LSG New Mentor

गौतम गंभीर के मेंटरशिप छोड़ने के बाद ये दिग्गज बना लखनऊ सुपर जाइंट का नया Mentor

IPL 2024 के ऑक्शन से पहले ही गौतम गंभीर ने टीम को अलविदा कह दिया।

इसी वजह से लखनऊ सुपर जाइंट टीम अपना नया मेंटर के तालाश में थी।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार LSG के नए मेंटर Suresh Raina हो सकते हैं

इस टीम के कप्तान KL Rahul हैं, जो पिछले 2 सालों से टीम को लीड कर रहे हैं

पिछले दो सालों LSG का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, टीम दोनों ही सालों में टॉप 4 में क्वालीफाई की है।

ये 3 Players नहीं खेल पाएंगे IPL जानिए क्या है वजह