साल 2024 smartphone लवर एवं चाहने वाले का शानदार साल होने वाला है क्योंकि एक से एकदमदार फीचर तगड़े कैमरा मॉडल के साथ 2024 के जनवरी माह में स्मार्टफोन आ रहे हैं और यह अफॉर्डेबल प्राइस में भी होंगे जिससे स्मार्टफोन लवर अपना मन पसंदीदा स्मार्टफोन अफोर्ड कर सके , तो आईए देखते है कौन-कौन स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं इस साल जनवरी के माह में।
Contents
Redmi Note 13 series
हम बात कर रहे हैं Redmi Note 13 Series की जो कि चीन में कुछ दिन पहले ही यानी आज से 2 महीना पहले
लांच हुआ था और यह कम्पनी भारत मे नए वर्ष के शुभ अवसर पर 4 जनवरी 2024 को बहुत ही शनदार लुक्स के
साथ लंच हो चुका है।
चीनी कंपनी Xiaomi के Sub Brand Redmi अपने सस्ते दाम और Affordable प्राइस पर High Quality का फोन को सेल के करने लिए हमेशा चर्चा में रहता है।
इस सीरीज में Redmi note 13 5G , Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro+ 5G शामिल रहेंगे।
Redmi note 13 Pro के बारे में
Redmi note 13 Pro डिजाइन
रेडमी नोट 13 प्रो यह फोन 3 रगो मे उपलब्ध है इस फोन का वजन लगभग 187 ग्राम है इसके डिस्प्ले मे Inbuilt finger print भी दिया है।
Redmi note 13 Pro कैमरा
इस फोन में ट्रिपल रेयर कैमरा है फर्स्ट मेन कैमरा 200+8+2 MP और इसके Front camera मे 16 MP Selfi camera दिया है ।
Redmi note 13 pro बैट्री
इसका बैटरी 5100mAh का लायन पॉलीमर बैटरी हैजो की 67W टर्बो चार्जर के साथ आता है कंपनी का दावा है किइसे 15 मिनट में आप फुल चार्ज कर सकेंगे।
Redmi note 13 Pro डिसप्ले
इसका डिस्प्ले 6.67 Amoled screen है screen to body ratio 94% है तथा रिफ्रेश रेट 120Hz है इस फोन का पिक ब्राइटनेस 1800nits है।
Redmi note 13 pro परफार्मेस
यह फोन स्नैपड्रेगन 7S gen 2 चिपसेट के साथ आता है यह फोन कुलिंग सिस्टम के साथ आता है इस फोन के तीन मेमोरी वेरिएंट है first 8+128 second 8+256 third 12+256
Price
इसके वेस वेरियन का प्राइज 23999 है।
OnePlus12 Series
चीनी कंपनी OnePlus अपने खास लुक एवं कैमरे मॉडल के लिए अपने यूजरो मे जाने वाला जिसका क्रेज वनप्लस यूजर में काफी है नए साल पर वनप्लस अपने यूजरों में एक नई सीरीज वनप्लस 12 को पेश करने जा रहा है यह हाल ही में 5 दिसंबर को चीन में लॉन्च हुआ 23 जनवरी को ग्लोबल मार्केट और भारत में फोन पेश करने की कंपनी का दावा है।
इस सीरीज में OnePlus 12, और OnePlus 12R शामिल रहेंगे।
OnePlus12 के बारे में
OnePlus12 डिजाइन
OnePlus 12 का डिजाइन OnePlus11 Series से camera मॉडल काफी बड़ा हैऔर स्मूथ एवं डिफरेंट पैटर्न वाली देखने को मिलता है इस फोन में ग्लास बैक औरमेटल फ्रेमका उपयोग किया गया हैजो देखने में आई कैचिंग लगता है इस फोन का thickness 9.9mm और weight 220g है।
OnePlus12 कैमरा
OnePlus12 का कैमरा OnePlus11 से काफी बेहतर है इसमें मुख्य कैमरा 50MP, f/1.6, 23mm(wide) [1.12μm multi-directional PDAF,iOS Sony LTY-808] का टेलीफोटो कैमरा 64MP, f/2.6, 70mm[PDAF, IOS 3X OPTICAL ZOOM 120X] एंव 48MP Sony imx581ultrawide camera दिया गया है जिसे आप lots of closeup shot ले सकते हैं क्योंकि कैमरा में oppo एल्गोरिथम का flexive series find X का उपयोग हुआ है।
OnePlus12 डिसप्ले
OnePlus12 मे 6.82 इंच LTOP AMOLED SCREEN है एंव Peak Brightness Level 4500 nits तक दिया गया है यह phone120Hz Refresh rate को support करता है OnePlus12 मे eye protection के लिए new technology का भी उपयोग हुआ है और 2160Hz PWM Dimming future भी दिया गया है।
OnePlus12 बैट्री
OnePlus12 में 5400mAh कि lithium polymer बैटरी मौजूद है इस स्मार्टफोन में 100W wire एंव 50W के wireless चार्जिग दिया गया हैआप जिस आप कुछ ही क्षणों में यह phone चार्ज कर पायेंगे।
OnePlus12 परफार्मेस
OnePlus12 मे snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट है। साथ ही मे LPDR 5x RAM storage 4f.s 4.0 दिया गया है इस smart phone मे 24Gb RAM/1TB storage है।