Top 5 Crazy Ai Tools: जो आपके काम आ सकता है 2024 में Miss ना कर दे

Top 5 Crazy Ai Tools: Ai आपके साथ नहीं होगा तो आप बहुत हैं पीछे हो जाओगे, जी हां AI सिखना बहुत ही Important है, आने वाले सालों मे Ai जैसे-जैसे एडवांस होगा वैसे-वैसे हमें उसकी जरूरत पड़ेगी।

अगर हम Ai का नॉलेज नहीं रखते हैं तो हम कंपटीशन से काफी पीछे हो जाएंगे, तो इन Top 5 Crazy Ai tool के बारे में आपका नॉलेज होना चाहिए।

Norton Genie Ai tool

Top 5 Crazy Ai Tools के लिस्ट मे नंबर पहले पर Ai टूल है जिसका नाम Norton Genie यह ai टूल आपको स्कैम से बचाएगा हम जानते हैं जैसे कि हमारे मोबाइल फोन पर अलग-अलग प्रकार के स्कैम लिंक जैसे आते रहते हैं तो इस वेबसाइट के मदद से हम उसे लिंक को कॉपी करके इस वेबसाइट में पेस्ट करने से यह वेबसाइट हमें बताता है कि यह स्कैम है या फिर नहीं है ऐसे में Ai tool हमारी यह मदद करता है।

दोस्तों हम बता दे कि यह ऐप है लेकिन यह हमारे इंडिया में उपलब्ध नहीं है लेकिन हमें इसे उसे करना है तो इसके वेबसाइट पर जाकर हम इसे अपने कामों में ला सकते हैं और स्कैम से बच सकते हैं।

Claude Ai Tool

Claude Ai

Top 5 Crazy Ai Tools के लिस्ट के दूसरे नंबर पर Ai टूल है जिसका नाम Claude AI यह AI basically एक सिंपल सा Ai टूल है जिसकी मदद से हम बड़े से बड़े डॉक्यूमेंट को इस Ai के मदद से Analysis करके हमें यह बताता है कि इसमें क्या लिखा है और खुशी की बात यह है कि इस Ai टूल में 2023 तक का डाटा उपलब्ध है और इसमें Prompt लिखने की करैक्टर 7000 तक है Chat GPT के मुकाबले यह Ai टूल फ्री है Chat GPT 2021 किसका दाता उपलब्ध है।

वन ऑफ़ द बिगेस्ट स्किल्स जो दुनिया भर में सभी कंपनियां देख रहे हैं वह है प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग कोर्स अगर आपको Ai के साथ बात करना आ गया तो आप जीत गए, आपकी दुनिया बदल जायेगी।

तो दोस्तों हम आपको बता दें कि प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग कोर्स एक अच्छी स्किल्स कोर्स मानी जा रही है कंपनियों की नजर में, Google पर यह कोर्स बिल्कुल फ्री है।

OnePlus AI Music Studio

Top 5 Crazy Ai Tools के लिस्ट में OnePlus AI Music Studio है, जो क्रिएटिव Musician और Artists लोगों के लिए हैं इस स्टूडियो में आप म्यूजिक क्रिएट कर पाओगे सिर्फ म्यूजिक ही नहीं वह वीडियो भी Create कर पाओगे जो आपको चाहिए सिर्फ आपको Text देना है कि आपको कैसा म्यूजिक चाहिए Rap या Classic, Pop इत्यादि जैसी म्यूजिक चाहिए वैसा म्यूजिक क्रिएट करके यह Ai टूल दे देगा तो यह टूल आपको काफी मदद कर सकता है।

Microsoft Designer Ai

दोस्तों आपको नए-नए इमेज जनरेट करना है आपकी जो इमेजिनेशन है आप इमेजिनेशन में जो सोच रहे हैं वह रियलिटी में आपको क्रिएट करना है तो आप कर पाओगे Microsoft Designer के साथ, Top 5 Crazy Ai Tools के लिस्ट का यह Ai टूल आपके लिए ही है

यह ai tool एस्पेशली डिजाइनर के लिए है आप इसे पोस्टर Ad Campaign उसके लिए art work बनाने है तो बना पाओगे कुछ भी बनाने के लिए अगर आपको क्रिएटिव इमेज बनानी है तो यह टूल आपकी मदद कर सकता है और यह बिल्कुल फ्री भी है

GPT Zero Ai (in the list of Top 5 Crazy Ai Tools)

Image Credit: TMC Assam

दोस्तों बहुत सारी वीडियो text article लोग Ai की मदद से सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं तो आपको पता लगाना है कि यह Text article human ने लिखा है कि Ai ने लिखा हुआ है तो उसके लिए भी एक टूल है GPT Zero जो की Top 5 Crazy Ai Tools के लिस्ट में पांचवे नंबर पर है।

जो भी आपको लग रहा है कि यह आर्टिकल ह्यूमन ने नहीं लिखा है तो वह आर्टिकल आप इस वेबसाइट में डालिए यह टुल आपको डिटेल में बता देगा ai ने लिखा या ह्यूमन ने लिखा है और आपको स्नैपशॉट भी दे देगा और प्रोबेबिलिटी भी बताया कि कितना परसेंटेज चांसेस है।

यह बेबसाइट उन लोगों के लिए मदद कार होगी जो ब्लॉगिंग करते हैं और आर्टिकल अपने Writer से लिखवाते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी।

इसे भी पढ़ें:

xiaomi अपना धाकड़ फोन mix flip बाजार मे उतारने वाला है, क्या है खास बाते हुंडई भारत में मेगा IPO के सलाह के लिए जेपी मॉर्गन और सिटी ग्रुप को किया नियुक्त Jadeja के परिवार मे War क्यो Guru Randhawa की नई फिल्म का Trailer हुआ रिलीज़ Super Star रजनीकांत के इस फिल्म में कपिल देव की Entry वरुण धवन की नई फिल्म Baby John का Teaser हुआ Release Misti पार्ट 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रेलर देखकार लग रहा है डर गोविंदा के घर जल्द ही बजने वाली है सहनाई…… आखिर किसकी अब भारत का UPI इन देशों में भी होगा शुरू, जानें कौन कौन देश है शामिल इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने बनाया दोहरा शतक Heeramandi: The Diamond Bazaar का आया First look Aakhir Palaayan Kab Tak फिल्म का जबरदस्त Teaser रिलीज कर दिया गया है। Sobhita Dhulipala ने इस हॉलीवुड मूवी से किया अपना डेब्यू बॉबी देओल ने अपने Birthday पर किया नए Movie का पोस्टर जारी दिल दहला देने वाली अजय देवगन की यह Horror Movie कब हो सकती है रिलीज… राम मंदिर पर बनाया जा रहा है यह बॉलीवुड का मूवी, शामिल होंगे ये सितारे Fighter Movie के रिलीज़ होने से पहले ही लगा बड़ा झटका किस फिल्म को मिलेगा 2024 का Oscar Award अंडर-19 विश्व कप में भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया पॉन स्टार्स’ सेलिब्रिटी रिक हैरिसन के बेटे एडम हैरिसन निर्धन हो गया