यह शादी गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन एक्टर कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह की होने वाली है
आरती सिंह अपने Boyfriend दीपक चौहान से शादी के बंधन में बंधने जा रही है
यह शादी 2024 के ही अप्रैल या मई के महीने में हो सकती है
आरती सिंह अपने करियर की शुरुआत 2007 में की जिसके बाद गृहस्थी, उतरन और देवो के देव महादेव और भी बहुत सारे टीवी सीरियल में काम कर चुकी है
इसके अलावा वारिस जैसे शो में और अपने भाई के कॉमेडी शो में भी बखूबी से अपना टैलेंट दिखाई है
यहां तक कि आरती सिंह 2019 में बिग बॉस 13 में भी एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया और चौथी रनर-अप बनी
Heeramandi: The Diamond Bazaar का आया First look