फरवरी 2024 में 50 लाख के बजट में आने वाली कार: Upcoming Cars in February Under 50 Lakh

Upcoming Cars in February: दोस्तों आजकल कार की लोकप्रियता काफी बढ़ती जा रही है, आप भी अगर कार लवर है या फिर इस फरवरी में ही कार लेने की सोच रहें है तो हम आपके लिए लाए है इस फरवरी महीने में लॉन्च होने वाले 50 लाख से कम बजट के कारों का कलेक्शन।

इस लिस्ट में कई बड़ी बड़ी कंपनियां भी शामिल है जैसे की Nissan, Hyndai, Skoda। आज के इस पोस्ट में हम उनके फीचर्स, प्राइज, उनका लॉन्च तिथी और भी बहुत कुछ तो चलिए शुरू करते है अपनी इस कारों की जर्नी को।

MG eHS

MG Motors की यह कार Upcoming Cars in Under 50 Lakh के लिस्ट में पहले नंबर पर है, इस कार के लांच होने की संभावित तिथि 1 February 2024 है, सेफ्टी के मामले में भी यह कार काफी शानदार है इसमें मल्टी Airbags के साथ साथ 360 डिग्री का कैमरा भी इंट्रीगेटेड है। MG eHS में ADAS तकनिकी का उपयोग किया गया है

eHS का Body Type SUV के जैसे होने वाला है, यह कार इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आने वाली है, जिसका बैटरी पैक 16.6 kWh का होने वाला है तथा कंपनी का दावा है की यह कार 52km तक का रेंज प्रदान करेगी, इसके प्राइस की बात करें तो इसका अनुमानित प्राइस 30 लाख बताया जा रहा है।

FeatureDetails
Launch ExpectationExpected by February 2024
Expected PriceFrom Rs 30 lakh (ex-showroom) onwards
Engine & Transmission1.5L turbo-petrol + Electric Motor (258PS, 370Nm)
Range52km (EV)
Infotainment System10.1-inch with Android Auto and Apple CarPlay
Audio SystemSix-speaker with 3-D sound
Convenience FeaturesAuto headlights, rain-sensing wipers, dual-zone AC
Safety FeaturesMultiple airbags, ABS with EBD, 360-degree camera
Driver-Assistance SystemsAEB, Adaptive Cruise Control, LKA, Rear Cross-Traffic Alert
RivalsCitroen C5 Aircross, Jeep Compass, Hyundai Tucson

Hyundai Stargazer

Hyundai की यह कार 15 फरवरी 2024 को भारत में लांच होगी, इसका इंजन 1499CC रहने वाला है। Hyundai Stargazer का Body Type MUV जैसे रहने वाला है।

इस कार का कंपटीशन Tata Punch, Maruti Ignis, Maruri Swift और Hyundai Venue से होने वाला है। Stargazer के कीमत के बात करें तो इसका कीमत लगभग 10 लाख के आसपास हो सकता है।

Hyundai ने हाल ही में यानी की 17 जनवरी 2024 को Hyundai Creta को 28 वेरिएंटस के साथ लॉन्च किया है जिसको भारत में काफी पसंद किया जा रहा है।

Skoda Octavia RS iV

Upcoming Cars Under 50 Lakh

Upcoming Cars Under 50 Lakh के लिस्ट में शामिल Skoda Auto के इस कार की संभावित लॉन्च Date 15 February 2024 को बताया जा रहा है, इस कार का इंजन 1984cc ka रहने वाला है, इसमें Cylinders की संख्या 4 रहेगा और इसके बॉडी टाइप की बात करें तो यह Sedan टाइप का रहने वाला है।

Skoda Octavia RS iV का कीमत लगभग 45 लाख बताया जा रहा है, तथा इसका कंपटीशन Isuzu MU-X, Jeep Meridian, Toyota Fortuner और Audi Q3 के साथ की जा रही है।

Volkswagen Polo 2024

Volkswagen Polo 2024 कार के लॉन्च होने की संभावित तिथि भी 15 फरवरी बताया जा रहा है, इस कार का इंजन 999cc ka रहने वाला है, इसमें सिलेंडर की संख्या 4 बताई जा रही है तथा इसकी Body Type Hatchback के जैसे रहेगा, इस कार की सिटिंग कैपेसिटी 5 है।

Polo 2024 का संभावित कीमत 8 लाख के करीब बताया जा रहा है और इसके कंपटीटर Renault Kiger, Tata Tiago, Tata Punch और Hyundai Venue होने वाले हैं।

Nissan X-Trail

Upcoming Cars Under 50 Lakh के लिस्ट की कार Nissan X-Trail की लॉन्च होने की संभावित तिथि 20 Feb 2024 बताया जा रहा है।

X-Trail का कीमत लगभग 40 लाख तक हो सकता है।

FeatureDetails
LaunchExpected by May 2023
PriceFrom Rs 40 lakh onwards (ex-showroom)
Engine1.5L turbo-petrol (163PS, 300Nm) + Hybrid variant: 204PS (2WD), 213PS (4WD)
Infotainment12.3-inch touchscreen, wireless Apple CarPlay
AdditionalHead-up display, dual-zone climate control, heated front seats, 8-way adjustable driver seat
SafetyADAS, Lane-keep assist, departure warning, adaptive cruise control
RivalsToyota Fortuner, MG Gloster, Isuzu MU-X, Mahindra Alturas G4

इसे भी पढ़ें:

Leave a comment

xiaomi अपना धाकड़ फोन mix flip बाजार मे उतारने वाला है, क्या है खास बाते हुंडई भारत में मेगा IPO के सलाह के लिए जेपी मॉर्गन और सिटी ग्रुप को किया नियुक्त Jadeja के परिवार मे War क्यो Guru Randhawa की नई फिल्म का Trailer हुआ रिलीज़ Super Star रजनीकांत के इस फिल्म में कपिल देव की Entry वरुण धवन की नई फिल्म Baby John का Teaser हुआ Release Misti पार्ट 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रेलर देखकार लग रहा है डर गोविंदा के घर जल्द ही बजने वाली है सहनाई…… आखिर किसकी अब भारत का UPI इन देशों में भी होगा शुरू, जानें कौन कौन देश है शामिल इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने बनाया दोहरा शतक Heeramandi: The Diamond Bazaar का आया First look Aakhir Palaayan Kab Tak फिल्म का जबरदस्त Teaser रिलीज कर दिया गया है। Sobhita Dhulipala ने इस हॉलीवुड मूवी से किया अपना डेब्यू बॉबी देओल ने अपने Birthday पर किया नए Movie का पोस्टर जारी दिल दहला देने वाली अजय देवगन की यह Horror Movie कब हो सकती है रिलीज… राम मंदिर पर बनाया जा रहा है यह बॉलीवुड का मूवी, शामिल होंगे ये सितारे Fighter Movie के रिलीज़ होने से पहले ही लगा बड़ा झटका किस फिल्म को मिलेगा 2024 का Oscar Award अंडर-19 विश्व कप में भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया पॉन स्टार्स’ सेलिब्रिटी रिक हैरिसन के बेटे एडम हैरिसन निर्धन हो गया