Top 8 upcoming movies in 2024| मे धमाल मचाने

अगर आप भी हॉलीवुड और बॉलीवुड जैसी फिल्में देखते है या इनमे रुचि रखते हैं, 2024 यानी की यह साल आपको निराश नहीं होने देगा, इस साल में कई जबरजस्त फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें से हम 8 शानदार फिल्मों के बारे में बात करने वालें है। तो चलिए इन फिल्मों के Journey की शुरुआत करते हैं।

Hanuman

यह फिल्म एक सुपर हीरो फिल्म होने वाली है इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज है क्योंकि यह फिल्म हनुमान जी की शक्तियों पर आधारित है।

इस Movie को Prasanth Varma डायरेक्ट कर रहे हैं यह मूवी उनके करियर का पहला सुपर हीरो मूवी होने वाला है यह मूवी सिनेमाघर में 12 जनवरी 2024 को आने वाली है।

इस फिल्म के लीड रोल में Teja Sajja, Amritha Aiyer, Varalaxmi Sarathkumar, Vinay Rai जैसे कमाल के एक्टर विलन के रोल मे इस फिल्म में होंगे।

Game changer

यह फिल्म तेलुगु भाषा के राजनीतिक एक्शन थ्रिलर मूवी होने वाली है जिसके लीड रोल में Ramcharan, S.j Surya, Kiara advani, Dil raju, Anjali और भी एक से बढ़कर एक अच्छे एक्टर है इस फिल्म को S. जयशंकर के द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है इस जयशंकर के द्वारा एक से एक बढ़कर फिल्में दी गई है जैसे की रोबोट 2.0, रोबोट, विक्रम के मूवी और भी एक से एक दमदार फिल्में दिए हैं गेम चेंजर मूवी का बजट 400 करोड़ है जो आ रही है सितंबर 2024 में।

Indian 2

इंडियन 2 मूवी एक तमिल भाषा एक्शन थ्रिलर मूवी है जिसमें में किरदार के रूप में Kamal Hasan, Rakul preet Singh, और Nedumudi Venu जैसे बडे बडे एक्टर हैं इस फिल्म का में मुद्दा करप्शन पॉलिटिकल जैसी सवालों पर होगा यह भी फिल्म S जयशंकर के द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है जिनकी आगामी फिल्म गेम चेंजर एवं इंडियन 2 दोनों फिल्में हैं यह फिल्म अप्रैल से जून के बीच में आने की संभावना है।

Panchayat season 3

पंचायत सीजन 3 एक वेब सीरीज है जो मिट्टी से जुड़ी कहानी गांव दूर दराज के इलाकों से हमें जोड़ती है इसके लमसम सभी सीजन लोकप्रीय है बहुत सारे सीन Meme के रूप में सोशल मीडिया के ऊपर वायरल होते रहते हैं वेब सीरीज सीजन 1 ,सीजन 2 दोनों ही काफी अच्छे कमाई किया और लोगों के ऊपर अपना छाप छोड़े इस सीरीज का रिलीज डेट फिल्म निर्माता के तरफ से कोई फिक्स नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के माने तो यह फिल्म सितंबर तक आने की संभावना है।

Panchayat Season 3

Ayalaan

अयालन एक आगामी भारतीय तमिल भाषा की एक साइंस फिक्शन मूवी है इस मूवी के लीड रोल में Sivakarthikeyan, Rakul preet Singh, Yogi babu, Karunakaran और भी अच्छे-अच्छे एक्टर है इस मूवी को डायरेक्टर R.ravi Kumar है यह मूवी 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघर में देखने को मिलेगी।

Mirzapur season 3

मिर्जापुर सीजन 3 एक वेब सीरीज है जिसके दोनों सीजन दर्शकों को खूब मजे दिलाए और हर कैरेक्टर लोग पसंद करने लगे इतना की एक्टर के नाम से नहीं बल्कि उनके कैरेक्टर नेम से लोग उन्हें पहचानने लगे जैसे मुन्ना भैया गुड्डू भैया और भी बहुत कुछ आप समझ ही सकते हैं कि इस वेब सीरीज का कितना हाईप होगा यह वेब सीरीज इसी साल 2024 के 6 माही महिना के बीच में आ सकता है वेब सीरीज निर्माता का कोई रिलीज डेट निश्चित नहीं किया गया है।

Devara

देवरा तेलुगू और तमिल एवं हिंदी भाषा के आगामी फिल्म पीरियड ड्रामा फिल्म है यहां जूनियर एनटीआर के मूवी होगी जिसका पोस्टर ही लोगों के बीच में क्रेज बनाया हुआ है और इस मूवी में सैफ अली खान एवं जानवी कपूर भी होंगे यह मूवी5 अप्रैल2024 को आएगी इस मूवी के डायरेक्टर Koratala Siva के द्वारा दृत किया जा रहा है।

Kanguva

Kanguva,इस मूवी में एक्टर सूर्य very different अवतार में दिखाई देंगे इस मूवी के ट्रेजर लोगों को हिला कर रख दिया है यह मूवी पीरियड ड्रामा मूवी होगी यह 12 अप्रैल 2024 को सिनेमाघर में देखने को मिलेगी इस मूवी का डायरेक्टर शिवा है।

इसे भी पढ़ें:- Top 10 upcoming film 2024 में धमाल मचाने आ रही हैं।

Leave a comment

xiaomi अपना धाकड़ फोन mix flip बाजार मे उतारने वाला है, क्या है खास बाते हुंडई भारत में मेगा IPO के सलाह के लिए जेपी मॉर्गन और सिटी ग्रुप को किया नियुक्त Jadeja के परिवार मे War क्यो Guru Randhawa की नई फिल्म का Trailer हुआ रिलीज़ Super Star रजनीकांत के इस फिल्म में कपिल देव की Entry वरुण धवन की नई फिल्म Baby John का Teaser हुआ Release Misti पार्ट 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रेलर देखकार लग रहा है डर गोविंदा के घर जल्द ही बजने वाली है सहनाई…… आखिर किसकी अब भारत का UPI इन देशों में भी होगा शुरू, जानें कौन कौन देश है शामिल इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने बनाया दोहरा शतक Heeramandi: The Diamond Bazaar का आया First look Aakhir Palaayan Kab Tak फिल्म का जबरदस्त Teaser रिलीज कर दिया गया है। Sobhita Dhulipala ने इस हॉलीवुड मूवी से किया अपना डेब्यू बॉबी देओल ने अपने Birthday पर किया नए Movie का पोस्टर जारी दिल दहला देने वाली अजय देवगन की यह Horror Movie कब हो सकती है रिलीज… राम मंदिर पर बनाया जा रहा है यह बॉलीवुड का मूवी, शामिल होंगे ये सितारे Fighter Movie के रिलीज़ होने से पहले ही लगा बड़ा झटका किस फिल्म को मिलेगा 2024 का Oscar Award अंडर-19 विश्व कप में भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया पॉन स्टार्स’ सेलिब्रिटी रिक हैरिसन के बेटे एडम हैरिसन निर्धन हो गया