघर में देखने को मिलेगी।

Joker : folie a Deux

जोकर फोली अ ड्युक्स एक अमेरिकी म्यूजिकल थ्रिलर फिल्म है जो साल 2019 में आई हुई जोकर के अगली कड़ी को जोड़कर बनाई गई है यह फिल्म अपने नाम ऑस्कर भी कर चुकी है जोकर मूवी में Joaquin phoenix ने कमाल का अभिनव कर दशको को चौका दिया था और जोकर फोली ए ड्यक्स में लेडी गागा भी होगी हार्ले क्विन के रूप में मूवी आएगी 4 अक्टूबर 2024 में इस मूवी का क्रेज बहुत काफी है।

G.O.A.T : Greatest of all time

यह विजय थालापती के अपकमिंग फिल्म साई फाई थ्रिलर मूवी है यह साइंस बेस्ट फिल्म होने वाली हैइस फिल्म का डायरेक्टर वेंकट प्रभु हैयह फिल्म साल 2024 के अंत दिसंबर तक आने का निर्देशकों द्वारा दावा किया जा रहा है।

Stree 2

यह एक हिंदी भाषी हॉरर एवं कॉमेडी फिल्म होगी जिसके लीड रोल में श्रद्धा कपूर, राजकुमार, राव पंकज त्रिपाठी अभिषेक बैनर्जी एवं वरुण धवन का छोटा सा किमियो होगा यह फिल्म अमर कौशिक द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा स्त्री का फर्स्ट पार्ट जिसका कम बजट होने के कारण भी दर्शकों को खूब भाया था जिसके कारण दर्शकों के डिमांड पर स्त्री पार्ट 2 लाया जा रहा है अमर कौशिक के द्वारा यह फिल्म लोगों को खूब मनरंजन किया था यह फिल्म अगस्त 2024 में सिनेमाघर में आने की संभावना है।

Bade Miya Chhote Miya

यह एक हिंदी भाषी एक्शन थ्रिलर मूवी होगी जिसमें अक्षय कुमार एवं टाइगर श्रॉफ लीड रोल में दिखाई देंगे इस मूवी का 350 करोड़ बजट है इस मूवी को डायरेक्टअली अब्बास द्वारा किया जा रहा है यह मूवी 10 अप्रैल 2024 को सिनेमाघर में देखने को मिलेगी।

इसे भी पढ़ें :– जनवरी 2024 में रिलीज होने वाली धमाकेदार फिल्में जानिए पूरी लिस्ट

Leave a comment

xiaomi अपना धाकड़ फोन mix flip बाजार मे उतारने वाला है, क्या है खास बाते हुंडई भारत में मेगा IPO के सलाह के लिए जेपी मॉर्गन और सिटी ग्रुप को किया नियुक्त Jadeja के परिवार मे War क्यो Guru Randhawa की नई फिल्म का Trailer हुआ रिलीज़ Super Star रजनीकांत के इस फिल्म में कपिल देव की Entry वरुण धवन की नई फिल्म Baby John का Teaser हुआ Release Misti पार्ट 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रेलर देखकार लग रहा है डर गोविंदा के घर जल्द ही बजने वाली है सहनाई…… आखिर किसकी अब भारत का UPI इन देशों में भी होगा शुरू, जानें कौन कौन देश है शामिल इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने बनाया दोहरा शतक Heeramandi: The Diamond Bazaar का आया First look Aakhir Palaayan Kab Tak फिल्म का जबरदस्त Teaser रिलीज कर दिया गया है। Sobhita Dhulipala ने इस हॉलीवुड मूवी से किया अपना डेब्यू बॉबी देओल ने अपने Birthday पर किया नए Movie का पोस्टर जारी दिल दहला देने वाली अजय देवगन की यह Horror Movie कब हो सकती है रिलीज… राम मंदिर पर बनाया जा रहा है यह बॉलीवुड का मूवी, शामिल होंगे ये सितारे Fighter Movie के रिलीज़ होने से पहले ही लगा बड़ा झटका किस फिल्म को मिलेगा 2024 का Oscar Award अंडर-19 विश्व कप में भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया पॉन स्टार्स’ सेलिब्रिटी रिक हैरिसन के बेटे एडम हैरिसन निर्धन हो गया