IND vs BAN

अंडर-19 विश्व कप में भारत मे पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया और ये खिलाडी ने बनाया रिकॉर्ड

बांग्लादेश टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसमें भारत का 31 रन में दो विकेट हो चुके थे

इसके बाद उदय सहारा 64 और आदर्श सिंह 76 की शानदार पारीयो के दम पर भारतीय टीम 7 विकेट खोकर 251 रन मारे

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मारूफ ने 8 ओवर में  1 मेडल ओवर और 43 रन खर्च कर का 5 विकेट अपने नाम कर लिए हैं

जवाब में बांग्लादेश की टीम 45 ओवर और 5 गेंद में 167 ही बना पाई

भारत के लिए सौम्य ने कमाल की गेंदबाजी की जिसमें 9.5 ओवर में उन्होंने 24 रन देखकर 4 विकेट और 1 मेडेन ओवर निकाला

भारत के तरफ से आदर्श ने 96 गेंदो का सामना किया और 76 रन मारा , उनके बल्ले से 6 चौके निकले  79.17 का स्ट्राइक रेट रहा

ये 3 Players नहीं खेल पाएंगे IPL जानिए क्या है वजह