Bhool Bhulaiyaa 3: 2007 में Release हुई आपने अक्षय कुमार की movie भूल भुलैया तो देखी ही होगी जो की काफी ज्यादा सुपरहिट हुई थी उसके ठीक लगभग 15 साल बाद यानी की 22 जुलाई 2022 को भूल भुलैया 2 Release हुआऔर अब फिर से Bhool Bhulaiyaa 3 का Teaser तो Release ही गया है
जिसे फैंस में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और साथ ही साथ Movie के release होने का Date भी imbd द्वारा Launch कर दिया गया है।
तो आइए आज के इस Article में हम भूल भुलैया 3 के बारे में अच्छे से रूबरू होते हैं।
Contents
हम आपको बता दें कि Bhool Bhulaiyaa 3 का Teaser 1 March 2023 को T- Series Channel के माध्यम से रिलीज हो चुका है जिसपर अभी तक 11 मिलियन से अधिक Views जा चुका है। और अब अगर हम Bhool Bhulaiya 3 के teaser अंदर की बात करे तो Teaser ज्यादा Long Time का नही बना है Only 53 second का है, जिसमे ज्यादा कुछ तो नही दिखाया गया है।
लेकिन teaser के द्वारा यह कहा जा सकता है की कहानी कोई नई तो नही ही हो सकती है और teaser के अंत में बताया गया है रूह बाबा return जिससे यह बात साफ होती है, की movie के main cast कार्तिक आर्यन अपने पुराने वाले ही Roll में ही रहेंगे। आप यह भी जान ले की यह Movie Comedy और Horror Story वाली होने वाली है।
Bhool Bhulaiyaa 3 Movie के Casts
अब हम Bhool Bhulaiyaa 3 के casts की बात करे तो भूल भुलैया season 2 के तरह ही इस बार भी हमे main roll में कार्तिक आर्यन ही देखने को मिलेंगे।
और दूसरी cast main roll के रूप में साराअली खान भी देखने को मिलेंगी। और अब other casts की बात करे तो उसमे Parth Siddhpura, Dimple, Elnaaz Norouzi, Naseeruddin Shan, Boman Irani, Rajpal Naurang and Maya Alagh आदि कई actor and actress है।
About Director and Producer
अगर हम Bhool Bhulaiyaa 3 के Director and Producer की बात करे तो इस movie के Director Anees Bazmee है जिन्होंने “प्यार तो होना ही था” जैसी सुपरहिट फिल्म दी है जो की 7.50 करोड़ में बनी और worldwide box office पर 36.53 करोड़ की कमाई की थी और इस movie को imbd पर 10 अंक में से 7 अंक की रेटिंग मिली थी
इसके बाद “Welcome” Movie दी जिसे बनाने में 48 करोड़ रुपए का खर्च हुआ और Worldwide box office पर 117.91 करोड़ की कमाई की और अंत में ये Movie भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई, फिर इसके बाद “Singh is King” movie को direct किए जिसमे अक्षय कुमार Main Roll में थे
जिसके बजट की बात करे तो कुल 50 करोड़ का है तथा ये movie Worldwide बॉक्स ऑफिस पर 122.70 करोड़ की कमाई की थी ऐसी ही एक और Movie “Ready” को बनाई जिसने Worldwide बॉक्स ऑफिस पर 61 करोड़ की लागत में 186.02 करोड़ की Collection की थी और ये Movie भी अंत में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं
इतनी सारी सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर movies देने के बाद इनकी Latest Movie भूल भुलैया का Season 2 है जिसने 75 करोड़ में बनकर Worldwide बॉक्स ऑफिस पर 266.88 करोड़ का Collection किया था और बॉक्स आफिस पर Blockbuster movie साबित हुई थी। और भूल भुलैया 3 को Bhushan Kumar और Krishan Kumar के द्वारा produce किया जा रहा है।
Budget and Release Date
और अब अंत में Bhool Bhulaiyaa 3 के बजट के बारे में जाने तो लगभग 100 करोड़ का है। भूल भुलैया के season 3 के release date के बारे में teaser के अंत में फिक्स डेट नहीं बताया गया है
लेकिन अब imbd के द्वारा इस movie को दिवाली के शुभ अवसर पर 12 November 2024 को release करने का announcement आ गया है। तथा इसकी Production Company T-Series है।
इसे भी पढ़ें:
- The Raja Saab: 2024 में ही लूँगी पहनकर पुंगी बजाने आ रहे हैं, Darling Prabhas का first look आया सामने
- Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda Marriage: दोनों कर रहें हैं शादी, जाने सारी सच्चाई
- Salaar और Dunki में किसने की ज्यादा कमाई आइये देखते है दोनों Movies की Total Collection का Comparison